बीएचईएल ने युवा इंजीनियरिंग स्नातक फ्रेशर्स से आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिसमें उन्हें बीएचईएल-इलेक्ट्रॉनिक्स डिवीज़न, बैंगलुरू के साथ अमूल्य अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलेगा. संबंधित विषयों में स्नातक डिग्री वाले उम्मीदवार 15 और 16 मई 2017 को बीएचईएल स्नातक एप्रेंटिस कार्यक्रम 2017 के लिए प्रत्यक्ष साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
अधिसूचना विवरण -
विज्ञापन सं - 2/2007
महत्वपूर्ण तिथियां -
प्रत्यक्ष साक्षात्कार की तिथि - 15 एवं 16 मई 2017
रिक्तियों का विवरण -
स्नातक एप्रेंटिस
•इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग - 20 पद
•इलैक्ट्रीकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग - 10 पद
•मैकेनिकल इंजीनियरिंग - 10 पद
•कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग - 10 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक/ तकनीकी योग्यता एवं अनुभव
स्नातक एप्रेंटिस - उम्मीदवार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वर्ष 2015/16/17 में संबंधित शाखा/विषय में इंजीनियरिंग में डिग्री (बीई/बी.टेक) उत्तीर्ण की होनी चाहिए.
आवेदन कैसे करें -
भारत हैवी इलैक्ट्रीकल्स लिमिटेड, इलेक्ट्रॉनिक्स डिवीज़न, मैसूर रोड, बैंगलुरू - 560026 पर 15.05.2017 और 16.05.2017 को प्रत्यक्ष साक्षात्कार में उपस्थित हों.
अन्य नौकरी अधिसूचनाएं:
सातवाँ वेतन आयोग: सैन्यकर्मियों को मई माह से मिलेगा एरियर के साथ बढ़ा वेतन
रक्षा मंत्रालय में ट्रेड्स मेट, एलडीसी सहित अन्य 152 पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड 200+ सफाईवाला, माली, प्यून एवं अन्य पदों पर करेगा भर्ती, जल्द करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation