बिहार पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2021 नोटिफिकेशन: 10वीं पास युवाओं के लिए बिहार पोस्टल सर्किल में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. बिहार पोस्टल सर्कल, इंडिया पोस्ट ने ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक के रूप में ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. 10वीं उत्तीर्ण उम्मीदवार बिहार डाक सर्कल भर्ती 2021 के लिए 27 अप्रैल 2021 से आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. इंडिया पोस्ट यानी appost.in पर बिहार जीडीएस के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई 2021 है.
बिहार पोस्टल सर्कल जीडीएस महत्वपूर्ण तिथियाँ:
1. रजिस्ट्रेशन एवं शुल्क भुगतान की प्रारंभिक तिथि - 27 अप्रैल 2021
2. रजिस्ट्रेशन एवं शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 26 मई 2021
बिहार पोस्टल सर्कल जीडीएस रिक्ति विवरण:
GDS (ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) और डाक सेवक) - 1940 पद
1. अनारक्षित - 903
2.ईडब्ल्यूएस - 146
3.ओबीसी - 510
4. पीडब्ल्यूडी-ए - 12
5. पीडब्ल्यूडी-बी - 5
6. पीडब्ल्यूडी-सी - 23
7. पीडब्ल्यूडी-डीई - 2
8.SC - 294
9.एसटी - 45
बिहार जीडीएस वेतन:
टीआरसीए स्लैब में 4 घंटे / स्तर 1 के लिए न्यूनतम टीआरसीए
1. बीपीएम - 12,000 / - रु.
2.ABPM / डाक सेवक - रु. 10,000 / -
टीआरसीए स्लैब में 5 घंटे / स्तर 2 के लिए न्यूनतम टीआरसीए
1. बीपीएम - रु..14,500 / -
2.ABPM / डाक सेवक - रु. 12,000 / -
बिहार जीडीएस पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता:
1. सरकार द्वारा मान्यता प्रप्त बोर्ड से 10वीं स्तर के सेकेंडरी स्कूल परीक्षा मैथमेटिक्स, लोकल लैंग्वेज एवं इंग्लिश में पासिंग मार्क्स के साथ उत्तीर्ण किया होना चाहिए.
2. स्थानीय भाषा का अनिवार्य ज्ञान होना चाहिए.
3. उम्मीदवार ने कम से कम 10वीं स्तर तक स्थानीय भाषा की पढ़ाई की हो.
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
बिहार जीडीएस आयु सीमा:
18 से 40 वर्ष (सरकार के अनुसार आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट। ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए कोई आयु छूट नहीं)
बिहार जीडीएस चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन प्रस्तुत आवेदनों के आधार पर नियमों के अनुसार स्वत: उत्पन्न मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा.
बिहार पोस्टल सर्कल जीडीएस भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
पात्र और इच्छुक उम्मीदवारों को 26 मई 2021 तक या इससे पहले https://indiapost.gov.in या https://appost.in/gdsonline पोर्टल परपंजीकरण कर आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation