Bihar Sakshamta Pariksha seat allotment Link 2024: बिहार सक्षमता परीक्षा 1 सीट आवंटन के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इस प्रक्रिया के जरिये उम्मीदवार अंतिम चरण यानी सीट आवंटन के लिए आवेदन कर सकते हैं. बिहार सक्षमता परीक्षा 1 में 1 लाख 87 हजार उम्मीदवार सफल हुए हैं इन शिक्षकों को अब नियोजित शिक्षक से सरकारी शिक्षक का दर्जा मिल जायेगा. 1 अगस्त को पुस्तकालयाध्यक्षों और 11-12 वीं के शिक्षकों की काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो रही है। काउंसिलिंग में उपस्थित होने के लिए उम्मीदवारों के मोबाइल पर शिक्षा विभाग के द्वारा एक मैसेज भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को अपने आवंटित जिलों में उपस्थित होना होगा.
Bihar Sakshamta Pariksha seat allotment Link
उम्मीदवार ऊपर दिए गए लिंक से या sakshamta-counselling.thecodebucket.com/know-your-status पर जा कर अपना सीट अलॉटमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को कहा गया है कि उन्हें निर्धारित समय से 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। उम्मीदवारों को अपने सभी डाक्यूमेंट्स को ले जाना होगा और वहां उसकी जाँच की जायेगी। ये जाँच बायो मेट्रिक आधार पर की जायेगी. सीट आवन्टन के लिए जिलों मे डीआरसीसी केंद्रों पर 5 काउंटर बनाये गये हैं। काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को स्कूलों में तैनात कर दिया जाएगा.
विश्वविद्यालयों से नहीं मिले मूल प्रमाण पत्र, उम्मीदवारों को हो रही है समस्या
विभिन्न विश्व विद्यालयों द्वारा उम्मीदवारों को मूल प्रमाण पत्र नहीं दिए गए हैं जिसके कारण उन्हें काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने में समस्या का सामना करना पद रहा है। जिसको लेकर उम्मीदवार अतिरिक्त समय की मांग कर रहें हैं.
कैसे होगी काउंसलिंग की प्रक्रिया
बिहार सक्षमता परीक्षा के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आज 342 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होनी है. इसके लिए काउंसलिंग सेंटर के गेट पर ही हेल्प काउंटर बनाये गए हैं. उम्मीदवार यहाँ से किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकते हैं. इसके बाद अगले काउंटर पर उम्मीदवारों को अपनी ऑनलाइन अटेंडेंस लगानी होगी. इसके बाद उम्मीदवारों को अपने आधार कार्ड और बायोमैट्रिक का सत्यापन करवाना होगा . जिसके बाद उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज सत्यापन करवाने होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation