बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने श्रम विभाग के अंतर्गत फैक्ट्री इंस्पेक्टर और बॉयलर इंस्पेक्टर के रिक्त 08 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इन पदों के लिए 18 मई 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
विज्ञापन संख्या:
फैक्ट्री इंस्पेक्टर: 01/2018
बॉयलर इंस्पेक्टर: 02/2018
महत्वपूर्ण तिथियां:
रजिस्ट्रेशन की तिथि: 28 अप्रैल 2018 से 15 मई 2018 तक
ऑनलाइन माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि: 15 मई 2018 तक
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 18 मई 2018
आयोग कार्यालय में स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट से आवेदन की हार्ड कॉपी को भेजने की अंतिम तिथि: 25 मई 2018 (05.00 बजे) तक
रिक्ति विवरण:
फैक्ट्री इंस्पेक्टर-06 पद
बॉईलर इंस्पेक्टर-02 पद
शैक्षिक योग्यता:
फैक्ट्री इंस्पेक्टर: किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग और टेक्नोलोजी या मेडिसिन की किसी शाखा में ग्रेजुएट होना चाहिए या समकक्ष योग्यता होना चाहिए तथा सम्बंधित विभाग में कार्य का 2 सालों का अनुभव होना चाहिए.
बॉयलर इंस्पेक्टर: उम्मीदवार को सम्बंधित ट्रेड में मान्यताप्राप्त संस्थान से आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ पर्याप्त अनुभव होना चाहिए. पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
उम्र सीमा: 01 अगस्त 2018 को अधिकतम उम्र सीमा,
जेनरल पुरुष के लिए 37 वर्ष,
पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) एवं अनारक्षित वर्ग(महिला)-40 वर्ष तथा
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति((पुरुष एवं महिला))-42 वर्ष,
इसके साथ ही अलग-अलग वर्गों से सम्बंधित उम्र में छूट के लिए अधिसूचना को देखें.
आवेदन कैसे करें: आयोग के अधिकारिक वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in/ के माध्यम से 18 मई 2018 तक ऑनलाइन आवेदन भरकर उसके हार्ड कॉपी को आवश्यक दस्तावेजों और परीक्षा शुल्क के साथ 25 मई 2018 (05.00 बजे) तक इस पत्ते पर भेजें-विशेष सचिव-सह-परीक्षा नियंत्रक, बिहार लोक सेवा आयोग, 15 जवाहर लाल नेहरु मार्ग,बेली रोड, पटना-800001.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation