बिहार बोर्ड 10वीं परिणाम (BSEB Result) 2022 जारी, 79.88 प्रतिशत छात्र हुए सफल, डायरेक्ट लिंक से परिणाम चेक करें

Mar 31, 2022, 16:50 IST

देश के लाखों छात्रों के इंतज़ार की घड़ी ख़त्म! इस बार बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 79.88 प्रतिशत छात्र सफल घोषित किये गये हैं. 

BSEB Bihar Board 10th Result 2022
BSEB Bihar Board 10th Result 2022

BSEB Bihar Board 10th Result 2022: देश के लाखों छात्रों के इंतज़ार की घड़ी ख़त्म! आखिरकार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने आज ही 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस बार बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 79.88 प्रतिशत छात्र सफल घोषित किये गये हैं. इस वर्ष बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा परिणाम के टॉप में कुल 8 छात्रों ने अपना जगह बनाया है.  उल्लेखनीय है कि इस बार BSEB द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में राज्य भर के कुल 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी होने के इंतज़ार 16 लाख छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी कर रहे थे.

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में कितने छात्र सफल हुए:

बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा में कुल 11 लाख छात्रों ने सफलता प्राप्त की है. जो प्रतिशत के हिसाब से परीक्षा में शामिल कुल छात्रों का 79.88% हैं.

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में टॉप 3 में स्थान किसने बनाया:

इस बार की 10वीं बोर्ड परीक्षा में दाउदनगर की रमायनी रॉय ने टॉप किया है. औरंगाबाद की रमायनी पटेल हाईस्कूल की छात्रा हैं. उन्होंने 500 में 487 अंक (97.4 प्रतिशत) अंक हासिल किए. वहीँ नवादा की सानिया और मधुबनी के विवेक कुमार दूसरे स्थान पर रहे. इन दोनों ने 486 मार्क्स प्राप्त किये हैं. इसके बाद  औरंगाबाद की प्रज्ञा कुमारी का नाम आता है. प्रज्ञा ने 485 अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किये हैं.

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा मुख्य हाईलाइट्स:

  • बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में छात्रों की कुल संख्या: 16, 11, 099
  • लड़कों की कुल संख्या: 8,20,179
  • लड़कियों की कुल संख्या: 7,90,920
  • उत्तीर्ण छात्रों की कुल संख्या: 112,86,971
  • कुल पास प्रतिशत: 79.88%
  • उत्तीर्ण लड़कियों की कुल संख्या: 6,08,868

कहाँ देख सकते हैं बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के परिणाम:

बिहार बोर्ड (Bihar School Examination Board) द्वारा परिणाम अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है हमनें छात्रों की सुविधा के लिए बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा के परिणाम चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी नीचे दिया है. आप लिंक पर क्लिक कर नीचे बताये चरणों को फ़ॉलो क्र अपना परिणाम देख सकते हैं.

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम चेक करने के दौरान रहें सावधान, करें ना भूलकर भी ये गलती:

गूगल पर रिजल्ट सर्च करने की दौरान बहुत से फर्जी वेबसाइट के लिंक भी आ जाते हैं. इसलिए सबसे पहले आपको ये सावधानी रखनी है कि आप जिस लिंक पर क्लिक कर रहे हैं, वो कोई साइबर अपराधी का बिछाया जाल ना हो. आपको इससे बचने के लिए ये जानना आवश्यक है कि 10th बोर्ड के परिणाम देखने के लिए आपके पास केवल 2 चीजें रहनी चाहिए. एक आपका रोल नंबर और दूसरा आपका रोल कोड. किसी भी अन्य प्रकार की जानकारी आपको किसी भी लिंक पर फिल नहीं करनी है. किसी अन्य प्रकार की जानकारी मांगें जाने पर आप सावधान रहें, हो सकता है आपकी जानकारी का दुरूपयोग किया किया जाए.  इसलिए सबसे पहले जरुरी है किसी विश्वस्त वेबसाइट के लिंक पर ही क्लिक करें. 

10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम देखने के दौरान अगर सर्वर डाउन हो जाए तो क्या करें:

इस आर्टिकल में हम उनका उल्लेख कर रहे हैं. कभी-कभी परिणाम जारी होने के तुरंत बाद ही बहुत संख्या में छात्रों के वेबसाइट पर एक ही बार में विजिट करने के कारण सर्वर डाउन होने की समस्या आजाती है, अगर ऐसा हो तो आपको बार-बार साईट पर विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है.  वैसे हमारी कोशिश रहेगी कि रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड होते ही आप तक रिजल्ट उपलब्ध काराएं. उल्लेखनीय है कि इस बार BSEB द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में राज्य भर के कुल 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी होने  का इंतज़ार 16 लाख छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी कर रहे हैं.

क्यों सबको 10वीं बिहार बोर्ड परीक्षा के परिणाम का बेसब्री से इंतज़ार रहता है:

किसी छात्र के पुरे करियर में बोर्ड परीक्षा के परिणाम का महत्त्व अहम् होता है. 10 बोर्ड परीक्षा के परिणाम ही ये तय करते हैं कि आपने जिस स्ट्रीम में आगे की पढ़ाई करने की सोच रखी है, अगर उस स्ट्रीम में नामांकन लायक आपके अंक आये हैं, तो आपके करियर के आगे का सफ़र आसान हो जाता है. इसी कारण इस परीक्षा परिणाम (BSEB Bihar Board 10th Result 2022) का छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों को भी बेसब्री से इंतज़ार होता है.

BSEB Board 10th रिजल्ट 2022 मेरिट लिस्ट: 

BSEB द्वारा जल्द ही 10वीं बोर्ड परीक्षा का मेरिट लिस्ट भी जारी किया जाएगा. बिहार बोर्ड 10 वीं का परिणाम 2022 राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया जाएगा.  जारी होने के तुरंत बाद, बिहार बोर्ड 10 वीं का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. आपको इस आर्टिकल में मेरिट लिस्ट भी हमारे द्वारा उपलब्ध काराया जाएगा. 

BSEB Board 10th result 2022 पासिंग परसेंटेज:

इस बार की बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा के रिजल्ट  में सम्भावना है कि पास प्रतिशत 81 फीसदी को पार कर जाए. अगर ऐसा होता है, तो यह बोर्ड द्वारा अभी तक दर्ज किए गए उच्चतम उत्तीर्ण प्रतिशतों में से एक होगा. जबकि ग्रेस मार्क्स सहित कई छूट हैं, बिहार बोर्ड द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार, छात्रों को अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान के प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन पास करना होता है. इनमें फेल होने वालों को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी.

बोर्ड 10th रिजल्ट 2022 का क्या है वर्तमान स्टेटस:

बिहार बोर्ड (Bihar School Examination Board) द्वारा परिणाम अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है .

उल्लेखनीय है कि इस बार BSEB द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में राज्य भर के कुल 16 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी होने के इंतज़ार 16 लाख छात्रों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी कर रहे हैं.

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा टॉपर्स लिस्ट 2022

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा टॉपर्स के लिस्ट जारी कर दिए गये हैं. इस बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा टॉपर्स लिस्ट में वैसे उम्मीदवारों का नाम रखा गया है, जिन्होनें बिहार बोर्ड की 10वीं बोर्ड परीक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त किये हैं. आइये देखते हैं बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा टॉपर्स लिस्ट 2022:

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा टॉपर्स लिस्ट 2022

रैंक

टॉप करने वाले छात्र का नाम

 अंक

Rank 1

रामायणी रॉय

 487 अंक

Rank 2

 सानिया कुमारी

 486 अंक

Rank 2

 विवेक कुमार ठाकुर

 486 अंक

Rank 3

 प्रयागा कुमारी

 485 अंक

Rank 4

 निर्जला कुमारी

 484 अंक

Rank 5

 अनुराग कुमार

 483 अंक

Rank 5

 सुसान कुमार

 483 अंक

Rank 5

 निखिल कुमार 

 483 अंक

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में 6ठी से 10वीं स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों की सूची:

बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2022
6ठी से 10वीं स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों की सूची

छात्र का नाम

जेंडर

स्कूल का नाम

कुल प्राप्त अंक

मेरिट

मुस्कान खातून

महिला

निर्मला शिक्षा भवन एच / एस शाहपुर पति, भोजपुर

482

6

प्रिया राजी

महिला

सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई

482

6

अंशु कुमारी

महिला

हाई स्कूल पुनामा प्रताप नगर, भागलपुर

482

6

सत्यम कुमारी

पुरुष

आर रमाग्या हाई स्कूल चैता, समस्तीपुर

482

6

प्रियांशु कुमारी

पुरुष

उत्क्रमित एम एस रसलपुर, सराय रंजन, समस्तीपुर

482

6

रिंकी कुमारी

महिला

यूनिवर्सल 10 + 2 पब्लिक स्कूल बिहिया भोजपुर

482

6

एमडी मासूम राजा

पुरुष

उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, कटासारी शिवहर

482

6

जैकी कुमारी

पुरुष

हाई स्कूल फतुहा पटना

482

6

शंभू कुमारी

पुरुष

अनुग्रह इंटर स्कूल औरंगाबाद

481

7

शिवम ब्रजराज

पुरुष

हाई स्कूल नूर सराय, नालंदा

481

7

मोहम्मद हारिस एराजी

पुरुष

टाउन हाई स्कूल मुंगेर

481

7

रोहित कुमारी

पुरुष

एस आर के जे हाई स्कूल कुशहर, शिवहर

480

8

सत्यम सारथी

पुरुष

सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई

480

8

श्वेता भारती

महिला

एन के हाई स्कूल झंडापुर, भागलपुर

480

8

रणधीर कुमारी

पुरुष

एस बी एस हाई स्कूल इस्माइल पुर गया

480

8

अविनाश कुमारी

पुरुष

जे पी एन हाई स्कूल नरहण, समस्तीपुर

480

8

त्रिपाठी राज

महिला

प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल गोह, औरंगाबाद

479

9

सावन कुमार सिन्हा

पुरुष

उच्च विद्यालय तुलसी, किशनगंज

479

9

सोनाली कुमारी

महिला

घनश्याम बालिका एच/एस खगौल, पटना

479

9

राजीव कुमार:

पुरुष

सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई

479

9

सौरभ कुमारी

पुरुष

उच्च विद्यालय नंदनामा लखीसराय

479

9

निशांत राजी

पुरुष

टाउन हाई स्कूल मुंगेर

479

9

अतुल कुमार सिंह

पुरुष

उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय दहर, अधौरा, कैमूरी

479

9

मुस्कान कुमारी

महिला

गर्ल्स हाई स्कूल लॉन्ड, नवादा

478

10

रंजय कुमारी

पुरुष

उत्क्रमित हाई स्कूल, कबर कोच, गया

478

10

आयुष कुमारी

पुरुष

सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई

478

10

ऋषिकांत कुमारी

पुरुष

सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई

478

10

त्रिवेणी नारायण प्रिय:

पुरुष

उत्क्रमित एम एस गांगुली डेहरी, रोहतासी

478

10

चंदन कुमारी

पुरुष

जग्गू लाल मेहता एच / एस कुजापी गया

478

10

परमानंद यादव

पुरुष

उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल इनरावरण, कटोरिया, बांका

478

10

एमडी सैफ अली

पुरुष

ए एन स्मार्ट हाई स्कूल सिरसा, गोपालगंज

478

10

प्रियांशु कुमारी

महिला

प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल शिवहर

478

10

सचिन कुमारी

पुरुष

आर लाल चानन एच / एस लखोचक, लखीसराय

478

10

खुशी कुमारी

महिला

एस गर्ल्स एच एस महादेवा बरियारपुर, मुंगेर

478

10

विपिन कुमार

पुरुष

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, नामापुर, कल्याणपुर, सैम

478

10

आनंद कुमारी

पुरुष

हाई स्कूल तरार भागलपुर

478

10

हिमांशु शेखर

पुरुष

आर एन हाई स्कूल केहुनिया, पश्चिम चंपारण

478

10

गोपाल कुमारी

पुरुष

जी एस हाई स्कूल स्कर्बजार, सहरसा

478

10

ज्योति कुमारी 

महिला

हाई स्कूल बनार, नालंदा 

478

10

 

10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम देखने के लिए वेबसाइट के लिस्ट:

  • biharboardonline.bihar.gov.in
  • secondary.biharboardonline.com
  • results.biharboardonline.com

बोर्ड 10th रिजल्ट 2022 कैसे देखें?

  • इसके सबसे पहले आपको बिहार बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • होम पेज पर जारी किये गये परिणाम के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपने क्रेडेंशियल जैसे कि रोल नंबर, नाम और जन्म-तिथि दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद चेक रिजल्ट बटन पर क्लिक कर अपना परिणाम देख सकते हैं.
  • आप भविष्य के संदर्भ के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट ले सकते हैं.

आपको परिणाम जारी होने से पहले किन दो चीजें रखनें चाहिए तैयार:

बिहार बोर्ड द्वारा रिजल्ट देखने के लिए आपके पास रोल नंबर और रोल कोड होना आवश्यक है. क्यूंकि इसके बिना आप अपना परिणाम नहीं जान सकते हैं. इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह है कि वे अपने पास अपना रोल नंबर और रोल कोड रखें, ताकि बिना विलम्ब किये आप अपना परिणाम देख पाएं.

BSEB मैट्रिक परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद आप टॉपर्स की लिस्ट भी देख पाएंगे. आइये एक नजर डालते है पिछले वर्ष की बोर्ड परीक्षा में कौन रहे टॉपर्स.

बिहार बोर्ड परीक्षा 2021 के परिणाम पर एक नजर:

पिछले वर्ष बिहार बोर्ड के मैट्रिक रिजल्ट में जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय का जलवा रहा था. पिछले वर्ष यानी 2021 की मैट्रिक परीक्षा के टॉप 10 की सूची में इस विद्यालय के 13 छात्र शामिल थे. सिमुलतला की पूजा कुमारी और शुभदर्शिनी संयुक्त रूप से टॉपर्स की सूची में अपना स्थान बनाया था. इस विद्यालय के छात्रों के इसी कारनामे के कारण इस बिहार के इस स्कूल को टॉपर्स की फैक्ट्री के रूप में जाना जाता है. इस बार भी यहाँ के सबकी नजर सिमुलतला आवासीय विद्यालय पर रहेगा.

 

Prashant Kumar is a content writer with 5+ years of experience in education and career domains. He has qualified UGC NET in History and was previously a faculty for IAS/PCS prep. He has earlier worked with Doordarshan & HT Media. At jagranjosh.com, Prashant creates real-time content for Govt Job Notifications and can be reached at prashant.kumar@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News