कैनरा बैंक की गृह-वित्तपोषण शाखा कैनफिन होम्स ने सहायक महाप्रबंधक –सूचना प्रौद्योगिकी (AGM (IT)) और प्रबंधक (नेट्वर्किंग) और प्रबंधक –सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 22 सितंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि :22 सितंबर 2017(सायं 5 बजे).
पदों का विवरण :
•सहायक महाप्रबंधक – सूचना प्रौद्योगिकी (AGM (IT))
•प्रबंधक – नेट्वर्किंग
•प्रबंधक – सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
सहायक महाप्रबंधक – सूचना प्रौद्योगिकी (AGM (IT)) : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ कंप्यूटर साइंस / कंप्यूटर टेक्नोलॉजी/इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीई/बीटेक या एमसीए (मास्टर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) और संबंधित क्षेत्र में 10 वर्ष का अनुभव.
प्रबंधक – नेट्वर्किंग : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से टेलीकम्यूनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60% अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ बीई/बीटेक या एमसीए और नेट्वर्किंग स्विचिंग एंड राउटिंग सर्टिफिकेशन में वैध सीसीएनपी/सीसीएनए सर्टिफिकेशन. बीएफएसआई/सरकारी/प्रतिष्ठित निजी संगठनों में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव.
प्रबंधक – सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर : किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से टेलीकम्यूनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60% अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ बीई/बीटेक या एमसीए और नेट्वर्किंग स्विचिंग एंड राउटिंग सर्टिफिकेशन में वैध सीसीएनपी/सीसीएनए सर्टिफिकेशन. बीएफएसआई/सरकारी/प्रतिष्ठित निजी संगठनों में न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव.
आवेदन कैसे करें :
ऑनलाइन आवेदन-पत्र 22 सितंबर 2017 को सायं 5 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे.
विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation