CBSE Class 12 Hindi (Core) 2017 Board exam’s Marking Scheme (All India region) is available here for download in PDF format. This Marking Scheme was used for the evaluation of Class 12 Hindi (Core) 2017 board exam’s answer booklets. CBSE Class 12 Hindi (Core) board exam 2017 was held on 22nd April, 2017.
This Marking Scheme is provided with key points. During the evaluation of CBSE Class 12 Hindi (Core) 2017 board exam’s answer booklets, the answers with all key points (as given in marking scheme) were awarded maximum marks.
CBSE Class 12 Hindi (Core) 2017 board exam Marking Scheme also contains key answers (or value points) with mark wise break up. This gives a better idea about the division of marks inside a question. With this Marking Scheme, one can easily understand about the requirement of a perfect answer.
Students can download CBSE Class 12 Hindi (Core) Marking Scheme (All India): 2017 in PDF format from the download link given at the end of this article. CBSE Class 12 Hindi (Core) 2017 board exam question paper (All India) is also available for reference.
CBSE Class 12 Hindi Core Syllabus 2017 - 2018
Some content from the Marking Scheme is given below
सामान्य निर्देश - मूल्यांकन करते समय कृपया निम्नलिखित निर्देशों के प्रति सावधानी बरतिए
1. अंक-योजना का उद्देश्य मूल्यांकन को अधिकाधिक वस्तुनिष्ठ बनाना है । अंक योजना में दिए गए उत्तर बिंदु अंतिम नहीं हैं। ये सुझावात्मक एवं सांकेतिक है। यदि परीक्षार्थी ने इनसे भिन्न कितु उपयुक्त उत्तर दिए हैं, तो उसे उपयुक्त अंक दिए जाएँ।
2. मूल्यांकन कार्य अपनी निजी व्याख्या के अनुसार न करके, अंक योजना में निर्दिष्ट निर्देशानुसार ही किया जाए।
3. प्रश्न के उपभागों के उत्तरों पर दाई ओर अंक दिए जाएँ, बाद में उपभागों के इन अंकों का योग बाई ओर के हाशिये में लिखकर उसे गोलाकृत कर दिया जाए।
4. यदि प्रश्न का कोई उपभाग नहीं है तो उस पर बाई ओर ही अंक दिए जाएँ।
5. यदि परीक्षार्थी ने किसी अतिरिक्त प्रश्न का उत्तर भी लिख दिया है तो अपेक्षाकृत अच्छे उत्तर पर अंक देकर दूसरे अतिरिक्त उत्तर को काट दिया जाए।
6. संक्षिप्त, परंतु उपयुक्त विवेचन के साथ, प्रस्तुत किया गया बिंदुवत उत्तर विस्तृत विवेचन की अपेक्षा अच्छा माना जाएगा। ऐसे उत्तरों को उचित महत्व देने की अपेक्षा है।
7. बार-बार की गई एक ही प्रकार की अशुद्ध वर्तनी पर अंक न काटे जाएँ।
8. मूल्यांकन में संपूर्ण अंक पैमाने - 0 से 100 - का प्रयोग अभीष्ट है, अर्थात् परीक्षार्थी ने यदि सभी अपेक्षित उत्तर बिंदुओं का उल्लेख किया है तो उसे पूरे 100 अंक दिए जाने चाहिए।
A snapshot from the Marking Scheme is given below:
Download CBSE Class 12 Hindi (Core) Question Paper - All India: 2017 in PDF format
Download CBSE Class 12 Hindi (Core) Marking Scheme - All India: 2017 in PDF format
Comments
All Comments (0)
Join the conversation