भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंट का पेशा: योग्यता, एग्जाम, कोर्स, इंस्टीट्यूट्स और सैलरी
अगर आप भारत में एक चार्टर्ड एकाउंटेंट बनना चाहते हैं तो चार्टर्ड अकाउंटेंसी करने के लिए भारत में योग्यता मानदंड, कोर्स, एग्जाम, सैलरी पैकेज और टॉप इंस्टीट्यूशन्स के बारे में जानने के लिए यह आर्टिकल जरुर पढ़ें.

पूरे विश्व में चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) का पेशा चुनौतीपूर्ण होने के साथ ही काफी महत्वपूर्ण भी है. ऐसे स्टूडेंट्स जो नंबर्स और अकाउंटिंग में कम्फर्टेबल और एक्सपर्ट होने के साथ-साथ फाइनेंशल एनालिसिस में कुशल हैं, वे CA के पेशे में यकीनन कामयाबी हासिल कर सकते हैं. इस समय भारत में तकरीबन 3 लाख चार्टर्ड अकाउंटेंट्स हैं जिनमें से एवरेज 1.5 लाख चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फुल-टाइम प्रैक्टिस कर रहे हैं. देश-विदेश में चार्टर्ड अकाउंटेंट का पेशा हमारे सभी बिजनेस और कमर्शियल ट्रांजेक्टशंस का एक महत्वपूर्ण और आतंरिक हिस्सा होता है चाहे वह कॉर्पोरेट लीडरशिप को महत्वपूर्ण निर्णय लेने में मदद करना हो या नौकरीपेशा लोगों द्वारा केवल अपनी आईटी रिटर्न्स भरने का काम हो, हरेक व्यक्ति को किसी CA की मदद चाहिए. आसान शब्दों में, चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनेंशल प्लानिंग, ऑडिटिंग, टैक्सेशन और इन्वेस्टमेंट और शेयर कैपिटल के लिए स्ट्रेटेजिक प्लानिंग से संबद्ध फाइनेंशल और एकाउंटिंग से संबद्ध मामलों की देखभाल करता है.
भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंट का पेशा: एलिजिबिलिटी और कोर्स
भारत में किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से कॉमर्स विषय में कम से कम 50% मार्क्स के साथ अपनी 12वीं क्लास का एग्जाम पास करके स्टूडेंट्स चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं जिसे पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स दी इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (ICAI) के पास अपना नाम रजिस्टर करवा कर चार्टर्ड अकाउंटेंट का शानदार पेशा शुरू कर सकते हैं. दरअसल, हमारे देश में चार्टर्ड एकाउंटेंसी कोर्स कॉमर्स स्टूडेंट्स के बीच सबसे ज्यादा पसंदीदा करियर ऑप्शन है. अगर स्टूडेंट्स अपनी पहली अटेम्प्ट में ही संबद्ध स्टेज क्लियर कर लें तो CA कोर्स के लिए फाउंडेशन कोर्स से लेकर आर्टिकलशिप और ट्रेनिंग पूरी करने तक आमतौर पर 5 साल का समय लगता है.
भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स करवाने वाले प्रमुख इंस्टीट्यूट्स
हमारे देश में सीए कोर्स करने के लिए कुछ प्रमुख इंस्टीट्यूट्स की एक लिस्ट नीचे दी जा रही है:
- एकेडेमी ऑफ़ कॉमर्स, नई दिल्ली
- विद्या सागर करियर इंस्टीट्यूट लि., जयपुर
- पर्ल सीए कॉलेज, कोच्ची, केरल
- चाणक्य एकेडेमी फॉर मैनेजमेंट एंड प्रोफेशनल स्टडीज, हैदराबाद
- जेके शाह क्लासेज, मुंबई
- एटी एकेडेमी, मुंबई, महाराष्ट्र
- अग्रवाल क्लासेज, पुणे, महाराष्ट्र
- येशस एकेडमी, बैंगलोर
- ड्रीम एजुकेशन प्वाइंट, आगरा, उत्तर प्रदेश
- लोयोला कॉलेज, चेन्नई, तमिलनाडु
भारत में फाइनेंशियल मैनेजमेंट की फील्ड में हैं ये खास करियर विकल्प
भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंट के पेशे के लिए प्रमुख स्टेपिंग स्टोन्स
यहां हम कुछ ऐसे पॉइंट्स या स्टेपिंग स्टोन्स की चर्चा कर रहे हैं, जिनको सफलतापूर्वक पास करना भारत में एक कामयाब चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रोफेशनल बनने के लिए बहुत जरुरी है:
- जो स्टूडेंट्स/ कैंडिडेट्स CA का पेशा ज्वाइन करना चाहते हैं, वे इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (ICAI) के कॉमन प्रोफिशियेंसी टेस्ट (CPT) के लिए अपने नाम रजिस्टर करवा कर यह एग्जाम दे सकते हैं. CPT टेस्ट में 4 विषय शामिल होते हैं जैसेकि, एकाउंटिंग, जनरल इकोनॉमिक्स, मर्केंटाइल लॉज़ और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड.
- इसके बाद, स्टूडेंट्स को IPCC – इंटीग्रेटेड प्रोफेशनल कॉम्पीटेंस कोर्स में शामिल होकर यह कोर्स पास करना है. स्टूडेंट्स अपनी 12 वीं क्लास पास करने के बाद IPCC कोर्स कर सकते हैं. IPCC को 2 ग्रुप्स में बांटा गया है और ग्रुप 1 में 4 पेपर्स तथा ग्रुप 2 में 3 पेपर्स शामिल हैं.
- स्टूडेंट्स को ITT – (इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग) और ओरिएंटेशन कोर्स पास करना होता है. इस कोर्स में कम्युनिकेशन स्किल्स, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, बिजनेस एनवायरनमेंट, ऑफिस प्रोसीजर, कमर्शियल आस्पेक्ट्स की जनरल नॉलेज जैसे टॉपिक्स शामिल होते हैं.
- स्टूडेंट को किसी रजिस्टर्ड CA के पास 3 साल के लिए एक आर्टिकल्ड असिस्टेंट के तौर पर अपना नाम रजिस्टर करना होता है. भारत में स्टूडेंट्स आर्टिकलशिप IPCC का ग्रुप 1 या दोनों ग्रुप्स के एग्जाम्स पास करने के बाद कर सकते हैं.
- आर्टिकलशिप पीरियड पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स CA कोर्स के फाइनल एग्जाम्स दे सकते हैं. यह चार्टर्ड अकाउंटेंट के पेशे के लिए आखिरी पड़ाव है. CA फाइनल एग्जाम में कुल 8 पेपर्स शामिल होते हैं.
- फिर, स्टूडेंट्स को जनरल मैनेजमेंट और कम्युनिकेशन स्किल्स (GMCS) में 15 दिन का कोर्स पास करना पड़ता है.
- आखिर में, स्टूडेंट ICAI के एक मेम्बर के तौर पर अपना नाम एनरोल करके चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA ) के तौर पर अपना पेशा शुरू कर सकते हैं.
इंडियन फाइनेंस इंडस्ट्री में सफल करियर के लिए कर लें ये विशेष कोर्सेज
भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए करियर ऑप्शन्स और जॉब प्रोवाइडर्स
हमारे देश में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए निम्नलिखित फर्मों/ दफ्तरों में ये खास करियर ऑप्शन्स/ जॉब प्रोफाइल्स उपलब्ध हैं:
ये हैं प्रमुख जॉब प्रोवाइडर्स
- फाइनेंशल इंस्टीट्यूशन्स
- मैन्युफैक्चरिंग फर्म्स
- बड़े ब्रांड और कॉर्पोरेट हाउसेस
- कंसल्टेंसी फर्म्स
- बैंकिंग सेक्टर
- चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फर्म्स
- सरकारी/ गैर-सरकारी संगठन
- केपीओ और बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट कंपनियां
- इन्वेस्टमेंट बैंकिंग
- इंश्योरेंस सेक्टर
- विशेष – इंडिपेंडेंट प्रोफेशनल प्रैक्टिस
भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स निम्नलिखित पेशेवरों के साथ अपनी प्रैक्टिस कर सकते हैं:
- चार्टर्ड अकाउंटेंट्स
- कॉस्ट अकाउंटेंट्स
- एक्चुअरी प्रोफेशनल्स
- आर्किटेक्ट प्रोफेशनल्स
- कंपनी सेक्रेटरी
- एडवोकेट्स – भारत की बार काउंसिल के मुताबिक परिभाषित
- इंजीनियर (चार्टर्ड)
- जीएसटी/ कस्टम कंसल्टेंट्स
- ऑडिटर्स (फॉरेंसिक/ कोऑपरेटिव/ इंटरनल/ स्टेट्यूटरी)
- इंटरनल टैक्सेशन एक्सपर्ट्स
ये हैं फाइनेंस की फील्ड से जुड़े कुछ नए करियर ऑप्शन्स
भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को मिलता है यह सैलरी पैकेज
चार्टर्ड अकाउंटेंट्स वास्तव में देश-दुनिया में काफी टैलेंटेड और हाईली क्वालिफाइड प्रोफेशनल्स होते हैं जो हरेक कंपनी/ फर्म या दफ्तर की फाइनेंशल नब्ज़/ हेल्थ को कंट्रोल में रखने में माहिर होते हैं. अक्सर इन पेशेवरों को अपने करियर के शुरू में ही एवरेज 4 – 8 लाख रुपये सालाना का सैलरी पैकेज मिलता है. कुछ वर्षों के अनुभव के बाद ये पेशेवर एवरेज 25 – 30 लाख रुपये सालाना या उससे अधिक का सैलरी पैकेज लेते हैं जो गुजरते समय के साथ बढ़ता ही रहता है. अगर ये पेशेवर एक इंडिपेंडेंट प्रोफेशनल के तौर पर अपनी प्रैक्टिस करते हैं तो फिर इनके टैलेंट के मुताबिक इन पेशेवरों की कमाई की अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की जा सकती है.
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.