स्वास्थ्य एवं जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति चिकित्सा अधिकारी कार्यालय (CMOH &DHFWS) ने एसटीएस और अन्य 19 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 18 अगस्त 2017 तक निर्धारित फॉर्म के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 18 अगस्त 2017
CMOH &DHFWS में पदों का विवरण:
• सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर (एसटीएस) -02 पद
• सीनियर तपेदिक प्रयोगशाला सुपरवाइजर -01 पद
• थैलेसिमीया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत परामर्शदाता - 01 पद
• मेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (लैब) -02 पद
• अन्वेश क्लिनिक के तहत पुरुष परामर्शदाता -2 पद
• जिला आईसीटीसी सुपरवाइजर -01 पद
• जिला सहायक (एम एंड ई) -01 पद
• प्रयोगशाला तकनीशियन (रक्त बैंक / बीसीएसयू) -01 पद
• तकनीशियन सुपरवाइजर - (रक्त बैंक / बीसीएसयू) -01 पद
• अकाउंटेंट -01 पद
• एएनएम (एनयूएचएम) -01 पद
• सामाजिक कार्यकर्ता (पोषण पुनर्वास केंद्र) -02 पद
• एनआरसी के लिए सहायक - 03 पद
एसटीएस और अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता और अनुभव मानदंड:
• सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर (एसटीएस) - किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी धारा में स्नातक की डिग्री या सरकारी मान्यता प्राप्त / सेनेटरी इंस्पेक्टर कोर्स (कम से कम दो वर्ष).
• सीनियर तपेदिक प्रयोगशाला सुपरवाइजर - किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी धारा में स्नातक की डिग्री या किसी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थान से डीएमएलटी या समकक्ष डिग्री. उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
आयु सीमा:
उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में जानकीर नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं. (सरकारी नियमों के अनुसार एससी / एसटी / ओबीसी / पीडब्ल्यूडी / महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट दी गई है.)
एसटीएस और अन्य पदों के लिए आवेदन शुल्क:
• जनरल और ओबीसी: रु.100 / -
• अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति: रु. 50 / -
एसटीएस और अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन फॉर्म, सीएमओएच और सचिव, डीएच और एफडब्ल्यूएस, रांची, पुरुलिया के पते पर जमा कर सकते हैं. आवेदन की प्राप्ति की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2017 है.
अब देखें सरकारी नौकरी हमारे रोजगार बुलेटिन से...
सरकारी टीचर के 2325 रिक्तियां: दिल्ली कैंट, ग्रुप 'B' टीचर, हेड मास्टर, नर्सरी टीचर TGT, PGT व अन्य
देश के विभिन्न बिजली विभागों व कंपनियों में 3357 नौकरियां; ऑफिस असिस्टेंट, स्टेनो, ट्रेनी, इंजीनियर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation