बॉलीवुड की फ़िल्में हो या फिर टीवी शो या किताबें, हर जगह कॉलेज लाइफ को जीवन में रंगीन सपने देखने वाले बहुत ही रोमांचक और मजेदार समय के रूप में दर्शाया जाता है. कॉलेज में दाखिला लेने वाले छात्रों के मन में बहुत सारी आकांक्षाएं और उम्मीदें होती हैं.कॉलेज लाइफ के रंगीन और सुनहरे आदर्शवादी पलों को दिखाने के लिए टीवी शो, फिल्मों तथा अन्य साहित्यिक सामग्रियों को धन्यवाद लेकिन वास्तविकता इससे कुछ परे होती हैं. कॉलेज लाइफ जितना हसीन और रंगीन प्रतीत होता है उतना वाकई होता नहीं है. इस दौरान छात्रो के समक्ष कई चुनौतियाँ होती हैं जिनका सामना उन्हें बड़ी सूझ बूझ के साथ करना पड़ता है. आइये कुछ कॉलेज छात्रों से बातचीत कर यह जानने कि कोशिश करते हैं कि इस लाइफ को लेकर देखे जाने वाले सपने और वास्तविकता में किस हद तक समानता है ? एक कॉलेज स्टूडेंट की अपेक्षाएं उसके कॉलेज लाइफ से मेल खाती हैं या नहीं
कॉलेज के लिए ड्रेसअप होना
कॉलेज में सबसे अच्छी बात यह होती है कि यहाँ कोई ड्रेस कोड नहीं होता है तथा आप जो चाहे पहन सकते हैं. आपकी ड्रेसिंग सेन्स तथा उससे मिलते जुलते मेकअप के लिए कोई आप पर कमेन्ट करने वाला नहीं होगा. आप स्वाधीन होकर अपने फैशन का प्रदर्शन कर सकते हैं.
छात्र के लिए सवाल : क्या कॉलेज के लिए डेली ड्रेसअप होने में मजा आता है ?
पिछले एक सप्ताह से कॉलेज के लिए ड्रेसिंग तथा मेकअप करते हुए थक चुके हैं. कपड़ो और उनके अनुसार मेकअप किट को प्रतिदिन आरेंज करना बहुत बड़ा टास्क है.
कॉलेज के सुपरस्टार के रूप में
जिस समय आपने यह कॉलेज ज्वाइन किया होगा उस समय यह सोचा होगा कि स्कूल की भांति आप,यहाँ भी सुपरस्टार बनकर प्रोफेसर तथा अन्य स्टाफ एवं छात्रों के पसंदीदा छात्र होंगे. लेकिन क्या वास्तविकता में ऐसा हो पाता है ?
छात्र के लिए सवाल : कॉलेज कैम्पस में लोकप्रिय होने के लिए आप क्या करते हैं या फिर आपको क्या क्या करना चाहिए ?
वस्तुतः कॉलेज के लगभग हर छात्र प्रतिभाशाली होते हैं. स्कूल का दायरा सीमित होता है लेकिन कॉलेज में अपनी प्रतिभा को निखारने के कई विकल्प मौजूद होते हैं.कुछ छात्र एकेडमिक में अच्छे होते हैं तो कुछ स्पोर्ट्स में. इसलिए ऐसा संभव नहीं कि कोई एक ही छात्र पूरे कॉलेज कैम्पस में लोकप्रिय हो.
एकेडमिक्स
आजकल दुनिया में कॉलेज लाइफ की जिस ग्लैमरस छवि को दिखया जाता हैं उसमें इस लाइफ के केंद्र विन्दु कठिन अध्ययन को दिखाया ही नहीं जाता. इसलिए कॉलेज में दाखिला लेने के बाद जब छात्रों का सामना वास्तविकता से होता है तथा जब कठिन परीश्रम करने की बात आती है तो अक्सर छात्र यह सोचकर गुमराह हो जाते हैं कि हमने देखा क्या था, सोचा क्या था और वास्तविकता क्या है ?
छात्र के लिए प्रश्न : क्या कॉलेज की पढ़ाई जैसा आपने सोचा था उससे ज्यादा कठिन है ?
इस सन्दर्भ में हमें कुछ और कहने की ज़रूरत है ?
पार्टी
कॉलेज लाइफ अपने आप में एक बहुत बड़ी पार्टी है. इस बात को लेकर हर छात्र की लगभग सामान धारणा होती है. आप अपने आप को आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ दी इयर’ से अपने आप को कम नहीं मानते तथा किसी मजेदार सत्र का आनंद उठाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं. लेकिन कॉलेज में क्या इतने मजेदार तरीके से पार्टियाँ मनाई जाती हैं ?
छात्र के लिए प्रश्न : आप कॉलेज में पार्टी किस तरह मनाते हैं और किस जगह पार्टी करना आपको ज्यादा अच्छा लगता है ?
आप जो सोच रहे हैं ठीक उसके विपरीत !
यात्रा
कॉलेज के छात्रों के लिए एक दूसरी महत्वपूर्ण चीज है, वो है ट्रेवलिंग. कॉलेज में दाखिले के साथ साथ जो आजादी मिलती है उसमें लगभग सभी छात्र क्लास बंक कर कुछ नए जगहों की सैर कर अपने अकेले या दोस्तों के साथ सैर करने की इच्छा को पूरी करने के विषय में सोचते हैं. लेकिन क्या पहाड़ो के बीच खो जाना या समुद्र की लहरों को चूमना वास्तव में मजेदार होता है क्या ?
छात्र के लिए प्रश्न : आप अपने कॉलेज फ्रेंड्स के साथ लगभग कितनी बार छुट्टी के लिए प्लान करते हैं ? क्या आपको वाकई इसमें मजा आता है ?
दरअसल पैसों की कमी तथा आने वाले परीक्षाओं का बोझ या फिर लंबित असाइनमेंट के कारण अक्सर छात्र कहीं बाहर घूमने का प्लान नहीं बना पाते हैं. यहाँ तक कि इन कारणों से वर्कआउट के दौरान भी छात्र एक साथ अपने किस्से एंज्वाय नहीं कर पाते हैं.
निष्कर्षतः कॉलेज लाइफ वैसा बिलकुल नहीं है जैसा आपने इसके बारे में सुना या देखा था. लेकिन एक बात तो बिलकुल सही है कि सीखने का विस्तृत फलक ( आयाम) आपको यही मिलता है. इसलिए आगे बढ़िए और निराश होने की वजाय आपने इस जीवन का पूरा आनंद लेते हुए इसे जीवन का अविस्मरणीय पल बनाइये.
कॉलेज जीवन से संबंधित अन्य वीडियो देखने तथा इनसे सम्बन्धित ऐसी ही कई दिलचस्प घटनाओं की जानकारी के लिए कृपया हमारे चैनल की सदस्यता लें. यदि आपको यह वीडियो अच्छा लगा हो, तो कृपया इसे अपने मित्रों और परिवार के साथ शेयर करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation