डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ़ हाई आल्टीट्यूड रिसर्च (डीआईएचएआर) ने जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) के पद जो कि विभिन्न शोध प्रोजेक्टों पर कार्य करेंगे, पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार 20 अक्टूबर 2016 को प्रत्यक्ष साक्षात्कार में सम्मलित हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि -
साक्षात्कार की तिथि - 20 अक्टूबर 2016
रिक्तियों के विवरण -
•जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) - 5 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता एवं अनुभव -
उम्मीदवार के पास एग्रीकल्चर/ हार्टीकल्चर/ वेजीटेबल साइंस/ प्लांट ब्रीडिंग एवं जेनेटिक्स/ बोटनी/ ज़ूलॉजी/ वेट साइंसेस/ बायो-केमेस्ट्री/ बायोटेक्नोलॉजी/ माइक्रोबायोलॉजी/ प्लांट पैथोलॉजी/ एग्रीकल्चर एन्टोमोलॉजी में नेट योग्यता के साथ एमएससी या समकक्ष उपाधि होनी चाहिए.
आयु सीमा -
अधिकतम 28 वर्ष
आवेदन कैसे करें -
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अंकसूचियों की अभिप्रमाणित प्रतियों एवं प्रमाणपत्रों के साथ 20 अक्टूबर 2016 प्रातः 10 बजे से डीआईएचएआर बेस लैब चंडीगढ़, 3 बीआरडी के पास, इंडस्ट्रीयल एरिया, फेज़-।।, चंडीगढ़ में प्रत्यक्ष साक्षात्कार में सम्मलित हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation