आपने किस तरह के कपड़े पहने हैं? संभव हैं जब आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के बीच होते हों तब आप इस पर ध्यान न देते हों. लेकिन, यदि किसी जॉब इंटरव्यू में शामिल होने जा रहे हैं तो आपको इस पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने की ज़रूरत है. क्योकि, जॉब इंटरव्यू में एक छोटी सी भूल की भी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. जॉब इंटरव्यू में अपीयरेंस, परफॉरमेंस से पहले कार्य करती है. जॉब सीकर को देखते ही, इंटरव्यूअर उसके बारे में अपनी राय गढ़ लेता है. जिसका असर इंटरव्यू में कैंडिडेट्स को दिखाई भी देता है. आपको अपनी इमेज सुधारने का दूसरा मौका नहीं मिलेगा यदि इंटरव्यूअर ने आपके बारे में निगेटिव राय गढ़ ली है. कम से कम, उस जॉब इंटरव्यू में तो नहीं. इसलिए, जॉब इंटरव्यू के लिए सही ड्रेस का चुनाव करें. यद्यपि विभिन्न कॉर्पोरेट कंपनियों के प्रचलित ड्रेस कोड उचित जॉब इंटरव्यू ड्रेस के चुनाव में आपका मार्गदर्शन कर सकते हैं पर जॉब इंटरव्यू ड्रेस से जुड़े बारीक पहलुओं की पर्याप्त जानकारी नहीं दे सकते.
क्लीन वर्सेज डर्टी
आपकी उपस्थिति बातचीत और व्यव्हार से पहले प्रभाव दिखाती है. इंटरव्यूअर आपके बारे में निगेटिव राय कायम कर सकता है यदि वह आपकी प्रस्तुति या व्यक्तित्व में कुछ भी अनप्रोफेशनल पाता है. संभव है कि जॉब इंटरव्यू में अच्छी छाप छोड़ने का मौका आपको दुबारा न मिले. जॉब इंटरव्यू में कपड़ों का एक छोटा सा भी धब्बा आपको भारी पड़ सकता है. इसलिए, जॉब इंटरव्यू में जाने इसे पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपकी जॉब इंटरव्यू ड्रेस साफ़-सुथरी और अच्छी तरह से आयरन किया गया हो. इससे आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा जो जॉब इंटरव्यू में आपकी सफलता को सुनिश्चित कर सकता है.
फॉर्मल वर्सेज कैजुअल
आम तौर परफार्मल ड्रेस या कम एड़ी वाले जूते कॉर्पोरेट कंपनी के जॉब इंटरव्यू में अच्छी छाप छोड़ते हैं और लॉ और बैंकिंग जैसी इंडस्ट्रीज में सूट या अन्य तरह की ड्रेस पहनना ज्यादा सुरक्षित हो सकता है. लेकिन, एडवरटाइजिंग और पब्लिकेशन जैसी क्रिएटिव इंडस्ट्रीज में कैजुअल और स्टाइलिश ड्रेसज जॉब इंटरव्यू में अच्छा परिणाम दे सकती हैं. इसलिए, लक्षित इंडस्ट्री, सेक्टर और कंपनी के अनुसार ही अपने जॉब इंटरव्यू ड्रेस का चुनाव करें. इससे आपमें कॉंफिडेंट आएगा जो जॉब इंटरव्यू में सफलता हासिल करने में आपकी मदद कर सकता है.
कम्फर्टेबले वर्सेज अनकम्फर्टेबल
यदि आपने तंग और असुविधाजनक कपड़े पहन रखें हैं,तो जॉब इंटरव्यू में आपको ढेरों दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. यह असुविधा शारीरिक या मानसिक हो सकती है जिसका सीधा असर जॉब इंटरव्यू में आपकी परफॉरमेंस पर पड़ सकता है. यद्यपि अच्छी पर्सनालिटी जॉब इंटरव्यू में इंटरव्यूअर को प्रभावित कर सकता है लेकिन जॉब इंटरव्यू में सफलता के लिए आपको एकाग्र होकर अच्छा परफॉरमेंस देना होगा. जिसमें तंग और असुविधाजनक कपड़े बाधा बन सकते हैं. इसलिए,जॉब इंटरव्यू के लिए हमेशा ऐसी नाप के कपड़ों का चुनाव करें जिसमें आप आत्मविश्वास के साथ साथ आराम भी महसूस करते हों. इससे जॉब इंटरव्यू में परफॉर्म करने में आपको मदद मिलेगी जो आपकी सफलता को सुनिश्चित कर सकती है.
ब्लू वर्सेज रेड
ब्लू कलर लॉयल्टी,ट्रस्ट, विजडम और पीस जैसे व्यवहारिक गुणों को प्रदर्शित करता है. जॉब इंटरव्यू में इन गुणों का प्रदर्शन इंटरव्यूअर को प्रभावित करने में आपकी मदद कर सकता है तथा आपकी सफलता के लिए अनुकूल वातावरण बना सकता है. वहीं दूसरी तरफ,रेड कलर अन्य कलर्स की तुलना में अधिक उत्तेजना पैदा करता है. यह गाढ़ा और गहरा रंग है जिसका बुरा प्रभाव भी पड़ सकता है. नीले रंग के विपरीत, लाल भावनाओं को अधिक तेजी और उग्रता से उत्तेजित करता है. इसलिए, जॉब इंटरव्यू में ब्लू कलर की शर्ट पहनने की कोशिश करें. इससे आपको अपने पॉजिटिव पर्सनालिटी ट्रेट्स को प्रदर्शित करने में मदद मिलेगी जो जॉब इंटरव्यू में आपकी सफलता के लिए रास्ता बना सकता है.
आखिरकार
खासकर तब जब तरह-तरह के रंग-बिरंगी ड्रेसेज हमें अपनी ओर आकर्षित कर रही होंजॉब इंटरव्यू के लिए उचित ड्रेस चुनना भ्रामक और कठिन काम है. लेकिनजॉब इंटरव्यू ड्रेस से जुड़े बारीक पहलुओं जैसे सफाई, रंग,तथा माप जांच करकेजॉब इंटरव्यू के लिए सबसे उपयुक्त ड्रेस का चुनाव किया जा सकता है. इस लेख में, हमने जॉब इंटरव्यू ड्रेस से जुड़े इन ज़रूरी पहलुओं के बारे में बताया है जो उचित ड्रेस के चुनाव में आपकी मदद कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation