ESIC मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, कोलकाता ने एनाटोमी, बायोकैमिस्ट्री और अन्य विभागों के लिए ट्यूटर के 11 पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और 12 अप्रैल 2017 को प्रात: 10:00 बजे आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
अधिसूचना सं. : 412-ए-12/16/ट्यूटर/2014/ईएसटीटी
महत्त्वपूर्ण तिथि :
वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि : 12 अप्रैल 2017 को प्रात: 10:00 बजे
पदों का विवरण :
ट्यूटर : 11 पद
पदों का विभागवार विभाजन :
- एनाटोमी : 02 पद
- बायोकैमिस्ट्री : 02 पद
- कम्यूनिटी मेडिसिन : 01 पद
- फॉरेंसिक मेडिसिन : 01 पद
- पैथोलॉजी : 01 पद
- पोस्ट फार्माकोलॉजी : 02 पद
- फिजियोलॉजी : 02 पद
पात्रता-मानदंड:
शैक्षिक योग्यता :
पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए अपेक्षित न्यूनतम योग्यता के संबंध में पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.esi-pgimsrkolkata.org/देखें.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन सक्षम प्राधिकारी की संस्तुति के आधार पर किया जाएगा. अंत: कोई परीक्षा या साक्षात्कार आयोजित करने का निर्णय सक्षम प्राधिकारी पर निर्भर है. अन्य विवरण के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट देखने का परामर्श दिया जाता है.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं. इंटरव्यू 12 अप्रैल 2017 को आयोजित किया जाएगा. इंटरव्यूप्रात: 10:00 बजे से आयोजित किया जाएगा. इंटर का स्थान ईएसआईसी अस्पताल एवं ओडीसी (ईजेड), जोका होगा. इच्छुक अभ्यर्थियों को परामर्श दिया जाता है कि इंटरव्यू के लिए आते समय वे अपना आवेदन-पत्र और समस्त दस्तावेज साथ लेकर आएँ. भर्ती-प्रक्रिया के संबंध में अधिक जानकारे के लिए आवेदकों को वेबसाइट http://www.esi-pgimsrkolkata.org/पर अवश्य जाना चाहिए.
अधिकारिक अधिसूचना
केनरा बैंक सिक्योरिटीज लिमिटेड में रिलेशनशिप मैनेजर सहित अन्य 26 पदों पर निकली वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation