केनरा बैंक सिक्योरिटीज लिमिटेड में रिलेशनशिप मैनेजर सहित अन्य 26 पदों पर निकली वेकेंसी
केनरा बैंक सिक्योरिटीज लिमिटेड ने डिपॉजिटरी पार्टिसेंट रिलेशनशिप मैनेजर सहित अन्य 26 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. पात्र उम्मीदवार 18 अप्रैल 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 18 अप्रैल 2017
रिक्तियों का विवरण:
- डीलर इंस्टीट्युशनल डेस्क ऑफिसर- ऑफिसर ऑन कॉन्ट्रैक्ट - 2 पद
- सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर - ऑफिसर ऑन कॉन्ट्रैक्ट - 1 पद
- नेटवर्क इंजीनियर - ऑफिसर ऑन कॉन्ट्रैक्ट - 1 पद
- बैक ऑफिस - ऑफिसर ऑन कॉन्ट्रैक्ट - 1 पद
- रिसर्च एनालिस्ट - ऑफिसर ऑन कॉन्ट्रैक्ट - 1 पद
- रिसर्च एनालिस्ट - जूनियर ऑफिसर ऑन कॉन्ट्रैक्ट - 1 पद
- डीलर रीटेल डेलिंग डेस्क - जूनियर ऑफिसर ऑन कॉन्ट्रैक्ट - 2 पद
- डीपी ऑपरेटर - जूनियर ऑफिसर ऑन कॉन्ट्रैक्ट - 6 पद
- मार्केटिंग मैनेजर – डिप्टी मैनेजर - 1 पद
- डिपॉजिटरी पार्टिसेंट रिलेशनशिप मैनेजर - जूनियर ऑफिसर ऑन कॉन्ट्रैक्ट - 10 पद
पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता
1.डीलर इंस्टीट्युशनल डेस्क ऑफिसर(कॉन्ट्रैक्ट पर):एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से फाइनेंस में पोस्ट ग्रेजुएट. इसके साथ ही एनआईएसएम से सिक्योरिटीज मार्केट्स (पीजीपीएसएम) में स्नातकोत्तर के साथ ही एनआईएसएम को प्राथमिकता.
अन्य पदों से संबंधित शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना पर क्लिक करें.
आयु सीमा: (1 अप्रैल 2017 के अनुसार )
सभी पदों के लिए - ऊपरी आयु सीमा 30 वर्ष.
चयन प्रक्रिया:
उपरोक्त पदों के लिए चयन शॉर्ट-लिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से जिसे आधिकारिक वेबसाइट www.canmoney.in से डाउनलोड किया जा सकता है, को भरकर उसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर 18 अप्रैल 2017 तक भेज सकते हैं-सीनियर मैनेजर , केनरा बैंक सिक्योरिटीज लिमिटेड, 701, 7 वीं मंजिल, मेकर चैंबर तृतीय नरीमन प्वाइंट, मुंबई-400021.
------------------------------
अन्य रिक्तियों के लिए क्लिक करें..
16-24 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए 17500+ सरकारी नौकरियां, डाक विभाग, आर्मी, एयर फ़ोर्स, में मौका
1000+ MTS, क्लर्क एवं स्टेनो जॉब्स, 10वीं/12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
25000+ सरकारी टीचर जॉब 2017 : TGT, PGT, टीचर व अन्य पदों के लिए करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation