कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने एसएसओ मेन्स परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है वह ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
कुछ दिनों पूर्व, ईएसआईसी ने ESIC एसएसओ प्रीलीम्स परिणाम 2018 जारी किया था, जिसमें कुल 6202 उम्मीदवारों ने ईएसआईसी एसएसओ प्रीलीम्स परीक्षा 2018 में सफलता प्राप्त की. एसएसओ प्रीलीम्स परीक्षा 2018 में सफल उम्मीदवार 23 नवंबर 2018 से 5 दिसंबर 2018 तक अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
इस परीक्षा के माध्यम से कर्मचारी राज्य बीमा निगम में 539 रिक्त पदों को भरने के लिए ईएसआईसी द्वारा एसएसओ मेन्स 2018 परीक्षा 15 दिसंबर 2018 को आयोजित की जानी है.
कैसे करें ESIC एसएसओ मेन्स 2018 प्रवेश पत्र डाउनलोड-
1. उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट i.e. esic.nic.in पर जाएं.
2. लिंक पर क्लिक करें, सभी आवश्यक प्रमाण-पत्र दर्ज करें यानी पंजीकरण संख्या / रोल नंबर, पासवर्ड, कैप्चा और लॉगिन पर क्लिक करें.
3. प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
4. ईएसआईसी एसएसओ मेन्स 2018 प्रवेश पत्र डाउनलोड करें.
5. उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट डाउनलोड ले सकते हैं.
ईएसआईसी एसएसओ मेन्स 2018 परीक्षा में तर्क / इंटेलिजेंस, जनरल / इकोनॉमिक्स / फाइनेंस / बीमा जागरूकता / अंग्रेजी भाषा और मात्रात्मक योग्यता सम्बन्धी प्रश्न होंगे. मुख्य परीक्षा में 150 प्रश्न होंगे, जिसकी अवधि 2 घंटे और अंक 200 होंगे. प्रश्नपत्र द्विभाषी भाषा में होंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नेगेटिव अंक दिए जाएँगे.
एसएसओ मेन्स परीक्षा 2018 में सफल उम्मीदवारों को कंप्यूटर स्किल टेस्ट और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट देना होगा. एसएसओ मेन्स परीक्षा 2018 की अंतिम सूची कंप्यूटर स्किल टेस्ट और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
ईएसआईसी एसएसओ मेन प्रवेश पत्र 2018
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
यह भी पढ़ें: सामान्य ज्ञान सूची
इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स
अंतिम तिथि आज: ESIC में 539 सोशल सिक्यूरिटी ऑफिसर और अन्य के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने सोशल सिक्यूरिटी ऑफिसर / मैनेजर ग्रेड -2/ सुप्रीटेंडेंट सहित 539 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार 05 अक्टूबर 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि: 05 अक्टूबर 2018
पदों का विवरण:
सिक्यूरिटी ऑफिसर / मैनेजर ग्रेड -2/सुप्रीटेंडेंट- 539 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
- उम्मीदवार को एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होनी चाहिए.
- कॉमर्स/लॉ/मैनेजमेंट में ग्रेजुएट अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी.
- उम्मीदवारों को कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए साथ ही ऑफिस सुइट्स और डाटाबेस का ज्ञान होनी चाहिये.
- पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
आयु सीमा:
21 से 27 साल के बीच
पे स्केल:
7 वें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार संशोधित वेतन पे मैट्रिक्स-7 (नागरिक कर्मचारियों से सम्बंधित) वेतन 44900 / -( पे बैंड 9300- 34800 / - ग्रेड पे 4600 / -।, 6ठे वेतनमान के बदले में) वेतन के अलावा उन्हें समय-समय पर लागू नियमों के अनुसार डीए, एचआरए और परिवहन भत्ता और अन्य भत्ते भी मिलेंगे.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार कर्मचारी राज्य बीमा निगम की अधिकारिक वेबसाइट http://www.esic.nic.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 05 अक्टूबर 2018 तक कर सकते हैं.
---
अक्टूबर 2018 में करें इन सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन
- आर्मी पब्लिक स्कूल - 137 पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी - अंतिम तिथि: 24 अक्टूबर 2018
- केरल रोड फंड बोर्ड - 289 प्रोजेक्ट इंजीनियर और साइट सुपरवाइजर - वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 17 अक्टूबर 2018
- पश्चिम बंगाल विद्युत विकास निगम लिमिटेड - 328 टीचर, ऑपरेटर और अन्य - अंतिम तिथि: 16 नवंबर 2018
- NHM, यूपी - 936 स्टाफ नर्स और अन्य - अंतिम तिथि: 14 अक्टूबर 2018
- सर्व शिक्षा अभियान - 2379 टीचिंग / नॉन-टीचिंग पद
- आंगनबाडी कार्यकर्ता के 309 पदों के लिए आवेदन शुरू - अंतिम तिथि- 03 नवम्बर 2018
- देवी अहिल्या विश्वविद्यालय - 213 असिस्टेंट प्रोफ़ेसर - अंतिम तिथि: 25 अक्टूबर 2018
- उत्तर प्रदेश पुलिस - 5000+ जेल वार्डर, फायरमैन एवं अन्य
- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग - 2400+ पद - अंतिम तिथि- 1 नवंबर 2018
- पश्चिम बंगाल विद्युत विकास निगम लिमिटेड - 328 टीचर, ऑपरेटर व अन्य - अंतिम तिथि: 16 नवंबर 2018
- ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार - 278 सहायक, लेखा अधिकारी सहित कई अन्य पद - अंतिम तिथि- 22 अक्टूबर 2018
- रक्षा मंत्रालय - 130 एलडीसी, ट्रेड्समैन, फायरमैन एवं अन्य पद - अंतिम तिथि- 20 अक्टूबर 2018
- दिल्ली पुलिस - 130 कांस्टेबल (एग्जीक्यूटिव) पद - अंतिम तिथि- 30 अक्टूबर 2018
- दिल्ली पुलिस - 65 कॉन्स्टेबल की वेकेंसी - अंतिम तिथि: 25 अक्टूबर 2018
- UKMSSB - 138 असिस्टेंट प्रोफेसर - अंतिम तिथि: 26 अक्टूबर 2018
- स्वास्थ्य विभाग - 1171 सरकारी नौकरियां - अंतिम तिथि: 25 अक्टूबर 2018
- BHEL - 320 अप्रेंटिस पद - अंतिम तिथि: 31 अक्टूबर 2018
- MP व्यापम - 22670 टीचिंग जॉब्स, मिडिल स्कूल एवं हाई स्कूल टीचर - अंतिम तिथि- 12 अक्टूबर 2018
- UPSC इंजीनियरिंग सेवा - 581 पद - अंतिम तिथि- 22 अक्टूबर 2018
- नेवल डॉकयार्ड - 118 अप्रेंटिस वेकेंसी - अंतिम तिथि- 12 अक्टूबर 2018
- मेडिकल सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड - 1884 असिस्टेंट सर्जन - अंतिम तिथि: 17 अक्टूबर 2018
- ISRO - 205 अपरेंटिस पद - 13 अक्टूबर 2018
- NPCIL - 59 स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट, नर्स एवं अन्य - 20 अक्टूबर 2018
- इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन - 390 अपरेंटिस पद - अंतिम तिथि: 12 अक्टूबर 2018
- संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) - एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर व अन्य पद - अंतिम तिथि- 12 अक्टूबर 2018
- 10वीं,12वीं,आईटीआई के लिए अपरेंटिस की 100 नौकरियां - अंतिम तिथि: 09 अक्टूबर 2018
- मिनिस्ट्री ऑफ़ कल्चर - 400 सीनियर और जूनियर फेलोशिप - अंतिम तिथि: 16 अक्टूबर 2018
- बिहार स्टेट पॉवर - 2050 लाइन मेन, टेक्निशियन व अन्य - अंतिम तिथि: 08 अक्टूबर 2018
- SEBI - 120 असिस्टेंट ग्रेड - अंतिम तिथि: 7 अक्टूबर 2018
- उत्तर रेलवे - 2600 ट्रैकमैन - अंतिम तिथि:15 अक्टूबर, 2018
- NPCIL - 90 ट्रेड अपरेंटिस - अंतिम तिथि- 10 अक्टूबर 2018
- हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड - 177 एग्जीक्यूटिव पद - अंतिम तिथि- 6 अक्टूबर 2018
- SSC सेलेक्शन पोस्ट भर्ती 2018: 1000+ विभिन्न पद - अंतिम तिथि- 12 अक्टूबर 2018
- RSMSSB - 1310 NTT (नर्सरी टीचर) - अंतिम तिथि: 28 अक्टूबर 2018
Comments
All Comments (0)
Join the conversation