ESSO - नेशनल सेंटर फॉर एंटार्कटिक एंड ओशन रिसर्च ने सीनियर एग्ज़ीक्यूटिव, हिन्दी ट्रांसलेटर एवं कोऑर्डिनेटर ग्रेड IV के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा 22 अगस्त 2017 (सांय 05 बजे) को या पहले कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण -
विज्ञापन सं - एनसीएओआर/47/17
महत्वपूर्ण तिथियां -
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 22 अगस्त 2017 (सांय 05 बजे)
रिक्तियों के विवरण -
- सीनियर एग्ज़ीक्यूटिव - 1 पद
- हिन्दी ट्रांसलेटर - 1 पद
- कोऑर्डिनेटर ग्रेड IV - 1 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता एवं अनुभव -
सीनियर एग्ज़ीक्यूटिव - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि, कम्प्यूटर का मूल ज्ञान और शासकीय/ पीएसयू/स्वायत्तशासी निकाय/ संबंधित क्षेत्रों में न्यूतम 6/10 वर्षों का अनुभव.
हिन्दी ट्रांसलेटर - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिन्दी/अंग्रेज़ी में स्नातकोत्तर उपाधि के साथ अंग्रेज़ी/हिन्दी अनिवार्य या चयनित विषय के रूप में हों या डिग्री स्तर पर परीक्षा का माध्यम हों या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिन्दी या अंग्रेज़ी को छोड़कर किसी अन्य विषय में स्नातकोत्तर उपाधि एवं साथ में हिन्दी और अंग्रेज़ी अनिवार्य या चयनित विषय के रूप में हों या डिग्री स्तर पर इन दोनों में से कोई एक परीक्षा का माध्यम हों और दूसरा डिग्री स्तर पर अनिवार्य या चयनित विषय के रूप में हो एवं हिन्दी से अंग्रेज़ी तथा अंगे्रज़ी से हिन्दी में अनुवाद का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम किया हो या भातर सरकार के उपक्रम सहित केन्द्र या राज्य सरकार के कार्यालय में हिन्दी से अंग्रेजी और विपरीत क्रम में दो वर्ष के अनुवाद कार्य का अनुभव हो.
काॅडिनेटर ग्रेड IV - मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष. 10mts @120/100 शब्द प्रति मिनिट के श्रुतलेखन में सक्षम हो. ट्रांसक्रिप्शन - 65 mts./55 (अंग्रेज़ी) 75 mts./65 (हिन्दी) मैनुअल टाइपराईटर पर या 50mts. / 40 (अंग्रेज़ी) 65 mts./55 (हिन्दी) कम्प्यूटर पर
चयन प्रक्रिया -
हिन्दी अनुवादक के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर होगा.
आवेदन कैसे करें -
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा अपने आवेदन 22 अगस्त 2017 (सांय 05 बजे) को या पहले ऑनलाइन कर सकते हैं.
सरकारी नौकरी की नवीनतम अधिसूचनायें और सरकारी नौकरियों के लिए अध्ययन सामग्री, अध्ययन टिप्स और अभ्यास परीक्षा सेट प्राप्त करें
रक्षा मंत्रालय भर्ती 2017, ग्रुप सी के 6 पदों के लिए 13 जुलाई तक करें अप्लाई
HSSC, पंचकुला में कांस्टेबल के 5532 पदों के लिए 11 जुलाई तक करें अप्लाई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation