समस्त मानव सभ्यता का विकास और प्रगति के बारे में सटीक और महत्त्वपूर्ण जानकारी देश-दुनिया के इतिहास से हासिल की जा सकती है. वास्तव में, स्वाभाविक तौर पर ही मानव इतिहास में शुरू से ही अधिकतर लोगों की काफी दिलचस्पी रही है और अगर बात अपने देश की हो तो बेशक, यह दिलचस्पी और ज्यादा बढ़ जाती है. यह सच है कि इंडियन हिस्ट्री में दुनिया भर के हिस्ट्री स्कॉलर्स के लिए बहुत उपयोगी और प्रासंगिक हैं.
इसी तरह, अगर आपको अपने देश और विदेश की विभिन्न घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने का शौक है तो हिस्ट्री और विशेष रूप से इंडियन हिस्ट्री आपके के लिए बहुत ही रोचक स्टडी सब्जेक्ट साबित हो सकता है.
हिस्ट्री पढ़ने से स्टूडेंट्स और स्कॉलर्स को विभिन्न सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक पहलुओं की सटीक जानकारी मिलने के साथ-साथ, एन्शियेंट, मेडिविअल और मॉडर्न इंडिया के बारे में भी सारी जरुरी जानकारी मिल जाती है. अगर आप एक हिस्ट्री पढ़ने वाले स्टूडेंट या फिर, स्कॉलर हैं तो इंडियन हिस्ट्री के अनेक फ्री ऑनलाइन कोर्सेज आपके लिए बहुत अच्छे साबित हो सकते हैं.
यहां हिस्ट्री स्कॉलर्स और/ या हिस्ट्री पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए कुछ बेहतरीन फ्री ऑनलाइन इंडियन हिस्ट्री कोर्सेज के बारे जानकारी पेश है. अगर आप एक हिस्ट्री ग्रेजुएट हैं तो इस आर्टिकल को बड़े गौर से पढ़कर आप अपने लिए एक सूटेबल करियर ऑप्शन का चयन कर सकते हैं जैसेकि:
कोर्सेरा - कंटेम्परेरी इंडिया - मेल्बौर्न यूनिवर्सिटी
कोर्सेरा पर आपके लिए मेल्बौर्न यूनिवर्सिटी ‘कंटेम्परेरी इंडिया’ कोर्स ऑफर कर रही है जिसके इंस्ट्रक्टर एंथोनी डी’कोस्टा हैं. यह एक बिगनर लेवल का और सिर्फ 18 घंटे की अवधि का कोर्स है. यह कोर्स पूरी तरह से ऑनलाइन है और इस कोर्स को पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स को एक शेयर किया जा सकने वाला सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.
इस कोर्स के लिए स्टूडेंट्स के पास कोई पूर्व जानकारी न भी हो तो भी, वे स्टूडेंट्स यह कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं. इस कोर्स का मीडियम इंग्लिश है और इस कोर्स में स्टूडेंट्स को वर्ष 1947 में आजादी प्राप्त करने से पूर्व की प्रमुख घटनाओं के बाद, देश को आजादी मिलने के बाद से इंडिया अर्थात भारत की मॉडर्न हिस्ट्री की जानकारी दी जायेगी.
इस कोर्स के तहत स्टूडेंट्स भारत के लेटेस्ट सोशल, इकॉनोमिक, पोलिटिकल और जियोग्राफिक इवेंट्स और स्ट्रक्चर का इंडियन हिस्ट्री पर असर पढ़ने के साथ-साथ इंडिया में ग्लोबलाइजेशन और प्रमुख वर्ल्ड इवेंट्स के कंटेम्परेरी इंडियन हिस्ट्री पर असर के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकेंगे.
मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी - ए पैसेज टू इंडिया: इंट्रोडक्शन टू मॉडर्न इंडियन कल्चर एंड सोसाइटी
इस कोर्स के तहत स्टूडेंट्स और स्कॉलर्स को मॉडर्न इंडियन कल्चर और सोसाइटी की इंट्रोडक्शन फिल्म्स, डॉक्यूमेंट्रीज़, शॉर्ट स्टोरीज़, नॉवेल्स, पोयम्स और जर्नल्स के माध्यम से दी जायेगी ताकि वे भारत के पिछले कुछ दशकों का इतिहास साहित्य और फिल्म्स आदि के माध्यम से समझ सकें. दरअसल, फिल्म्स, डॉक्यूमेंट्रीज़, शॉर्ट स्टोरीज़, नॉवेल्स, पोयम्स और जर्नल्स किसी भी देश के कल्चर और सोसाइटी को बहुत अच्छी तरह समझने का बड़ा ही सशक्त माध्यम होते हैं. इनके माध्यम से आपको भारत की विविधता के बारे में भी सटीक जानकारी मिलेगी.
क्लास सेंट्रल - एमरजेंस ऑफ़ अर्ली हिस्टोरिक इंडिया (300 बीसीई - 750 सीई) - कलकत्ता यूनिवर्सिटी और सीईसी स्वयं के माध्यम से
यह कोर्स भी एक फ्री ऑनलाइन कोर्स है जो स्वयं पोर्टल पर कलकत्ता यूनिवर्सिटी और सीईसी ऑफर कर रहे हैं. इस कोर्स का मीडियम इंग्लिश है और कोर्स पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स एक निर्धारित फीस देकर सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं. इस कोर्स की कुल अवधि 12 सप्ताह है. इस कोर्स के तहत आपको एन्शियेंट इंडियन हिसोट्री के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी हासिल हो सकेगी. भारत में उक्त अवधि में आये महत्त्वपूर्ण सामाजिक और राजनितिक बदलावों के बारे में इस कोर्स से हासिल जानकारी हिस्ट्री स्कॉलर्स के लिए उपयोगी साबित हो सकती है. इस कोर्स में तत्कालीन भारत के इतिहास को 45 महत्त्वपूर्ण टॉपिक्स के माध्यम से समझाया गया है.
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के इंडियन हिस्ट्री से संबंधित फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
अब यहां हम आपके लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के इंडियन हिस्ट्री से संबंधित फ्री ऑनलाइन कोर्सेज के नाम दे रहे हैं. ये दोनों ही भारत के प्रमुख धर्म हैं जिनके बारे में जानकारी हासिल करने पर आप तत्कालीन इंडियन हिस्ट्री और इन धर्मों का इंडियन हिस्ट्री पर स्पष्ट प्रभाव अच्छी तरह समझ सकेंगे. ये कोर्सेज निम्नलिखित हैं:
- बुद्धिज़्म थ्रू इट्स स्क्रिप्चर्स - अवधि 4 सप्ताह
- हिंदूइज्म थ्रू इट्स स्क्रिप्चर्स - अवधि 4 सप्ताह
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
जानिये ये हैं हिस्ट्री ग्रेजुएट्स के लिए चंद विशेष करियर ऑप्शन्स
पोलिटिकल साइंस ग्रेजुएट्स के लिए ये हैं विशेष करियर ऑप्शन्स
दिल्ली विश्वविद्यालय के इन कोर्सेज में एडमिशन लेकर सवारें अपना करियर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation