भारत में कई साइंस स्टूडेंट्स न्यूरोसाइंस में दिलचस्पी लेते हैं. वास्तव में, न्यूरो साइंस में हमारे नर्वस सिस्टम की स्टडी की जाती है. न्यूरोसाइंस के तहत हमारे ब्रेन के फंक्शनल रीजन्स में न्यूरो स्ट्रक्चर, न्यूरो सिग्नल्स, इंडिविजुअल न्यूरॉन्स की एक्टिविटीज, न्यूरो डेवलपमेंट्स और सेंसरी परसेप्शन के सभी आस्पेक्ट्स को समझने का प्रयास किया जाता है.
न्यूरो साइंस की प्रमुख ब्रांचेज
इसके तहत निम्नलिखित सब्जेक्ट्स/ टॉपिक्स को शामिल किया जा सकता है:
- बिहेवियरल न्यूरोसाइंस (साइकोलॉजी)
- कॉग्निटिव न्यूरोसाइंस (मेंटल एक्टिविटीज)
- क्लिनिकल न्यूरोसाइंस (न्यूरोलॉजी)
भारत में न्यूरो साइंस से जुड़े कुछ प्रमुख करियर ऑप्शन्स
हमारे देश में न्यूरो साइंस की विभिन्न फ़ील्ड्स से संबंधित निम्नलिखित प्रमुख जॉब प्रोफाइल्स उपलब्ध हैं:
- न्यूरोलॉजिस्ट
- साइकेट्रिस्ट
- कॉग्निटिव न्यूरोसाइंटिस्ट
- फार्मास्यूटिकल साइंटिस्ट
- रिसर्च साइंटिस्ट
- प्रोफेसर
- साइकोलॉजिस्ट
- न्यूरोसर्जन
- न्यूरोइकोनॉमिस्ट
- क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट
- क्लिनिकल रिसर्च असिस्टेंट
- न्यूरोसाइंस - नर्स
- फार्मासिस्ट
- हेल्थ एजुकेटर
इस आर्टिकल में हम इंडियन साइंस स्टूडेंट्स के लिए न्यूरोसाइंस में उपलब्ध कई फ्री ऑनलाइन कोर्सेज के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी पेश कर रहे हैं ताकि ये फ्री ऑनलाइन कोर्सेज ज्वाइन करने के बाद स्टूडेंट्स न्यूरोसाइंस की विभिन्न फ़ील्ड्स में एक आकर्षक करियर ज्वाइन कर सकें.

कोर्सेरा पर न्यूरोसाइंस के फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
इस इंटरनेशनल ऑनलाइन वेबसाइट पर आपके लिए निम्नलिखित प्रमुख फ्री ऑनलाइन कोर्सेज उपलब्ध हैं:
- अंडरस्टैंडिंग दी ब्रेन: दी न्यूरोलॉजी ऑफ़ एव्रीडे लाइफ - शिकागो यूनिवर्सिटी
- मेडिकल न्यूरोसाइंस - ड्यूक यूनिवर्सिटी
- कम्प्यूटेशनल न्यूरोसाइंस - वाशिंगटन यूनिवर्सिटी
- फंडामेंटल न्यूरोसाइंस फॉर न्यूरोइमेजिंग - जोहन्स होपकिंस यूनिवर्सिटी
- इंट्रोडक्शन टू न्यूरोइकोनॉमिक्स: हाउ दी ब्रेन मेक्स डिसीजन्स - नेशनल रिसर्च यूनिवर्सिटी
- एन इंट्रोडक्शन टू कंज्यूमर न्यूरोसाइंस एंड न्यूरोमार्केटिंग - कोपेनहेगन बिजनेस स्कूल
- इंट्रोडक्शन टू न्यूरोहैकिंग इन आर - जोहन्स होपकिंस यूनिवर्सिटी
- स्लीप: न्यूरोबायोलॉजी, मेडिसिन एंड सोसाइटी - मिशिगन यूनिवर्सिटी
- एनाटोमी: ह्यूमन न्यूरोएनाटोमी - मिशिगन यूनिवर्सिटी
- एडवांस्ड न्यूरोबायोलॉजी I: पेकिंग यूनिवर्सिटी
एड्क्स पर न्यूरोसाइंस के फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
एड्क्स पर आप न्यूरोसाइंस के फंडामेंटल्स और डायनामिक्स समझने के साथ ही अन्य प्रमुख कोर्सेज ज्वाइन कर सकते हैं:
- फंडामेंटल्स ऑफ़ न्यूरोसाइंस
- कम्प्यूटेशनल न्यूरोसाइंस: न्यूरोनल डायनामिक्स ऑफ़ कॉग्निशन
- सिमुलेशन न्यूरोसाइंस
- दी मल्टी-स्केल ब्रेन
- न्यूरॉनल डायनामिक्स
- सेलुलर मैकेनिज्म्स ऑफ़ ब्रेन फंक्शन
- AP® साइकोलॉजी - कोर्स 2: हाउ टू ब्रेन वर्क्स
- AP® साइकोलॉजी - कोर्स 3: हाउ टू ब्रेन वर्क्स
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पर न्यूरोसाइंस के फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
यह यूनिवर्सिटी आपके लिए न्यूरोसाइंस के निम्नलिखित फंडामेंटल कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट ऑफर कर रही है:
- फंडामेंटल्स ऑफ़ न्यूरोसाइंस - पार्ट 1: दी इलेक्ट्रिकल प्रॉपर्टीज ऑफ़ न्यूरॉन्स
- फंडामेंटल्स ऑफ़ न्यूरोसाइंस - पार्ट 2: न्यूरॉन्स एंड नेटवर्क्स
- फंडामेंटल्स ऑफ़ न्यूरोसाइंस - पार्ट 3: दी ब्रेन
न्यूरोसाइंस के कुछ अन्य प्रमुख फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
- न्यूरोसाइंस सर्टिफिकेशन कोर्स - हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, एड्क्स
एड्क्स पर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा ऑफर किये जा रहे इस न्यूरोसाइंस सर्टिफिकेशन कोर्स में स्टूडेंट्स को बायोइलेक्ट्रिसिटी फंडामेंटल्स के बारे में पढ़ाया जायेगा. यह कोर्स पूरा करने के बाद आप ब्रेन के सेंसरी परसेप्शन के काम करने के तरीके में अच्छी समझ हासिल कर लेंगे. इस कोर्स की कुल अवधि 15 सप्ताह है और इसके तहत आप ब्रेन के फंक्शन एरियाज की बेसिक एनाटोमी के बारे में भी पढेंगे.
- उडेमी के न्यूरोसाइंस ऑनलाइन कोर्सेज
उडेमी के इन कोर्सेज के लिए आपको निर्धारित फीस देनी होगी लेकिन इन कोर्सेज के लिए आपको एक 30 दिन की मनी-बैक गारंटी भी मिलेगी अर्थात आगे आपको कोर्स समझ न आये या उपयुक्त न लगे तो आप संबद्ध कोर्स ज्वाइन करने के 30 दिन के भीतर अपनी फीस वापस ले सकते हैं. इसी तरह, एक बार फीस देने के बाद आप इन कोर्सेज के लिए आजीवन उडेमी की वेबसाईट पर एक्सेस कर सकते हैं. उडेमी के प्रमुख न्यूरोसाइंस कोर्सेज निम्नलिखित हैं:
- मास्टर योर ब्रेन: न्यूरोसाइंस फॉर पर्सनल डेवलपमेंट
- न्यूरोसाइंस फॉर पेरेंट्स: हाउ टू रेज अमेजिंग किड्स
- मास्टर न्यूरोसाइंस एंड न्यूरोएनाटोमी
- प्रैक्टिकल न्यूरोसाइंस: 30+ एक्सरसाइजेज फॉर ए बेटर ब्रेन
- न्यूरोफिजियोलॉजी एंड दी स्ट्रेस रिस्पोंस
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
फॉरेंसिक साइंस में इंडियन यूथ के लिए उपलब्ध हैं ये करियर ऑप्शन्स