भारत सहित पूरी दुनिया में बोली और लिखी जाने वाली सभी समृद्ध भाषाओँ का अपना व्याकरण अर्थात ग्रामर है. किसी भी भाषा/ लैंग्वेज की ग्रामर के तहत उस लैंग्वेज की संरचना या स्ट्रक्चर और उस लैंग्वेज के ग्रामर रूल्स को शामिल किया जाता है.
जब हम इंग्लिश लैंग्वेज या इंग्लिश ग्रामर की च्ढ़चा करते हैं तो इसके तहत इंग्लिश ग्रामर के रूल्स जैसेकि - एक्टिव, पैसिव, टेंसेस, वर्ब्स और प्रेपोजीशन से जुड़े रूल्स को शामिल किया जाता है.
अगर आप परफेक्ट इंग्लिश बोलना और लिखना चाहते हैं तो स्वाभाविक तौर पर आपको इंग्लिश ग्रामर के बेसिक रूल्स की अच्छी जानकारी और समझ होनी चाहिए. बेशक, अगर आप सही इंग्लिश ग्रामर का इस्तेमाल करते हुए अपनी बात कहते या लिखते हैं तो आपका कम्युनिकेशन ज्यादा स्पष्ट, कुशल और दूसरों को आसानी से समझने लायक हो जाता है.
इससे इंग्लिश ग्रामर या इंग्लिश ग्रामर के बेसिक रूल्स सीखने, समझने और इस्तेमाल करने का महत्त्व हमें स्वतः ही पता चल जाता है. आजकल इंटरनेशनल फेम के कई ऑनलाइन पोर्टल्स आपके लिए विभिन्न एकेडमिक, टेक्निकल, मैनेजमेंट, कंप्यूटर, लैंग्वेज और बिजनेस फ़ील्ड्स से जुड़े ढेरों फ्री ऑनलाइन कोर्सेज ऑफर कर रहे हैं.
आपके लिए अपने करियर ड्रीम्स को साकार करने के लिए परफेक्ट इंग्लिश यकीनन एक सूटेबल स्किल सेट साबित हो सकती है. इंग्लिश में परफेक्शन हासिल करने के लिए आपके लिए यहां कुछ फ्री ऑनलाइन इंग्लिश ग्रामर कोर्सेज पेश हैं.
एलिसन के फ्री ऑनलाइन इंग्लिश ग्रामर कोर्सेज
एलिसन पर उपलब्ध इन इंग्लिश ग्रामर कोर्सेज को पूरा करने के बाद आपके इंग्लिश लैंग्वेज स्किल्स काफी निखर जायेंगे. एलिसन पर आप अपनी इंग्लिश स्पीकिंग या इंग्लिश राइटिंग को इम्प्रूव करने के लिए निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज ज्वाइन कर सकते हैं:
- डिप्लोमा इन बेसिक इंग्लिश ग्रामर - रिवाइज्ड 2017
- वेब एप्लीकेशन्स फॉर लर्निंग इंग्लिश
- प्रैक्टिसिंग इंग्लिश ग्रामर स्किल्स
- इंट्रोडक्शन टू इंग्लिश ग्रामर - टेंसेस एंड सेंटेंस स्ट्रक्चर
- इंट्रोडक्शन टू इंग्लिश ग्रामर - वोकैबुलरी, प्रोननसियेशन एंड लिसनिंग
कोर्सेरा के फ्री ऑनलाइन इंग्लिश ग्रामर कोर्सेज
जब हम कोर्सेरा पर उपलब्ध इंग्लिश ग्रामर के विभिन्न कोर्सेज के बारे में बाट करते हैं तो यहां आपके लिए बिगनर, मीडियम और एडवांस्ड लेवल के निम्नलिखित प्रमुख इंग्लिश ग्रामर कोर्सेज उपलब्ध हैं जैसेकि:
- लर्न इंग्लिश - इंटरमीडिएट ग्रामर, स्पेशलाइजेशन - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
- लर्न इंग्लिश - एडवांस्ड ग्रामर एंड पंक्चुएशन, स्पेशलाइजेशन - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
- एकेडमिक इंग्लिश: राइटिंग, स्पेशलाइजेशन - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
- ग्रामर एंड पंक्चुएशन, मिक्स्ड कोर्स - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
- बिजनेस इंग्लिश कम्युनिकेशन स्कल्ल्स - वाशिंगटन यूनिवर्सिटी
- परफेक्ट टेंसेस एंड मोडाल्स - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
- बेटर बिजनेस राइटिंग इन इंग्लिश - जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
- इंग्लिश फॉर करियर डेवलपमेंट - पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी
- वर्ब्स, टेंसेस एंड पैसिव्स - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
- कन्जक्शन्स, कंनेक्टिव्स एंड एडवर्ब क्लॉजेस - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
- राइटिंग एंड एडिटिंग: वर्ड चॉइस एंड वर्ड ऑर्डर - मिशिगन यूनिवर्सिटी
- ट्रिकी एन्गिलिश ग्रामर - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
- इंग्लिश फॉर साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग एंड मैथमेटिक्स - पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी
- इम्प्रूव योर इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल्स - जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
- लेसन: स्माल टॉक एंड कन्वर्सेशनल वोकैबुलरी - जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
एड्क्स के फ्री ऑनलाइन इंग्लिश ग्रामर कोर्सेज
इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध इंग्लिश ग्रामर कोर्सेज से आप खेल-खेल में ही अपने इंग्लिश लैंग्वेज स्किल्स निखार सकते हैं. इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर निम्नलिखित इंग्लिश ग्रामर कोर्सेज के माध्यम से आपके लिए पार्ट्स ऑफ़ स्पीच, टेंसेस, वर्ब्स और कॉम्प्लेक्स सेंटेंसेस सहित ग्रामर के सभी महत्त्वपूर्ण फैक्ट्स और आस्पेक्ट्स दिए गये हैं:
- हाउ टू राइट एन एस्से - कोलंबिया यूनिवर्सिटी
- इंग्लिश ग्रामर एंड स्टाइल - क्वीन्सलैंड यूनिवर्सिटी
- अपर-इंटरमीडिएट इंग्लिश: बिजनेस एंड मॉडर्न लाइफ - यूपी वालेंसिया
- अपर-इंटरमीडिएट इंग्लिश: बिजनेस एंड टेक्नोलॉजी - यूपी वालेंसिया
- अपर-इंटरमीडिएट इंग्लिश: बिजनेस एंड ग्लोबलाइजेशन - यूपी वालेंसिया
इंग्लिश ग्रामर के कुछ अन्य प्रमुख फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
अब हम आपके लिए इंग्लिश ग्रामर के कुछ अन्य प्रमुख फ्री ऑनलाइन कोर्सेज की एक लिस्ट पेश कर रहे हैं:
- प्रेजेंटेशन: स्पीकिंग सो दैट पीपल लिसन - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
- एड्जेक्टिव्स एंड एड्जेक्टिव क्लॉजेस - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
- TOEFL - टेस्ट प्रिपरेशन: दी इनसाइडर’स गाइड - एजुकेशनल टेस्टिंग सर्विस
- बिजनेस इंग्लिश: मीटिंग्स - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
- एकेडमिक डिस्कशन्स इन इंग्लिश - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
- एडवांस्ड राइटिंग - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
- बिजनेस इंग्लिश - नेटवर्किंग - वाशिंगटन यूनिवर्सिटी
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
ये हैं आपके लैंग्वेज स्किल्स को बढ़ाने वाले फ्री ऑनलाइन फॉरेन लैंग्वेज कोर्सेज
ये हैं स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए ख़ास फ्री ऑनलाइन पब्लिक स्पीकिंग कोर्सेज
आपके लिए हैं ये बेहतरीन फ्री ऑनलाइन क्रिएटिव राइटिंग कोर्सेज
Comments
All Comments (0)
Join the conversation