हममें से काफी लोगों को कुछ-न-कुछ लिखने का शौक होता है. डायरी राइटिंग तो एक बहुत ही निजी राइटिंग स्टाइल है जिसके माध्यम से लोग अपने सभी व्यक्तिगत विचार और अनुभव केवल अपने लिए ही अपनी डायरी में लिखकर रख लेते हैं. डायरी राइटिंग लिखने का एक बहुत ही निजी लेकिन अनौपचारिक तरीका है जिसके लिए आप बातचीत करने के लहजे में, लेकिन सरल और प्रभावी लैंग्वेज में अपने विचार और अनुभवों को अपनी डायरी में लिख लेते हैं.
यहां हम डायरी राइटिंग के उदाहरण के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि, हममें से अनेक लोग राइटिंग, कंटेंट राइटिंग, कॉपी राइटिंग, टेक्निकल राइटिंग, फिक्शन, राइटिंग, क्रिएटिव राइटिंग, एडिटिंग, प्रूफरीडिंग, पोएम, सॉन्ग, नॉवेल या स्टोरी राइटिंग को अपना करियर या प्रोफेशन बना लेते हैं.
देश-दुनिया में मुंशी प्रेमचंद, तुलसीदास, कबीर, रवीन्द्रनाथ टैगोर, मैथिलीशरण गुप्त, शेक्सपियर, कार्ल मार्क्स, अडोल्फ़ हिटलर, लुई फिशर, एडम स्मिथ, रूसो, अमृता प्रीतम, महादेवी वर्मा, नयनतारा सहगल, जेके रॉलिंग और चार्ल्स डिकेंस जैसे सुप्रसिद्ध राइटर्स ने अपने देश और दुनिया के इतिहास में अपने राइटिंग स्टाइल के कारण हमेशा के लिए अपना विशेष स्थान बना लिया है. इनकी राइटिंग में क्रिएटिविटी स्वाभाविक तौर पर शामिल थी.
अगर आपको भी कुछ-न-कुछ लिखने का शौक है और आप राइटिंग प्रोफेशन को अपनाना चाहते हैं और राइटिंग की फील्ड में अपनी खास पहचान बनाने के लिए अपनी राइटिंग स्किल्स में क्रिएटिविटी लाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपके लिए फ्री ऑनलाइन क्रिएटिव राइटिंग कोर्सेज की महत्त्वपूर्ण जानकारी पेश है. आइये आगे पढ़ें यह आर्टिकल:
एड्क्स के फ्री ऑनलाइन क्रिएटिव राइटिंग कोर्सेज
ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म एड्क्स पर आपके लिए प्रोफेशनल, टूरिज्म, सक्सेस स्टोरी, प्रोफेशनल कोड, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंग्लिश और नॉवेल राइटिंग में क्रिएटिविटी को शामिल करने के लिए निम्नलिखित ऑनलाइन क्रिएटिव राइटिंग कोर्सेज उपलब्ध हैं जैसेकि:
- प्रोफेशनल राइटिंग
- सस्टेनेबल टूरिज्म
- स्पेशल कम्प्यूटेशन थिंकिंग
- फेयरी टेल्स - मीनिंग, मेसेजेस एंड मॉरल्स
- हाउ टू राइट ए नॉवेल: स्ट्रक्चर एंड आउटलाइन
- हाउ टू राइट ए नॉवेल: राइटिंग दी ड्राफ्ट
- हाउ टू राइट ए नॉवेल: एडिट एंड रिवाइज़
- सक्सेस: प्रैक्टिकल थिंकिंग स्किल्ल्ल्स
- इलेक्ट्रॉनिक लिटरेचर
- इंट्रोडक्शन टू फंक्शनल प्रोग्रामिंग
- इंग्लिश कम्पोजीशन: रिसर्च एंड राइटिंग
- राइटिंग प्रोफेशनल कोड
फ्यूचर लर्न के फ्री ऑनलाइन क्रिएटिव राइटिंग कोर्सेज
इस ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर आप फिक्शन राइटिंग स्किल्स सीखने के साथ-साथ साइंस राइटिंग, स्क्रीन राइटिंग, पोएम और सॉन्ग लिखने में भी एक्सपर्ट बन सकते हैं. फ्यूचर लर्न पर आपके लिए निम्नलिखित फ्री ऑनलाइन क्रिएटिव राइटिंग कोर्सेज उपलब्ध हैं:
- स्टार्ट राइटिंग फिक्शन
- ए-लेवल स्टडी बूस्ट: अनसीन पोएट्री एंड दी क्रिएटिव प्रोसेस
- एन इंट्रोडक्शन टू स्क्रीनराइटिंग
- फेयरी टेल्स - मीनिंग, मेसेजेस एंड मॉरल्स
- हाउ टू मेक ए पोएम
- डिस्कवरिंग साइंस: साइंस राइटिंग
- हाउ टू राइट योर फर्स्ट सॉन्ग
- एक्स्प्लोर फिल्म मेकिंग: फ्रॉम स्क्रिप्ट टू स्क्रीन
- व्हाट इस पोएट्री? एन इंट्रोडक्शन टू लिटरेरी एनालिसिस
- शॉर्ट फिल्म इन लैंग्वेज टीचिंग
उडेमी के फ्री ऑनलाइन क्रिएटिव राइटिंग कोर्सेज
उडेमी पर आपके लिए अधिकतर पेड ऑनलाइन कोर्सेज उपलब्ध हैं जिन्हें पूरा करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट भी दिया जाता है. लेकिन निम्नलिखित ऑनलाइन क्रिएटिव राइटिंग कोर्सेज उडेमी पर आपके लिए फ्री ऑफ़ कॉस्ट (केवल फ्री ऑनलाइन वीडियो कंटेंट) उपलब्ध हैं:
- सीक्रेट सॉस ऑफ़ ग्रेट राइटिंग
- मेक योर राइटिंग स्टैंड आउट इन एट इजी स्टेप्स
- एसेंशियल ऑफ़ राइटिंग कंटेंट
- क्रिएटिव राइटिंग सैंपल लेसंस
- राइटिंग एकेडमिक इंग्लिश फॉर बिगनर
- हाउ टू मेक ए लिविंग राइटिंग आर्टिकल्स: मेक मनी ऑनलाइन
- हाउ टू स्टार्ट ए राइटिंग बिजनेस फ्रॉम होम
- राइट, पब्लिश, मार्केट एंड मेक मनी विद योर ओन बुक
- राइटिंग एंड एडिटिंग: प्रूफरीडिंग एंड कॉपी एडिटिंग मास्टरी
- प्रूवन स्ट्रेटेजीज हाउ टू राइट एन आर्टिकल फॉर योर सक्सेस
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
राइटिंग स्किल्स: कॉलेज स्टूडेंट्स इम्प्रेसिव राइटिंग के लिए ये टिप्स जरुर करें फ़ॉलो
जानिये ये हैं कॉलेज स्टूडेंट्स ये बेसिक रिज्यूम राइटिंग टिप्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation