सामान्य प्रशासन विभाग, मध्यप्रदेश शासन ने अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों एवं अन्य पिछड़े वर्गों के बैकलॉग पदों की पूर्ति हेतु चलाये जा रहे विशेष भर्ती अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन, मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल में चतुर्थ श्रेणी संवर्ग में भृत्य के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं.
अधिसूचना विवरण:
क्रमांक एफ 2-13/2015/12-2/स्था. भोपाल, दिनांक 21 फरवरी 2018
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 मार्च 2018.
पद रिक्ति विवरण :
पद नाम:
भृत्य (चतुर्थ श्रेणी)
पदों की संख्या: 59 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार एमपी का मूल निवासी हो और उसने आठवीं उत्तीर्ण किया हो.
आयु सीमा: आवेदक की न्यूनतम आयु दिनांक 01 जनवरी 2018 को 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु शासन के नियमानुसार निर्धारित रहेगी.
पुरुष आवेदक (आरक्षित वर्ग-अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग) एमपी निवासी उम्मीदवारों के लिए 45, एमपी के बाहर 35 वर्ष
महिला आवेदक (आरक्षित वर्ग-अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग) एमपी निवासी उम्मीदवारों के लिए 45, एमपी के बाहर 35 वर्ष
पुरुष आवेदक (आरक्षित वर्ग शासकीय/निगम/ मण्डल/स्वशासी संस्था के कर्मचारी तथा नगर सैनिक) एमपी निवासी उम्मीदवारों के लिए 45, एमपी के बाहर 35 वर्ष
महिला आवेदक (आरक्षित वर्ग-शासकीय/निगम/मण्डल/ स्वशासी संस्था के कर्मचारी तथा नगर सैनिक) एमपी निवासी उम्मीदवारों के लिए 45, एमपी के बाहर 35 वर्ष
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों के चयन में समिति का निर्णय अंतिम रूप से मान्य एवं बंधनकारी होगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार आवेदन-पत्र केवल डाक (BY POST) द्वारा भेज सकते हैं. अवर सचिव, (अधीक्षण) आवेदन-पत्र मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, भोपाल के पते पर भेज सकते हैं. व्यक्तिगत रूप से, कोरियर या अन्य तरह से प्रस्तुत आवेदन-पत्र मान्य नहीं होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation