गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने सीनियर रेसिडेंट्स के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 21 जून 2017 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- GMCH/EA-II/R/JUN/2017/22256
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 21 जून 2017
पदों का विवरण:
सीनियर रेसिडेंट्स
- अनेस्थेसिओलोजी- 06 पद
- कार्डियोलॉजी- 03 पद
- डेंटिस्ट्री- 03 पद
- डर्मेटोलॉजी- 01 पद
- ईएनटी- 03 पद
- जनरल मेडिसिन- 12 पद
- गेनरल सर्जरी- 13 पद
- न्यूरोसर्जरी- 03 पद
- ओब्स्ट एंड गायने.- 07 पद
- ओर्थोपेडिक्स- 02 पद
- पीडियाट्रिक्स- 09 पद
- सायकियाट्री- 01 पद
- पल्मोनरी मेडिसिन- 02 पद
- रेडियो डायग्नोसिस- 05 पद
- रेडियोथेरेपी एंड ऑन्कोलॉजी- 01 पद
- यूरोलॉजी- 01 पद
- रेसिडेंट्स अनेथेटिस्ट- 02 पद
- रेसिडेंट्स पैथोलॉजी- 01 पद
- कासुअलिटी मेडिकल ऑफिसर(जनरल ड्यूटी)- 01 पद
डिमोंसट्रेटर
- एनाटोमी- 01 पद
- बायोकेमिस्ट्री- 04 पद
- ‘कम्युनिटी मेडिसिन- 03 पद
- फॉरेंसिक मेडिसिन- 04 पद
- जेनेटिक सेंटर- 01 पद
- माइक्रोबायोलॉजी- 02 पद
- पैथोलॉजी- 04 पद
- फार्माकोलॉजी- 02 पद
- फिजियोलॉजी- 04 पद
- ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन- 02 पद
मेडिकल ऑफिसर/डिमोंसट्रेटर के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास सम्बद्ध विशेषज्ञता में MBBS/M.Sc(मेडिकल) की डिग्री होनी आवश्यक है.
अन्य पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए निचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
NEIFM ने मेडिकल ऑफिसर एवं जेआरएफ पदों की निकली वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
न्यू मंगलौर पोर्ट ट्रस्ट में मेडिकल ऑफिसर की वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation