अन्य सभी ग्रेजुएट स्ट्रीम की तरह से इंजीनियरिंग (बीई और बीटेक) के छात्रों के लिए भी गवर्नमेंट जॉब्स के तमाम अवसर उपलब्ध हैं. केंद्र व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरियां समय-समय पर निकलती रहती हैं जिनके लिए बीटेक फाइनल ईयर के छात्र अप्लाई कर सकते हैं. इन सरकारी नौकरियों में से कुछ के लिए संबंधित विभाग डायरेक्ट भर्ती करता है और कुछ के लिए भर्ती प्रक्रिया रिक्रूटमेंट एजेंसियों के द्वारा की जाती हैं.
केंद्र सरकार के विभागों में भर्ती की प्रमुख एजेंसी, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और कर्मचारी चयन आयोग (SSC) हैं जो कि पूरे देश में ओपन रिक्रूटमेंट ड्राइव आयोजित करती हैं. वहीं दूसरी तरफ विभिन्न राज्यों में भी संबंधित राज्य सरकार द्वारा गठित भर्ती एजेंसियों के द्वारा वेकेंसी निकाली जाती है जिनके लिए बीटेक फाइनल ईयर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
बीटेक फाइनल ईयर उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरियों में पद
विभिन्न सरकारी विभागों में निम्नलिखित पदों के लिए डायरेक्ट भर्ती की जाती है:
- असिस्टेंट इंजीनियर
- असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर
- सुप्रींटेंडेंट इंजीनियर
- जूनियर केमिकल एवं मेटलर्जीकल असिस्टेंट, आदि
UPSC IES परीक्षा बीटेक फाइनल ईयर उम्मीदवारों के लिए
बीटेक फाइनल ईयर उम्मीदवारों के लिए UPSC इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस (IES) का भी आयोजन करती है. UPSC IES परीक्षा हर वर्ष आयोजित की जाती है जिसके लिए UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
PSU गवर्नमेंट जॉब्स बीटेक फाइनल ईयर उम्मीदवारों के लिए
केंद्र और विभिन्न राज्यों की सरकारों के स्वामित्व वाली सरकारी कंपनियों अर्थात सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSUs) में हर वर्ष हजारों की संख्या में वेकेंसियां निकलती रहती हैं. इन नौकरियों में से ज्यादातर बीटेक ग्रेजुएट्स के लिए होती हैं. इन नौकरियों के लिए बीटेक फाइनल ईयर के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. ज्यादातर मामलों में PSUs में सरकारी नौकरी के लिए बीटेक या बीई न्यूनतम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए. प्रमुख PSUs जहां बीटेक फाइनल ईयर उम्मीदवारों के लिए नौकरियां निकलती हैं.
- BHEL
- SAIL
- HAL
- DRDO
- IOC
- ONGC
- HPCL
- BPCL
- BHEL
- BSNL
- IOCL
- ONGC
- GAIL
- MTNL
- NTPC
- DRDO
ज्यादातर PSUs में इंजीनियरिंग स्ट्रीम्स में इंट्री गेट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होती है. गेट परीक्षा का आयोजन हर वर्ष किया जाता है. गेट परीक्षा में प्राप्त अंकों या स्कोर के माध्यम से उच्च शैक्षणिक संस्थानों में एमटेक कोर्सेस में दाखिला दिया जाता है. साथ ही, गेट स्कोर के आधार पर तमाम PSUs विभिन्न रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट बनाती हैं और जिसके आधार पर इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाता है.
रेलवे जॉब्स बीटेक फाइनल ईयर उम्मीदवारों के लिए
बीटेक फाइनल ईयर के उम्मीदवार रेलवे में निकलने वाली तमाम नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. रेलवे में सेक्शन इंजीनियर, डिविजनल इंजीनियर, प्रोजेक्ट इंजीनियर, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, आदि पदों पर टेक्निकल ब्रांचेस में भर्ती की जाती है. रेलवे में निकली वाली नौकरियों के लिए ज्यादातर मामलों में आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होती है. रेलवे में भर्ती की परीक्षाओं में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के स्टेप्स शामिल होते हैं. रेलवे में टेक्निकल विभाग में इंट्री के लिए UPSC सिविल सर्विसेस परीक्षा में बैठा जा सकता है.
रेलवे में नौकरियां को निम्नलिखित चार ग्रुप्स में बांटा जाता है:
- ग्रुप A
- ग्रुप B
- ग्रुप C
- ग्रुप D
इंजनीयरिंग ग्रेजुएट्स टेक्निकल जॉब्स के लिए योग्य होते हैं इसलिए ये लोग रेलवे में ग्रुप ए की सेवाओं में अपने कैरियर बना सकते हैं:
- इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इंजीनियर्स
- सेंट्रल इंजीनियरिंग सर्विस
- इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस
- इंडियन रेलवे पर्सोनल सर्विस
- इंडियन रेलवे स्टोर सर्विस
- इंडियन रेलवे इलेक्ट्रिकल इंजीनियर
- सीनियर सेक्शन इंजीनियर
- जूनियर इंजीनियर
- सीनियर पी-वे सुपरवाइजर
- चीफ डिपो मैटेरियल सुप्रींटेंडेंट
- डिपो मैटेरियल सुप्रींटेडेंट
- सीनियर सेक्शन इंजीनियर
- डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर
- एडिशनल जनरल मैनेजर
- टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियर
रेलवे में ज्यादातर टेक्निकल विभागों में इंट्री के लिए बीटेक या बीई में न्यूनतम 55% अंक होना आवश्यक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation