हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) ने स्पेशलिस्ट (सर्जरी), स्पेशलिस्ट (मेडिसिन), प्रबंधक (सर्वे), उप प्रबंधक (सर्वे), ब्लास्टर और वाइंडिंग इंजन ड्राइवर (डब्ल्यूईडी) के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पद पूर्णत: अस्थायी आधार पर, प्रारंभ में 01 (एक) वर्ष की अवधि के लिए हैं, जो बढ़ाई जा सकती है. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 15 फरवरी 2017, 2 व 17 मार्च 2017 और 3 अप्रैल 2017 को आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : एचसीएल/केसीसी/एचआर/एफआईएफटी/01/2017
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि :15 फरवरी 2017, 2 व 17 मार्च 2017 और 3 अप्रैल 2017
पदों का विवरण :
पद का नाम :
1.स्पेशलिस्ट (सर्जरी) : 1पद
2.स्पेशलिस्ट (मेडिसिन) : 1 पद
3.प्रबंधक (सर्वे) : 1 पद
4.उप प्रबंधक (सर्वे) : 1 पद
5.ब्लास्टर: 5 पद
6.वाइंडिंग इंजन ड्राइवर (डब्ल्यूईडी) : 4 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
•स्पेशलिस्ट (सर्जरी) : एमबीबीएस के साथ संबंधित विशेषज्ञता में स्नातकोत्तर डिग्री.
•स्पेशलिस्ट (मेडिसिन) : एमबीबीएस के साथ संबंधित विशेषज्ञता में स्नातकोत्तर डिग्री.
•प्रबंधक (सर्वे) : मैट्रिक के साथ सर्वेयर्स सर्टिफिकेट ऑफ कॉम्पिटेंसी.
•उप प्रबंधक (सर्वे) : मैट्रिक के साथ सर्वेयर्ससर्टिफिकेट ऑफ कॉम्पिटेंसी.
•ब्लास्टर: वैध ब्लास्टरसर्टिफिकेट ऑफ कॉम्पिटेंसी और वैध फर्स्ट एड सर्टिफिकेट.
•वाइंडिंग इंजन ड्राइवर (डब्ल्यूईडी) : वैध प्रथम श्रेणी वाइंडिंग इंजन ड्राइवर्स सर्टिफिकेट.
आयु-सीमा : सभी पदों के लिए अधिकतम 63 वर्ष.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन प्रशासन द्वारा आयोजित साक्षात्कार में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए समस्त मूल दस्तावेजों के साथ 15 फरवरी 2017, 2 व 17 मार्च 2017 और 3 अप्रैल 2017 को प्रात: 11:00 बजे केसीसी प्रशासनिक भवन (सम्मलेन कक्ष) में आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation