आम जीवन में अक्सर लोग अपनी हॉबीज को टाइम पास एक्टिविटीज समझकर उस पर विशेष ध्यान नहीं देते तथा समय गुजारने एवं मजे लेने के लिए जो अच्छा लगता है वो करते हैं. लेकिन वे भूल जाते हैं कि हर व्यक्ति अपने हॉबीज को तन्मयता के साथ करता है क्योंकि उसे ऐसा करना अच्छा लगता हैं. अब अगर हम यह सोंचे जिस काम को करने में हमें मजा आता है यदि उस काम में हम एक्सपर्टिज हासिल करने की कोशिश करें तो भविष्य में हामरी हॉबी ही हमारी एक विशेष योग्यता बनने के साथ ही इनकम का अच्छा सोर्स भी बन सकती है. यूँ तो बचपन से ही हर किसी को कुछ न कुछ करना अच्छा लगता है लेकिन कॉलेज में आकर यह पता चलता है कि जो काम अक्सर अकेले में हमें करना अच्छा लगता है वो ही हामरी हॉबी है. हर कॉलेज स्टूडेंट की कुछ न कुछ हॉबी होती ही है. सब खाली समय में अपने मन माफिक काम का आनंद लेते हैं लेकिन ऐसे स्टूडेंट बहुत कम देखने को मिलेंगे जो अपनी हॉबी को ही आगे चलकर अपने रोजगार के साधन के रूप में देखने की कोशिश करते हैं. या फिर यह सोचते हैं कि क्यों न अपनी किसी हॉबी को ही इतने लगन और मेहनत के साथ किया जाय की आगे चलकर विपरीत परिस्थितियों में वह इनकम का एक सोर्स बन सके. अगर इन हॉबीज को तत्परता और गंभीरता से लिया जाय और इन्हें ठीक से निखारा या संवारा जाए तो समय बीतने के साथ ये बहुत अच्छी कमाई वाले करियर ऑप्शन्स में बदल सकते हैं. स्पोर्ट्स, राइटिंग,पब्लिक स्पीकिंग, एक्टिंग,ट्रेवलिंग आदि कॉलेज स्टूडेंट्स की बहुत सारी ऐसी हॉबीज हैं जिनपर कॉलेज स्टूडेंट्स मस्ती और टाइमपास करने के साथ साथ उसमें एक्सपर्ट बनने की कोशिश करें तो भविष्य में यह उनके लिए इनकम का एक अच्छा सोर्स बन सकता है. क्या हर कॉलेज स्टूडेंट अपने हॉबीज को लेकर सीरियस होते हैं या फिर उनका एक मात्र उद्देश्य सिर्फ मौज मस्ती या टाइमपास करना ही होता है ? आइये आज कुछ कॉलेज स्टूडेंट्स से ही इस विषय में जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर अपने हॉबीज को लेकर वे कितने एलर्ट हैं ?
छात्र के लिए सवाल – आपकी हॉबीज क्या हैं?
छात्र का जवाब – एक छात्रा ने कहा कि मैं कवितायेँ लिखती हूं और मुझे ड्राइंग, पेंटिंग का भी शौक है. दूसरी छात्रा ने कहा, मुझे डांस करना और गाना बहुत पसंद है. एक अन्य छात्र ने क्रिकेट, जानकारी प्राप्त करना और कोई बढ़िया किताब पढ़ना अपनी हॉबीज बताईं.
छात्र के लिए सवाल – क्या आप अपनी हॉबीज से भविष्य में कुछ कमाई करने के बारे में सोचते हैं?
छात्र का जवाब – एक छात्रा ने कहा कि मुझे ड्रेस डिजाइनिंग का शौक है तो मैं आगे फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर शुरू करूंगी. एक अन्य छात्रा ने जवाब दिया कि अगर आपको अच्छा रिस्पांस मिले तो आप अपने पैशन को ही अपना करियर भी बना सकते हैं.
छात्र के लिए सवाल – क्या आपको लगता है कि स्टूडेंट्स अपनी हॉबीज को केवल टाइम पास करने का जरिया न समझकर इन हॉबीज पर अपना पूरा ध्यान दें ?
छात्र का जवाब – हां! आपको अपनी हॉबीज पर जरुर पूरा ध्यान देना चाहिए क्योंकि भविष्य में ये हॉबीज आपके करियर ऑप्शन के साथ ही आपके लिए इनकम का एक बहुत अच्छा सोर्स बन सकती हैं.
छात्रों के जवाब से यह बात तो साफ हो गयी कि इसमें कोई शक नहीं कि अगर स्टूडेंट कॉलेज में ही अपनी हॉबीज पर ध्यान दें और उसे टाइमपास न समझकर उसमें अपनी स्किल डेवलप करें तो वह भविष्य में उनके लिए इनकम का एक अच्छा सोर्स बन सकता है.
अगर आपको हमारा यह वीडियो अच्छा लगा,तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करना न भूलें. ऐसे ही कुछ रोचक और जानकारी पूर्ण वीडियो देखने के लिए हमारी वेबसाईट www.jagranjosh.com पर लॉग इन करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation