कॉलेज स्टूडेंट्स, सहकर्मियों और माता पिता के दबाव का कैसे करें सामना ?

इसमें कोई शक नहीं कि दोस्त, माता पिता, अभिभावक तथा सहकर्मी किसी न किसी रूप में आपकी भलाई ही चाहते हैं और इसीलिए किसी विशेष बात को लेकर आप पर दबाव डालते हैं.

कॉलेज स्टूडेंट्स
कॉलेज स्टूडेंट्स

इसमें कोई शक नहीं कि दोस्त, माता पिता, अभिभावक तथा सहकर्मी किसी न किसी रूप में आपकी भलाई ही चाहते हैं और इसीलिए किसी विशेष बात को लेकर आप पर दबाव डालते हैं. विशेषकर करियर और स्ट्रीम के चुनाव के मामलों में. लेकिन वे भूल जाते हैं कि प्रकृति ने इस सृष्टि में सबको अलग बनाया हैं. हर व्यक्ति की रूचि, क्षमता, योग्यता तथा विकास करने की प्रक्रिया अलग अलग होती है और कोई भी व्यक्ति उसी दिशा में बेहतर कर सकता है जिसमें उसकी रूचि या फिर योग्यता हो.

अक्सर हम देखते हैं कि कॉलेज स्टूडेंट्स अपने करियर या फिर स्ट्रीम का चुनाव करते समय अपने माता पिता, सहकर्मियों और दोस्तों के प्रभाव में आकर कुछ ऐसे निर्णय ले लेते हैं जिस पर भविष्य में उन्हें पछतावा हो सकता है. बड़ों का सम्मान और सहकर्मियों की इज्जत करना अच्छी बात है, लेकिन जब बात आपके करियर की हो तो हमेशा अपनी रूचि तथा योग्यता के अनुरूप ही उसका चुनाव करें, तभी आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर पायेंगे.

Career Counseling

स्वाभाविक है माता पिता या सहकर्मी आपको प्रचलित और प्रसिद्द करियर क्षेत्र के चुनाव के लिए आप पर दबाव डालें.लेकिन आप उन्हें अपनी विशेष योग्यता तथा क्षमता और रूचि के विषय में बताते हुए यह विश्वास दिलाने की कोशिश करें. उन्हें बताएं कि आपकी रुचि के क्षेत्र में अच्छा करियर स्कोप है और आप उसमें अच्छा परफॉर्म कर पाएंगे

कभी कभी हो सकता है कि माता पिता या अभिभावक कड़ा रुख अख्तियार कर लें तथा आप पर लगातार दबाव बनायें तो आप धैर्य से काम लें और उन्हें हर संभव यह समझाने की कोशिश करें अगर आप धैर्य के साथ उन्हें समझाते हैं तो अवश्य ही अपनी मंजिल को पाने के साथ साथ उनके सपनों को भी साकार कर पायंगे.

चलिए आज कुछ कॉलेज स्टूडेंट्स से ही जानने की कोशिश करते हैं कि वाकई माता-पिता तथा सहकर्मियों के दबाव में आकर वे अपने करियर का फैसला लेते हैं या फिर अपना डिसीजन खुद लेते हुए अपने मंजिल निर्धारित करते हैं.

छात्र के लिए सवाल माता-पिता तथा सहकर्मियों का छात्रों पर दबाव डालना कहाँ तक उचित है ?

छात्र का जवाब – बिलकुल उचित नहीं है. यह कभी भी सही नहीं है. दोस्त वह है जो हमारी भलाई करे तथा हमारी तरक्की में खुश हो. अगर वो किसी कार्य के लिए दबाव डालता है तथा वह आपके लिए सही नहीं है तो ऐसे दोस्तों से दूरी बना लेने में ही भलाई है. दोस्तों को कभी भी अपने किसी भी दोस्त पर किसी बात के लिए दबाव नहीं डालना चाहिए.

छात्र के लिए सवाल-अगर आपके अभिभावक या सहकर्मी आप पर किसी प्रकार का दबाव डाल रहे हैं, तो आप उस समय क्या करते हैं ?

छात्र का जवाब- ऐसे फ्रेंड्स जो किसी काम के लिए दबाव डालते हैं उनसे दूर ही रहना चाहिए. अधिक दबाव से व्यक्ति डिप्रेशन का शिकार हो सकता है. बेहतर है ऐसे मित्रों से दूरी बना ले. अपना ध्यान उधर से हटाने के लिए म्यूजिक सुने, पिक्चर देखें या फिर आपको जो भी करने में मजा आता हो वह कार्य करें ताकि आपका ध्यान उधर से हट जाय.

छात्र के लिए सवाल क्या आपको कुछ मामलों में सहकर्मियों या अभिभावकों की बात आंख मूंद कर मान लेनी चाहिए यदि हाँ तो क्यों और यदि ना तो क्यों ?

छात्र का जवाब- बिलकुल नहीं. हर किसी का अपना कुछ न कुछ मोटिव होता है. कुछ ही ऐसे दोस्त होते हैं जो निःस्वार्थ भाव से हमारे विषय में सोचते हैं.अगर फ्रेंड की बात आपके लिए सही नहीं है तथा उसमें आपकी हानि है या फिर आप उससे किसी परेशानी में पड़ सकते हैं, तो उसे कभी भी नहीं माने चाहे वो आपका कितना भी जिगरी दोस्त क्यों न हो ?

छात्र के लिए सवाल सहकर्मियों तथा अभिभावकों को नाराज किये बिना आप अपना निर्णय  किस तरह लेते हैं ?

छात्र का जवाब- सबसे पहले तो मैं अपने दोस्त को अपना सारा सिचुएशन बताउंगी.अगर वह समझ लेता है तो सही है अगर नहीं समझ पाता है तो मजबूरन हमें उसे उसके हाल पर छोड़ना ही पड़ेगा.

अक्सर छात्र अपने सहकर्मियों के प्रभाव में आकार कुछ ऐसे निर्णय ले लेते हैं जो उनके नेचर के विरुद्ध होता है और उसका खामियाजा उन्हें आजीवन भुगतना पड़ता है. इसलिए अपने माता पिता एवं सहकर्मियों की बात अवश्य सुने, लेकिन करियर के प्रति यदि उनकी कोई भी सलाह आपकी योग्यता,रूचि और क्षमता के विपरीत हो तो उस पर धैर्य पूर्वक विचार करते हुए उन्हें कन्विंस करने की कोशिश करें. ध्यान रखिये एक कहावत है one cannot please all यानि कि एक व्यक्ति हर किसी को खुश नहीं रख सकता. इसलिए कोई भी निर्णय उसके प्रभाव को समझते हुए सोच समझकर लें.

Related Categories

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories