RPF Salary And Power: हाल ही में जयपुर मुंबई ट्रेन में आरपीएफ जवान द्वारा की गई गोलीबारी के बाद से लोगों के बीच आरपीएफ पुलिस चर्चा का विषय बन गई है I लोग अब ये जाननें के लिए उत्सुक हैं कि आखिर रेलवे पुलिस में भर्तियां कैसे होती हैं और मिलती है सैलरी ? इस आर्टिकल में हम ये बताने का प्रयास करेंगे कि आरपीएफ कैसे ज्वाइन की जा सकती है? क्या होता है इसका काम और कितनी मिलती है सैलरी ?
आरपीएफ क्या होती है ?
आरपीएफ यानी रेलवे प्रोटेक्शन फ़ोर्स (RPF) भारत का एक प्रमुख सुरक्षा बल हैI इसका काम भारतीय रेलवे की संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा करना हैI यह देश की एकमात्र ऐसा सुरक्षा बल है, जिसके पास किसी राज्य पुलिस बलों के समान ही शक्तियां होती हैंI आरपीएफ के सीनियर अधिकारियों की भर्ती सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से की जाती है जबकि अन्य पदों पर भर्ती आरपीएफ द्वारा ही की जाती है I
आरपीएफ का गठन ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे संपत्ति की रक्षा के लिए आरपीएफ अधिनियम 1957 के अंतर्गत किया गया हैI ये सुरक्षा बल रेल मंत्रालय के अधीन कार्य करता हैI देश भर में इस बल की 12 बटालियन हैं जल्द ही मंत्रालय महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक महिला बटालियन भी नियुक्त करने वाला हैI
आरपीएफ भर्ती के लिए क्या होती है योग्यता ?
जैसा की ऊपर बताया गया है कि रेलवे में अधिकारी पदों पर नियुक्ति सिविल सेवा परीक्षा के द्वारा जबकि अन्य पदों पर नियुक्ति रेलवे मंत्रालय द्वारा होती हैI अधिकारी पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को वही योग्यता चाहिए होती है जो यूपीएससी अभ्यर्थियों के लिए चाहिए होती है यानी अभ्यर्थियों को सामान्यत किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना चाहिए I
जबकि अन्य पदों पर नियुक्ति रेलवे मंत्रालय द्वारा की जाती है I सामान्यत आरपीएफ कांस्टेबल के लिए आयुसीमा 18 से 25 वर्ष जबकि सब इन्सपेक्टर के लिए 20 से 25 वर्ष होनी चाहिए I साथ कांस्टेबल पदों के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास और सब इंस्पेक्टर पदों के लिए ग्रेजुएशन होना जरुरी है I (हालांकि जब आरपीएफ कांस्टेबल और एसआई पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी होती है तभी उसके साथ उपरोक्त पदों की पात्रता भी जारी होती है)
आरपीएफ के कार्य और शक्ति
- RPF, GRP के साथ मिलकर यात्रियों की सुरक्षा और संपत्ति की रक्षा करती हैI
- रेलवे की संपत्ति की चोरी, उसे नुक्सान पहुंचाना या अवैध रूप से उस पर कब्ज़ा करना और उस क्षति पहुंचना गैर क़ानूनी है और
- आरपीएफ इस वस्तुओं को सुरक्षा प्रदान करती है I
- संवेदनशील क्षेत्रों में यात्री ट्रेनों को सुरक्षा प्रदान करना I
- रेलवे परिसर और स्टेशनों नियंत्रण, सामान्य सुरक्षा और यात्रियों द्वारा उपयोग किए जाने वाले परिसर का विनियमन जैसी सेवाएं प्रदान करनाI
- रेलवे यात्रियों की आवाजाही में आने वाली समस्याओं को दूर करके रेलवे यातायात की सुचारू बनाना I
- RPF सुरक्षा प्रबंधन प्रणाली का रखरखाव और उसकी देख रेख करनाI
- रेलवे द्वारा होने वाली मानव तस्करी मुख्यत: महिलाओं और बच्चों की तस्करी को रोकना I
- रेलवे परिसर के में रहने वाले निराश्रित लोगों के पुनर्वास में मदद करना I
आरपीएफ में एसआई पद पर कैसे होती है नियुक्ति ?
आरपीएफ में एस आई पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले एक ऑनलाइन लिखित परीक्षा से गुजरना पड़ता है इस परीक्षा में 120 अंकों के कुल 120 प्रश्न पूछे जाते हैं जो सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स, मैथ्स, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से जुड़े होते हैंI परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी होता है I
जो उम्मीदवार इस परीक्षा को उत्तीर्ण करते है वे आगे के चरण यानी फिजिकल टेस्ट के लिए चुने जातें हैंI इसमें पुरुष उम्मीदवारों को 1600 मीटर की दौड़ 6.30 मिनट में और महिला उम्मीदवारों को 800 मीटर की दौड़ चार मिनट मे पूरी करनी होती हैI
सामान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 165 सेमी और चेस्ट 80 सेमी जबकि महिला कैंडिडेट की हाइट 157 सेमी होना चाहिएI
आरपीएफ वेतन:
यदि किसी उम्मीदवार की नियुक्ति RPF कांस्टेबल के पद पर होती है तो उसे वेतनमान 5200/- रुपये से 20200/- रुपये का वेतन दिया जाता है ये पद 2000/- रुपये ग्रेड पे का होता हैI लेकिन ये वेतन निर्धारित नहीं होता है और उम्मीदवारों का वेतन उनके पोस्टिंग के शहर पर निर्भर करता हैI
Comments
All Comments (0)
Join the conversation