देश के लगभग सभी विश्वविद्यालयों के प्लेसमेंट सेल अपने इंटर्नशिन राउंड के बाद से अब प्लेसमेंट करने की योजना बना रही है. लगभग सभी केन्द्रीय विश्वविद्यालय नवंबर के पहले सप्ताह या फिर अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक इसके पहले राउंड को शुरू करने की तैयारी में हैं. यदि आप एक कॉलेज स्टूडेंट हैं तथा अपने कॉलेज, संस्थान या विश्वविद्यालय में भर्ती के लिए आने वाली कंपनियों की प्लेसमेंट में हिस्सा लेना चाहते हैं तो अवश्य ही नीचे दिए गए इन कुछ विशेष बातों पर अमल करें-
आज से ही तैयारी शुरू करें
अगर आप फाइनल ईयर के स्टूडेंट हैं तो अपने कॉलेज या यूनिवर्सिटी के प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग लेने तथा उसमें सफल होने की आशा से अपनी तैयारी आज से ही शुरू कर दें. सबसे पहला काम तो यह कीजिये कि इस वर्ष आपके संस्थान में कितनी सारी तथा कौन कौन सी कम्पनियां आ रही हैं इसका पता लगाइए. आपकी रूचि जिस कंपनी में काम करने की हो उसके वर्क कल्चर तथा बिजनेस एनवायरमेंट एवं मार्केट वैल्यू की जानकारी हासिल कीजिये. इसके बाद वह कंपनी इस बार किस पद के लिए प्लेसमेंट कर रही है तथा उसकी चयन प्रक्रिया क्या है ? साथ ही उसके पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए यह जानने की कोशिश करें कि इन्टरव्यू में किस तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं ?
थोड़ा बहुत होमवर्क प्लेसमेंट से पहले ही कर लें
अपने कॉलेज की प्लेसमेंट प्रक्रिया में शामिल होने से पहले आपको कुछ तैयारी कर लेना बहुत जरुरी है. सबसे पहले अपनी इच्छा, रूचि तथा जिस कंपनी में नियुक्ति के लिए प्लेसमेंट में शामिल होने जा रहे हैं उसकी रिक्रूटमेंट की शर्तें तथा मार्केट डिमांड क्या है ? उसको समझकर उस क्षेत्र में महारत हासिल करने की कोशिश करनी चाहिए ताकि आपको प्लेसमेंट इन्टरव्यू में सफल होने से कोई रोक न पाए. आपको हमेशा कंपनी की व्यावहारिक जरूरतों के मुताबिक अपने आप को मोड़ने की कोशिश करनी चाहिए ताकि आप यह बता सके कि आप किस तरह उस कंपनी के लिए उपयोगी हैं तथा आपको ही क्यों सेलेक्ट किया जाना चाहिए ?
अन्वेषण पद्धति पर कार्य करें
आप चाहे किसी भी स्ट्रीम की पढ़ाई कर रहे हों आपको अपने क्षेत्र में नित्य नई नई चीजों पर अनुसंधान करते रहना चाहिए तथा किसी भी समस्या के समाधान के लिए एक स्मार्ट तरीका तलाशना चाहिए. नई नई चीजों की जानकारी से आत्मविश्वास का स्तर बढ़ता है तथा इन्टरव्यू के दौरान इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है.
थियरी से ज्यादा प्रैक्टिकल पर ध्यान दें
वैसे तो जीवन में हर जगह आपके थियरेटिकल नॉलेज तथा डिग्रियों की आवश्यक्ता पड़ेगी लेकिन प्लेसमेंट इन्टरव्यू के दौरान ज्यादातर कंपनियां आपके एकेडमिक क्वालिफिकेशन के साथ साथ आपके प्रैक्टिकल नॉलेज पर विशेष ध्यान देती हैं. खासतौर से प्लेसमेंट के दौरान कंपनियां यह देखना चाहती हैं कि आप अपने नॉलेज का इस्तेमाल कंपनी को आगे बढ़ाने में किस तरह कर सकते हैं ? यदि आप बुक वर्म हैं तो अपनी यह आदत छोड़ कर आज से ही प्रैक्टिकल प्रैक्टिस पर जोर देना शुरू कर दें. यकीन मानिए इससे प्लेसमेंट के दौरान अपनी ड्रीम जॉब पाने में आपको बहुत मिलेगी.
आत्मविश्वास बनाये रखें लेकिन अतिविश्वास से बचें
ध्यान रखिये आत्मविश्वास और अति आत्मविश्वास में बड़ा सूक्ष्म अंतर होता है लेकिन दोनों के परिणाम में बहुत बड़ा फर्क होता है. एक सफलता की सीढ़ी है तो दूसरा असफलता की ओर ले जाने में बिलकुल समय नहीं लेता है. इसलिए प्लेसमेंट के दौरान अपने विषय की बहुत अच्छी तैयारी रखें तथा हमेशा लर्निंग मोड में रहें. शांत और सहज रहें तथा हर सवाल का जवाब स्थिरता के साथ सावधानी पूर्वक दें.
अगर कॉलेज प्लेसमेंट के दौरान इन बातों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाय तो अवश्य ही प्रथम प्रयास में ही मनचाही जॉब पाने में सफलता अर्जित की जा सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation