हिमाचल प्रदेश बोर्ड 2024 के परिणाम जारी कर दिए गए है. जिन छात्रों ने अपना परिणाम अभी तक नहीं देखा है ऐसे छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर देख सकते है. बोर्ड की ओर से परीक्षा में टॉप (टॉपर्स लिस्ट 2024) करने वाले मेधावी छात्रों की लिस्ट भी जारी कर दी गयी है जिसे आप यहां देख सकते है.
Check here HPBOSE 12th Result 2024 - Declared
HPBOSE 12वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा 2024 की सभी डिटेल्स हम यहाँ बताने जा रहे है. एक छात्र को किसी विशेष विषय की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. यदि कोई छात्र 33 प्रतिशत अंक हासिल करने में सफल नहीं होता तो उसे उत्तीर्ण नहीं माना जाता है. ऐसे छात्रों को बोर्ड एक और मौका देता है.
HPBOSE 12th Toppers List 2024 ये है मेधावी टॉपर्स:
स्ट्रीम | नाम | कुल प्राप्तअंक |
साइंस | कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान | 494 |
आर्ट्स | अर्शिता | 490 |
कॉमर्स | शाव्या | 490 |
13,276 छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा में होंगे शामिल:
एचपी बोर्ड की ओर से रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी गयी है. टॉपरों की लिस्ट में सरकारी स्कूल के 10 और निजी स्कूल के 31 छात्र शामिल है. साथ ही छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि 13,276 छात्र इस बार कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 में शामिल होंगे.
HPBOSE 12th Compartment Exam 2024 12वीं कम्पार्टमेंट परीक्षा
HPBOSE कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है. यदि कोई छात्र उत्तीर्ण अंक हासिल नहीं कर पता है तो वे कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. कंपार्टमेंट परीक्षा छात्रों को पास होने का दूसरा मौका देता है.
[h2] HPBOSE 12वीं परिणाम 2024: ऑनलाइन रिजल्ट कैसे देखें
परीक्षा 2024 में शामिल छात्र नीचे दिए गए स्टेप के माध्यम से अपना HP Board 12th Result 2024 परिणाम सबसे पहले देख सकते है-
-
HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
-
होमपेज के मेनू बार पर HP Board 12th Result 2024 टैब पर क्लिक करें
-
अब छात्र 12th Regular 2nd Term Theory Exam टैब पर क्लिक करें
-
लॉगिन विंडो में रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें
-
अब आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी, इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट कर लें
HPBOSE 12th Compartment Exam 2024: रिजल्ट से है असंतुष्ट तो करें ये काम
जो छात्र HPBOSE 12वीं बोर्ड परीक्षा के अपने परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं, वे अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन (re-evaluation)के लिए आवेदन कर सकते हैं. छात्रों को पुन: जाँच या पुनर्मूल्यांकन के लिए एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और आवश्यक शुल्क का भुगतान करना होगा.
उत्तर पुस्तिका की पुनः जाँच (Re-checking) के लिए शुल्क | INR 400 रूपये |
उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन (re-evaluation) के लिए शुल्क | INR 500 |
HP Board 12th Compartment Exam 2024 कौन होगा पात्र
HPBOSE 12वीं बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 ऐसे छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो एक या दो विषय में फेल हो जाते है. ऐसे छात्रों को बोर्ड पास होने का एक और मौका देता है. कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 शामिल होकर छात्र परीक्षा में पास हो सकते है साथ ही अपनी श्रेणी में भी सुधार कर सकते है. कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 की नवीनतम अपडेट पाने के लिए छात्र बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते रहे.
HP Board 12th Compartment Exam 2024 कब होगी कंपार्टमेंट परीक्षा 2024
HPBOSE 12वीं बोर्ड पूरक परीक्षा की तिथि का ऐलान बोर्ड अधिकारीयों द्वारा जल्द ही किया जा सकता है. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल होना चाहते है ऐसे छात्र आवेदन कर सकते है. छात्रों की जानकारी के लिए बात दें कि कंपार्टमेंट परीक्षा जुलाई 2024 में आयोजित करायी जा सकती है.
HP Board 12th Compartment Exam 2024 कब आयेगा परिणाम
HPBOSE 12वीं बोर्ड की परीक्षा के जुलाई में आयोजित की जाने की संभावना है. कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 के एक बार संपन्न हो जाने बाद बोर्ड की ओर से परिणाम जारी किया जायेगा. यदि परीक्षा के आयोजन में देरी नहीं हुई तो परीक्षा का परिणाम अगस्त के माह में जारी कर दिया जायेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation