HPBOSE HP Board 12th Result 2024 LIVE: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला (HPBOSE) द्वारा HP बोर्ड 12वीं परिणाम 2024 जारी कर दिए हैं। छात्र अपना एचपी बोर्ड टर्म 2 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट - hpbose.org पर देख सकते हैं। एचपीबीओएसई रोल नंबर का उपयोग करके परिणाम तक पहुंचा जा सकता है। उम्मीदवार आधिकारिक जागरण जोश पोर्टल (Jagran Josh Results) पर भी परिणाम देख सकते हैं।
Check here HPBOSE 12th Result 2024 - Declared
यदि आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो जाती है, तो छात्र अपने मोबाइल फोन पर hpbose.org परिणाम प्राप्त करने के लिए एसएमएस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। बोर्ड अधिकारी पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम, मुख्य आंकड़े और कंपार्टमेंट परीक्षा विवरण भी साझा कर दिया है। इस साल, HPBOSE 12वीं परिणाम 2024 के लिए कुल पास प्रतिशत 73.76% रहा। इस साल, अर्शिता ने 98% अंक हासिल करके आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया है, जबकि शाव्या ने 98% अंक हासिल करके कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया है। दोनों अभ्यर्थियों को 500 में से 490 अंक प्राप्त हुए हैं।कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान साइंस स्ट्रीम में HPBOSE 12वीं रिजल्ट 2024 की टॉपर बनकर उभरी हैं। दोनों छात्रों ने एचपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 में 500 में से 494 अंक हासिल किए हैं और 98.80% अंक प्राप्त किए हैं।
Also Check;
Comments
All Comments (0)
Join the conversation