हिमाचल प्रदेश पीएससी द्वारा प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा – 2016 में एक पद जोड़ा गया

Feb 21, 2017, 10:11 IST

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञापन सं. 1/ 2017 के सम्बन्ध में आयोग द्वारा सभी संबद्ध उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है.

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञापन सं. 1/ 2017 के सम्बन्ध में आयोग द्वारा सभी संबद्ध उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि श्रम एवं रोजगार विभाग में वेतनमान रु. 15600 – 39100/- + रु. 5400/- ग्रेड वेतन में जिला रोजगार अधिकारी (श्रेणी – I, राजपत्रित) के 1 पद (सामान्य) पर भी हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा – 2016 के आधार पर नियुक्ति की जायेगी.

विज्ञापन सं. 1/ 2017 के अन्य नियम एवं शर्तें पूर्ववत्त रहेंगे.

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा – 2016 के तहत हिमाचल प्रदेश सरकार के कई विभागों में विभिन्न 30 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीद्वारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं.
पदों का विवरण:
पदों की कुल संख्या: 30 पद

1.हिमाचल प्रदेश एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस क्लास-I(गजेटेड)- 4 पद
2.हिमाचल प्रदेश पुलिस सर्विस क्लास-I (गजेटेड)- 6 पद
3.तहसीलदार क्लास-I (गजेटेड)- 7 पद
4.ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर क्लास-I (गजेटेड)- 6 पद
5.ट्रेज़री ऑफिसर क्लास-II (गजेटेड)- 7 पद

उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.

अडेनडम विज्ञापन सं. 1/ 2017

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में विभिन्न 30 पदों के लिए 30 जनवरी तक करें आवेदन


Anjali is an experienced content developer and Hindi translator with experience in a variety of domains including education and advertising. At jagranjosh.com, she develops Hindi content for College, Career and Counselling sections of the website. She is adept at creating engaging and youth-oriented content for social platforms. She can be contacted at anjali.thakur@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News