HSSC हरियाणा पुलिस भर्ती 2021 अधिसूचना: अगर आपने अभी तक कर्मचारी चयन आयोग हरियाणा द्वारा निआक्ली गयी पुलिस की वेकेंसी के लिए आवेदन नहीं किया है, तो आज आवेदन का आखिरी दिन है. आज के बाद कोई भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन नही कर सकेंगे. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अपनी वेबसाइट - hssc.gov.in पर पुलिस विभाग कमांडो विंग (ग्रुप सी) में पुरुष कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए एक नई भर्ती अधिसूचना जारी किया है, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यानी http://adv22021.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx के माध्यम से 14 जून 2021 से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर सकते हैं. HSSC कांस्टेबल के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जून 2021 है. पुरुष कांस्टेबल पद के लिए 500 से अधिक रिक्तियां उपलब्ध हैं. हरियाणा कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए. चयन पीटी, पीईटी और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
HSSC हरियाणा पुलिस कांस्टेबल महत्वपूर्ण तिथियां:
1.आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 14 जून 2021
2.आवेदन की अंतिम तिथि - 29 जून 2021 रात 11:59 बजे तक
3. शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि - 05 जुलाई 2021
HSSC हरियाणा पुलिस कांस्टेबल रिक्ति विवरण:
कमांडो विंग में पुरुष कांस्टेबल - 520
1.जनरल=187
2.एससी=93
3.बीसीए=72
4.बीसीबी=42
5.ईडब्ल्यूएस=52
6.ईएसएम जनरल = 37
7.ईएसएम एससी = 11
8.ईएसएम बीसीए = 11
9.ईएसएम बीसीबी = 15
HSSC हरियाणा पुलिस कांस्टेबल वेतन:
वेतनमान: रु.21700-69100- लेवल-3, सेल-I
HSSC कांस्टेबल पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार को सभी श्रेणियों के लिए किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड/संस्थान से 10+2 या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए.
एक विषय या उच्च शिक्षा के रूप में हिंदी या संस्कृत के साथ मैट्रिक.
HSSC हरियाणा पुलिस कांस्टेबल आयु सीमा:
सभी श्रेणियों के लिए 18-21 वर्ष
HSSC कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें?
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 14 जून से 29 जून 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट (adv22021.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation