इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने सत्र 2019-20 हेतु नेशनल एंड रूरल बैंक भर्ती अधिसूचना के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. वह उम्मीदवार जो आईबीपीएस सीआरपी, आरआरबी, पीएसबी सहित विभिन्न बैंक परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, वे आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर आगामी परीक्षा शेड्यूल का विवरण चेक कर सकते हैं.
जिन उम्मीदवारों को आईबीपीएस सीआरपी, आरआरबी, पीएसबी परीक्षा में सम्मिलित होना है, वे इस नोटिफिकेशन के बारे में नवीनतम अपडेट की जांच कर सकते हैं और बैंक क्लर्क, बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर और स्पेशलिस्ट ऑफिसर परीक्षा सहित प्रारंभिक और मेन्स परीक्षा के बारे में सभी विवरण जान सकते हैं.
कैलेंडर के अनुसार, RRBs के लिए प्रारंभिक परीक्षा - CRP RRB-VIII (ऑफिसर) ऑफिसर स्केल- । और CRP RRB-VIII (ऑफिस असिस्टेंट) परीक्षा का आयोजन अगस्त माह में 3, 4, 11, 17, 18 और 25, 2019 को किया जाएगा. अधिकारी स्केल II और III परीक्षा के लिए, 22 सितंबर 2019 को एकल परीक्षा आयोजित की जाएगी.
RRB Mains परीक्षा - सीआरपी आरआरबी-VIII (ऑफिसर) और सीआरपी आरआरबी-VIII (ऑफिस असिस्टेंट) 22 सितंबर और 29 सितंबर 2019 को आयोजित की जाएगी.
PSB - CRP PO / MT-IX, CRP CLERK-IX & CRP SPL-IX की PO, क्लर्क और स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए परीक्षा अक्टूबर से शुरू होगी और दिसंबर 2019 तक जारी रहेगी.
PSB के लिए प्रारंभिक परीक्षा - CRP PO / MT-IX, CRP CLERK-IX & CRP SPL-IX, प्रोबेशनरी एक्जाम 12, 13, 19 और 20 अक्टूबर 2019 को आयोजित किया जाएगा. क्लर्क एक्जाम के लिए, अस्थायी तारीखें 07, 08, 14 और 15 दिसंबर 2019 हैं.
प्रोबेशनरी परीक्षा के लिए मुख्य परीक्षा 30 नवंबर 2019 को आयोजित की जानी है, जबकि क्लर्क परीक्षा के लिए, यह 19 जनवरी 2020 को आयोजित की जाएगी.
स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए, प्रारंभिक परीक्षा 28 और 29 दिसंबर 2019 को आयोजित की जाएगी और मुख्य परीक्षा 25 जनवरी 2020 को आयोजित की जाएगी.
आईबीपीएस द्वारा जारी विस्तृत अधिसूचना-
Comments
All Comments (0)
Join the conversation