आईबीपीएस ने आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2016 का परिणाम घोषित कर दिया है. परिणाम घोषित होने के साथ ही उन अभ्यर्थियों के लिए यह राहत की खबर है जो लम्बे अरसे से आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2016 का इन्तजार कर रहे थे.
हालाँकि आईबीपीएस ने इसके पहले कभी परिणाम की तिथि के बारे में घोषणा नहीं किया था लेकिन अब संस्थान ने उक्त परीक्षा का परिणाम अधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर डाउनलोड कर दिया है और उम्मीदवार अपने परीक्षा का परिणाम देख सकते हैं.
अधिसूचना के अनुसार उक्त परिणाम वेबसाइट पर 4 नवंबर से 11 नवंबर तक उपलब्ध रहेंगे और इस दौरान अभ्यर्थी अपने परिणाम देख सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2016 के अंतर्गत लगभग 8822 पदों के लिए वेकेंसी निकली थी और करीब 21 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. उक्त पदों के लिए परीक्षा 16,22,23,27 अक्टूबर 2016 को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation