IBPS RRB Bharti 2022: 8106 PO/क्लर्क पदों की निकली भर्ती के लिए करें आवेदन

भारत के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) ने ऑफिस असिस्टेंट, ऑफिसर स्केल- I (असिस्टेंट मैनेजर) और ऑफिसर स्केल 2 (मैनेजर) और  स्केल 3 जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.

Jun 15, 2022, 16:45 IST
IBPS RRB 2022
IBPS RRB 2022

IBPS RRB भर्ती 2022: भारत के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी) ने ऑफिस असिस्टेंट, ऑफिसर स्केल- I (असिस्टेंट मैनेजर) और ऑफिसर स्केल 2 (मैनेजर) और  स्केल 3 जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं.

बैंक उन सभी आवेदकों के लिए एक ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेगा जो समूह "ए" -ऑफिसर्स (स्केल- I, II और III) और ग्रुप "बी" -ऑफिस असिस्टेंट (बहुउद्देशीय) के पद के लिए सफलतापूर्वक आवेदन करेंगे.
43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के तहत कुल 8106 रिक्तियां उपलब्ध हैं.

आईबीपीएस कैलेंडर के अनुसार, IBPS RRB पीओ 2022 और IBPS RRB क्लर्क 2022 के लिए IBPS RRB प्रारंभिक परीक्षा 07 अगस्त से 21 अगस्त 2022 तक आयोजित होने वाली है. ऑफिसर स्केल 2 और 3 के लिए आईबीपीएस परीक्षा 24 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. हालांकि, मुख्य परीक्षा पीओ और क्लर्क के पद के लिए आयोजित की जाएगी, जो IBPS RRB प्रारंभिक परीक्षा 2022 को पास करेंगे.
उम्मीदवार पात्रता, परीक्षा की तिथि, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण नीचे देख सकते हैं:

IBPS RRB ऑनलाइन आवेदन लिंक

IBPS RRB 2022 Office Assistant Online Application Link under CRP- RRBs-XI

IBPS RRB PO Online Application Link under CRP-RRBs-XI

IBPS RRB 2022 Officers -Scale II & III under CRP-RRBs-XI

IBPS RRB Notification 2022

IBPS RRB 2022 Short Notification

IBPS RRB 2022 महत्वपूर्ण तिथियां:

IBPS RRB 2022

महत्वपूर्ण तिथि

IBPS RRB PO क्लर्क 2022 अधिसूचना जारी होने की तिथि

06 जून 2022

IBPS RRB PO क्लर्क 2022 के लिए आवेदन शुरू होने की तिथि

07 जून 2022

IBPS RRB PO क्लर्क 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि

27 जून 2022

IBPS RRB प्री-एग्जाम ट्रेनिंग(PET)

18 जुलाई से 23 जुलाई 2022

IBPS RRB PO क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि

अगस्त 2022

IBPS RRB PO क्लर्क रिजल्ट की तिथि 2022

सितंबर 2022 में संभावित

IBPS RRB PO मुख्य परीक्षा 2022 की तिथि

सितंबर 2022

IBPS RRB क्लर्क मुख्य परीक्षा की तिथि 2022

अक्टूबर 2022

IBPS RRB ऑफिसर 2 एवं 3 एग्जाम 2022 की तिथि

सितंबर 2022

IBPS RRB 2022 रिक्ति विवरण:

पद का नाम

Gen

EWS

OBC

SC

ST

कुल

ऑफिस असिस्टेंट

1969

415

1007

704

388

4483

ऑफिसर स्केल I

1137

255

681

410

193

2676

जनरल बैंकिंग ऑफिसर II

325

69

197

103

51

745

IT ऑफिसर स्केल II

30

03

12

06

06

57

चार्टर्ड अकाउंटेंट स्केल II CA

14

0

03

02

0

19

लॉ ऑफिसर II

15

01

02

0

0

18

ट्रेजरी ऑफिसर स्केल II

09

0

01

0

0

10

मार्केटिंग ऑफिसर स्केल II

04

0

02

0

0

06

एग्रीकल्चर ऑफिसर स्केल II

04

02

04

01

01

12

ऑफिसर स्केल III

45

04

19

06

06

80

IBPS RRB ऑफिसर पात्रता मानदंड:

पद

रिक्तियां

शैक्षणिक योग्यता

ऑफिस असिस्टेंट

4483

भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री. आरआरबी द्वारा निर्धारित स्थानीय भाषा का नॉलेज होना आवश्यक है.

ऑफिसर स्केल I

2676

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए.

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
IBPS RRB PO/Clerk भर्ती अधिसूचना के लिए कैसे करें आवेदन?
योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 27 जून तक या इससे पहले आईबीपीएस के ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Prashant Kumar is a content writer with 5+ years of experience in education and career domains. He has qualified UGC NET in History and was previously a faculty for IAS/PCS prep. He has earlier worked with Doordarshan & HT Media. At jagranjosh.com, Prashant creates real-time content for Govt Job Notifications and can be reached at prashant.kumar@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News