अगर आपका भी सपना है IITs में पढ़ने का तो ज़रूर जानिये वहाँ की फ़ीस

Sep 12, 2018, 16:33 IST

किसी भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की फ़ीस में शैक्षिक (Academic), खाने और हॉस्टल में रहने की फ़ीस शामिल होती है. इस लेख में विद्यार्थी सभी IITs के फ़ीस स्ट्रक्चर के बारे में जानेंगे.

IITs B.tech Fee Structure
IITs B.tech Fee Structure

पिछले दस वर्षों में IITs की फ़ीस में बहुत बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2008 से पहले IITs में पढ़ने के लिए विद्यार्थियों को केवल 25000 रूपये देने पड़ते थे जिससे बढ़ाकर 50000 कर दिया गया था. वर्ष 2013 में IITs की फ़ीस को फिर से बढ़ाकर 50000 से 90000 कर दिया गया. वर्ष 2016 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा फिर से IITs की फ़ीस को 90000 से बढ़ाकर 2 लाख करने को मंजूरी दी गयी थी. किसी भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में पढ़ाई करने के लिए विद्यार्थियों को लगभग 6 से 8 लाख रूपये फ़ीस के रूप में जमा करने पड़ते हैं. जिसके लिए कोई भी बैंक आसानी से लोन दे देता है. IITs में पढ़ाई करने के बाद विद्यार्थियों को नौकरी मिलने का चांस बहुत ही अधिक होता है.

JEE Advanced 2018 की परीक्षा को सफलता पूर्वक क्रैक करने के बाद JoSAA द्वारा कंडक्ट की जाने वाली काउंसलिंग के दौरान जो बात विद्यार्थियों को सबसे ज़्यादा परेशान करती है वो है IITs का फ़ीस स्ट्रक्चर (structure). इस वर्ष सभी 23 IITs में कुल मिलकर 12079 सीटें है जिनमें 800 supernumerary सीटें भी शामिल हैं. सभी विद्यार्थी जानना चाहते हैं कि किसी भी IIT में सीट मिलने के बाद उन्हें कितनी फ़ीस भरनी पड़ेगी. प्रत्येक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की फ़ीस अलग होती है.

 

किसी भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की फ़ीस में शैक्षिक (Academic), खाने और हॉस्टल में रहने की फ़ीस शामिल होती है. इस लेख में विद्यार्थी सभी IITs के फ़ीस स्ट्रक्चर के बारे में जानेंगे.

B.E. और B.Tech में क्या अंतर है?

Institute Code

Name of Institutes

Fee (Academic + Mess + Hostel) [in Rupees]

101

Indian Institute of Technology, Bhubaneswar

1,43,500

102

Indian Institute of Technology, Bombay

1,25,700

103

Indian Institute of Technology, Mandi 

1,32,750

104

Indian Institute of Technology, Delhi

1,24,450

105

Indian Institute of Technology, Indore

1,28,650

106

Indian Institute of Technology, Kharagpur  

1,42,910

107

Indian Institute of Technology, Hyderabad

1,33,000

108

Indian Institute of Technology, Jodhpur

1,40,100

109

Indian Institute of Technology, Kanpur

1,24,617

110

Indian Institute of Technology, Madras

1,37,163

111

Indian Institute of Technology, Gandhinagar

1,45,500

112

Indian Institute of Technology, Patna

1,15,900

113

Indian Institute of Technology, Roorkee 

1,38,480

114

Indian Institute of Technology ISM, Dhanbad

1,24,700

115

Indian Institute of Technology, Ropar

1,13,650

116

Indian Institute of Technology (BHU), Varanasi

1,32,700

117

Indore Indian Institute of Technology, Guwahati

1,45,750

118

Indian Institute of Technology, Bhilai

151,750

119

Indian Institute of Technology, Goa

1,37,876

120

Indian Institute of Technology, Palakkad

1,40,100

121

Indian Institute of Technology, Tirupati

1,46,450

122

Indian Institute of Technology, Jammu

1,24,450

123

Indian Institute of Technology, Dharwad

1,42,876

निष्कर्ष:

ऊपर दी गयी टेबल की सहायता से विद्यार्थी सभी 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) के फ़ीस structure के बारे में जान सकते हैं. जिसकी सहायता से कॉलेज में दाखिला लेते समय विद्याथियों को फ़ीस को लेकर कोई भी दुविधा नहीं रहेगी.

IIT JEE 2018: काउंसलिंग के दौरान choice filling करते समय ज़रूर रखें इन बातों का ध्यान

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News