इंडियन पोर्ट रेल कारपोरेशन ने जीएम, एजीएम एवं अन्य रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया है. योग्य उम्मीदवार दिये गये प्रारूप के अनुसार आवश्यक दस्तावेजों के साथ 12 दिसंबर 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों) तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 12 दिसंबर 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों) तक
पदों का विवरण:
- जीएम(प्रोजेक्ट्स)- 02 पद
- एजीएम/जेजीएम/डीजीएम(प्रोजेक्ट्स)- 03 पद
- एजीएम/जेजीएम/डीजीएम(इलेक्ट्रिकल)- 01 पद
- एजीएम/जेजीएम/डीजीएम(एस एंड टी)- 01 पद
- एजीएम/जेजीएम/डीजीएम(एचआर)- 02 पद
- सीनियर मैनेजर/मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर(प्रोजेक्ट्स)- 01 पद
- सीनियर मैनेजर/मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर(फाइनेंस)- 02 पद
- सीनियर मैनेजर/मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर(एस एंड टी)- 01 पद
- एडवाइजर(ट्रांसपोर्ट)- 01 पद
- जेजीएम/डीजीएम/एक्सपर्ट(कॉर्पोरेट को-ओर्डिनेशन)- 01 पद
पद के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है. नीचे दिये विस्तृत अधिसूचना लिंक से उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा/साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार दिये गये प्रारूप के अनुसार आवश्यक दस्तावेजों के साथ 12 दिसंबर 2016(विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों) तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation