इंडियन रेयर अर्थ्स लिमिटेड (IREL) भर्ती 2021: इंडियन रेयर अर्थ्स लिमिटेड (IREL) ने चीफ मैनेजर, मैनेजर(लीगल) और अन्य 07 पदों की भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इंडियन रेयर अर्थ्स लिमिटेड (IREL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून 2021 है.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑफलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 26 मई 2021
ऑफलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 21 जून 2021
इंडियन रेयर अर्थ्स लिमिटेड (IREL) चीफ मैनेजर, मैनेजर(लीगल) और अन्य रिक्ति विवरण:
चीफ मैनेजर (टेक्निकल) / सीनियर मैनेजर (टेक्निकल): 01 पद
मैनेजर (लीगल): 01 पद
मैनेजर(सिक्योरिटी): 03 पद
डिप्टी जनरल मैनेजर (एचआरएम): 02 पद
चीफ मैनेजर, मैनेजर(लीगल) और अन्य नौकरी के लिए पात्रता मानदंड:
चीफ मैनेजर (तकनीकी) / सीनियर मैनेजर (टेक्निकल): इंजीनियरिंग में स्नातक. गुणवत्ता नियंत्रण / अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला में न्यूनतम 20/16 वर्ष का अनुभव.
मैनेजर (सिक्योरिटी): स्नातक होना चाहिए और भारतीय सेना में कैप्टन के पद से नीचे नहीं होना चाहिए.
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
वेतन:
चीफ मैनेजर (तकनीकी) / सीनियर मैनेजर(तकनीकी): Rs. 80000-Rs. 220000/Rs. 70000-Rs. 200000
मैनेजर (लीगल)- Rs. 60000-Rs. 180000
मैनेजर (सिक्योरिटी): 60000-Rs. 180000
डिप्टी जनरल मैनेजर (एचआरएम): Rs. 60000-Rs. 180000
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इंडियन रेयर अर्थ्स लिमिटेड (IREL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून 2021 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation