JAC 12th Arts Result 2025 Link: झारखंड बोर्ड के नतीजे जारी, jacresults.com पर डायरेक्ट करें चेक

Jun 5, 2025, 14:42 IST

12th Arts Result 2025 Link: झारखंड बोर्ड आज 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए गए हैं। वहीं बोर्ड की ओर से 31 मई 2025 को साइंस, और कॉमर्स के रिजल्ट जारी कर दिए गए थे। ऑफिशियल वेबसाइट के अलावे छात्र Digilocker और SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

12th Arts Result 2025 Link
12th Arts Result 2025 Link

झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट यहां देखें

12th Arts Result 2025 Link: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने आज यानी 5 जून 2025 को कक्षा 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे घोषित कर दिए हैं। नतीजे आने के बाद, कक्षा 12वीं आर्ट्स परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट - jacresults.com - और डिजिलॉकर पर दोपहर 2:15 बजे से अपने स्कोरकार्ड देख सकेंगे।

12th Arts Result 2025 Link: जारी हो चुकी है साइंस और कॉमर्स की रिजल्ट

इससे पहले, 31 मई 2025 को, JAC ने साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए कक्षा 12वीं के नतीजे 2025 घोषित किए थे। वहीं, पिछले साल आर्ट्स स्ट्रीम में 2,24,502 छात्रों ने दाखिला लिया था, जिनमें से 2,06,685 ने सफलतापूर्वक परीक्षा पास की, जिसके पास प्रतिशत 93.16% दर्ज किया गया।

12th Arts Result 2025 Link: कैसे चेक करें अपना रिजल्ट

ऑफिशियल वेबसाइट से अपना रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी नीचे बताए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट - jac.jharkhand.gov.in या jacresults.com पर जाएं।

चरण 2: होमपेज पर, “JAC Class 12 Arts Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: आवश्यक फ़ील्ड में अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें।

चरण 4: आगे बढ़ने के लिए स्ट्रीम को “Arts” के रूप में चुनें।

चरण 5: आपका JAC 12वीं कला परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।

चरण 6: भविष्य के संदर्भ के लिए मार्कशीट डाउनलोड करें और सहेजें।

12th Arts Result 2025 Link: पिछले साल 93.16% छात्र हुए पास

2024 में, 2,24,502 छात्रों में से 2,06,685 ने कक्षा 12वीं आर्ट्स परीक्षा पास की थी, जिसके अनुसार 93.16% पासिंग प्रतिशत रहा। विशेष रूप से, सभी टॉप तीन रैंक छात्राएं थीं, जिनमें ज़ीनत परवीन 472 अंकों के साथ सबसे आगे थीं।

Jharkhan 12th Arts Result 2025 Live Update: 

JAC 12th Arts Result 2025 Live: Check overall result stats

Particulars 

Details

Total number of registered candidates

2,28,959

Total number of candidates who appeared in exam

2,27,222

First Division

1,07,867

Second Division

1,04,314

Third Division

5,091

Pass (only pass)

1

Total number of passed candidates

2,17,273

Result – Pass Percentage

95.62%

JAC 12th Arts Result 2025: खूंटी जिला सबसे अधिक पास प्रतिशत के साथ शीर्ष पर
झारखंड के खूंटी जिले में JAC 12वीं आर्ट्स परीक्षा में सबसे अधिक 99.530% छात्र पास हुए
JAC 12th Arts Result 2025 Live: 95.62 प्रतिशत छात्र पास
इस साल JAC 12वीं आर्ट्स का कुल पास प्रतिशत 95.62 प्रतिशत रहा।

 

Mahima Sharan
Mahima Sharan

Sub Editor

Mahima Sharan, working as a sub-editor at Jagran Josh, has graduated with a Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC). She has more than 3 years of experience working in electronic and digital media. She writes on education, current affairs, and general knowledge. She has previously worked with 'Haribhoomi' and 'Network 10' as a content writer. She can be reached at mahima.sharan@jagrannewmedia.com.

... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News