rssb.rajasthan.gov.in Jail Prahari Answer Key 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग RSSB ने आज राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है. उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी है उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से अपनी उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवारों को जिस उत्तर या उत्तरों पर आपत्ति है उसे वे निर्धारित अवधि में चैलेंज कर सकते हैं.
बोर्ड द्वारा दिनांक 12.04.2025 को 02 चरणों में आयोजित प्रहरी सीधी भर्ती-2024 (प्रथम चरण-परीक्षा कोड-DG06, द्वितीय चरण-परीक्षा कोड-AX11) परीक्षा के मास्टर प्रश्न पत्रों तथा इनकी प्रारम्भिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गयी है। यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में सम्मिलित किसी / किन्हीं प्रश्न अथवा इसके / इनके उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 17-05-2025 समय 00:01 बजे (मध्य रात्रि) से दिनांक 19-05-2025 समय 23:59 बजे (मध्य रात्रि) तक अपनी ऑनलाईन आपत्ति बोर्ड की वेबसाईट पर दर्ज करवा सकते हैं।
परीक्षार्थियों को परीक्षा में अलग-अलग सेट के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये गये हैं। अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र में उनको उपलब्ध कराये गए प्रश्न पत्र के सभी प्रश्न अलग-अलग क्रमांक पर सम्मिलित हैं। उनके प्रश्न पत्र में किसी प्रश्न के उत्तर के दिये गये विकल्पों का क्रम भी अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र के प्रश्न के उत्तर के विकल्पों में भिन्न क्रम में हो सकता है। अतः यह भी सूचित किया जाता है कि वे बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या व उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही अपनी आपत्तियाँ दर्ज करें। इसका ध्यान अवश्य रखें।
बोर्ड द्वारा प्रत्येक आपत्ति का शुल्क रू. 100/- निर्धारित किया गया है। इस हेतु परीक्षार्थी बोर्ड की वेब साईट पर उपलब्ध ऑनलाईन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी SSO आई.डी. के माध्यम से देय शुल्क ई-मित्र पेमेन्ट गेट-वे या ई-मित्र कियोस्क पर, जितने प्रश्नों पर आपत्तियाँ करनी है, उसके अनुसार प्रति प्रश्न रू 100/- की दर से देय शुल्क का भुगतान करें। भुगतान के लिए सर्विस चार्जेज ई-मित्र द्वारा अलग से वसूल किया जावेगा। शुल्क के अभाव में आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जावेंगी। ऑनलाईन आपत्तियों का लिंक केवल दिनांक 17-05-2025 समय 00:01 बजे (मध्य रात्रि) से दिनांक 19-05-2025 समय 23:59 बजे (मध्य रात्रि) तक ही उपलब्ध है, उसके पश्चात् लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। अन्य किसी माध्यम से अथवा निर्धारित तिथि के बाद भेजी गई आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जायेगी। आपत्तियाँ केवल एक बार ही ली जायेगी। आपत्तियों के लिये पोर्टल पर Standard, Authentic पुस्तकों के प्रमाण ही ऑनलाईन संलग्न करें। ऐसे प्रमाण के प्रत्येक पृष्ठ पर अपना रोल नम्बर और संबंधित प्रश्न की क्रम संख्या लिखकर ही अपलोड करें। संदर्भमें पुस्तक का नाम, लेखक/लेखकों के नाम, प्रकाशक का नाम, संस्करण वर्ष और पृष्ठ संख्या भी लिखा जाना आवश्यक
है। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जावेगा। यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करते समय साक्ष्य के मूल कन्टेन्ट (Original Text) में कूटरचना कर अपलोड किया जाता है तो ऐसे अभ्यर्थी के विरूद्ध बोर्ड के विनिमयों के अन्तर्गत कार्यवाही तथा आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की कार्यवाही की जावेगी।
rssb.rajasthan.gov.in Jail Prahari Answer Key 2025 Pri_Ans_Key Shift 1 (DG-06) डाउनलोड लिंक
rssb.rajasthan.gov.in Jail Prahari Answer Key 2025 Pri_Ans_Key Shift 2 (DG-06) डाउनलोड लिंक
Jail Prahari Answer Key 2025: कैसे डाउनलोड करें ?
उम्मीदवार भर्ती निकाय द्वारा जारी किए जाने के बाद राजस्थान जेल प्रहरी उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने के चरण नीचे दिए गए हैं:
चरण 1: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
चरण 2: होमपेज पर “उम्मीदवार कॉर्नर” टैब देखें और “अधिसूचना” विकल्प पर क्लिक करें।
चरण 3: राजस्थान जेल प्रहरी उत्तर कुंजी फ़ाइल का पता लगाएँ और उस पर क्लिक करें।
चरण 4: राजस्थान जेल प्रहरी उत्तर कुंजी फ़ाइल पर क्लिक करने के बाद, आपको एक नए पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा जो पीडीएफ प्रारूप में खुलता है।
चरण 5: आगे के संदर्भ के लिए उत्तर कुंजी की फ़ाइल डाउनलोड करें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation