पुलिस मुख्यालय, झारखंड, रांची ने स्पेशल औक्सिलरी पुलिस (सैप) बटालियन – 01, टाटीसिलवे, रांची और सैप बटालियन – 02, हलुदबनी, पूर्वी सिंहभूम में विभिन्न 627 पदों के लिए पूर्व सैनिकों से संविदा के आधार पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 12 जनवरी, 2017 से 22 जून, 2017 तक अपने पद के अनुसार निर्धारित तिथि पर सुबह 10.30 बजे से साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं.
पुलिस मुख्यालय, झारखंड, रांची में पदों का विवरण:
पुलिस मुख्यालय, झारखंड, रांची में कुल पद – 627 पद
- हवलदार (सामान्य) – 51 पद
- सामान्य सिपाही – 541 पद
- चालक सिपाही – 13 पद
- रसोईया (जो सिपाही के कार्य में भी कुशल हो)– 22 पद
महत्वपूर्ण तिथि:
साक्षात्कार की तिथि: क्रम संख्या 1 से 4 तक के उम्मीदवारों के लिए)
- 12 जनवरी, 2017
- 25 जनवरी, 2017
- 9 फरवरी, 2017
- 23 फरवरी, 2017
- 9 मार्च, 2017
- 23 मार्च, 2017
- 13 अप्रैल, 2017
- 27 अप्रैल, 2017
- 11 मई, 2017
- 25 मई, 2017
- 8 जून, 2017
- 22 जून, 2017
पुलिस मुख्यालय, झारखंड, रांची में विभिन पदों के लिए वेतनमान:
- रुपये 20,000/- (प्रति माह, एक मुश्त)
पुलिस मुख्यालय, झारखंड, रांची में विभिन पदों के लिए आयु सीमा:
- 35 – 55 वर्ष
पुलिस मुख्यालय, झारखंड, रांची में विभिन पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और 12 जनवरी, 2017 से 22 जून, 2017 तक अपने पद के अनुसार निर्धारित तिथि पर सुबह 10.30 बजे से सभी आवश्यक दस्तावेजों और भरे हुए आवेदन फॉर्म के साथ साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं. आवेदन फॉर्म झारखंड पुलिस मुख्यालय की वेबसाइट www.jhpolice.gov.in पर भी उपलब्ध है.
उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी हेतु नीचे दिया गया विस्तृत अधिसूचना लिंक देखें.
पुलिस मुख्यालय, झारखंड, रांची में विभिन पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना
---
---
वर्तमान में चल रही संबंधित अन्य भर्तियां
डिफेंस, आर्मी, नेवी, एयर फोर्स, पुलिस/पैरामिलिट्री जॉब्स
- भारतीय सेना में यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम के तहत शामिल होने का मौका, 31 जुलाई तक करें आवेदन
- ओडिशा स्पेशल आर्म्ड पुलिस भर्ती 2017; गोरखा सिपाही के 92 पदों के लिए करें आवेदन
- KSP भर्ती 2017, पुलिस सब इंस्पेक्टर (सिविल/ इंटेलिजेंस) के 227 पद, 28 जून तक करें अप्लाई
- 20000+ पुलिस जॉब्स - असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, कॉन्सटेबल, मेडिकल ऑफिसर व अन्य
- रक्षा मंत्रालय के इन विभागों में इस जून में ख़त्म हो रही ये जॉब्स; 10वीं/12वीं के लिए सुनहरा मौका
- टॉप जॉब्स जिनकी अंतिम तिथि इस हफ्ते: फील्ड सहायक, पियोन, जूनियर क्लर्क, प्रोफेसर, परियोजना सहायक
- UPSC NDA एवं नेवल एकेडेमी परीक्षा (II) 2017 के लिए आवेदन शुरू, upsconline.nic.in से करें आवेदन
- इंडियन आर्मी रिक्रूटमेंट रैली 2017 - रीजनल ऑफिस चेन्नई
- इंडियन एयर फोर्स के फ्लाइंग एवं ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच में कमीशन ऑफिसर पदों के लिए करें आवेदन
- ईस्टर्न नेवल कमांड में MTS (मिनिस्टिरियल) पदों की 205 वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
- भारतीय नौसेना में कैडेट एंट्री स्कीम के तहत वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
- उत्तर प्रदेश पुलिस - 666 कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती
- प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल - 14088 ASI व अन्य पदों की वेकेंसी
- प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल - 1021 सब-इंजीनियर एवं अन्य पदों की वेकेंसी
- CRPF में करें सीनियर मेडिकल ऑफिसर और डेंटल सर्जन के 661 पदों के लिए 4 जुलाई तक अप्लाई
- हिमाचल प्रदेश वन विभाग को है 174 फॉरेस्ट गार्ड की जरूरत, मैट्रिक पास के लिए है मौका
Comments
All Comments (0)
Join the conversation