केरल कृषि विश्वविद्यालय (केएयू) ने संविदा के आधार एक वर्ष की अवधि के लिए पाँच टीचिंग असिस्टेंट के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. आवश्यक योग्यता वाले पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 20 फरवरी 2017 को आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
•वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि :20 फरवरी 2017
पदों का विवरण :
पदों का नाम और संख्या :
•शिक्षण सहायक (वुडसाइंस) :2पद
•शिक्षण सहायक (सिल्वी कल्चर एंड एग्रो फॉरेस्ट्री) : 1 पद
•शिक्षण सहायक (फॉरेस्ट मैनेजमेंट एंड यूटिलाइजेशन) : 2 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिकयोग्यता :
केएयू की संबंधित फैकल्टी से स्नातक डिग्री. किंतु इस पर कृषि सांख्यिकी के शिक्षण पदों के लिए बल नहीं दिया जाएगा. संबंधित विषय में त्रि-सेमेस्टर सिस्टम के अंतर्गत 3/4ओजीपीए या सेमेस्टरसिस्टम के अंतर्गत 8/10ओजीपीए या परंपरागत सिस्टम के अंतर्गत 55% अंकों के साथ संबंधित विषय में केरल कृषि विश्वविद्यालय द्वारा मान्यताप्राप्त स्नातकोत्तर डिग्री. आईसीएआर/यूजीसी/सीएसआईआर/ एआईसीटीई द्वारा संचालित नेट या यूजीसी द्वारा मान्यताप्राप्त समान परीक्षा उत्तीर्ण.
आयु-सीमा :
40वर्ष से कम.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए 20 फरवरी 2017को दोपहर 2:00 बजे कॉलेज ऑफ फॉरेस्ट्री, केएयू मेनकैंपस, वेलनिक्कारा में डीन के चैंबर में आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation