यह बात तो सभी को पता है कि नौकरी पाने के लिए इन्टरव्यू के कई प्रोसेस से गुजरना पड़ता है. इन्टरव्यू के अंतिम दौर में एच आर राउंड का इन्टरव्यू होता है. पहले और दूसरे राउंड इन्टरव्यू में गंभीरता पूर्वक आपके अनुभव, क्वालिफिकेशन तथा आपकी योग्यताओं की परख की जाती है.लेकिन एच आर राउंड इन्टरव्यू के दौरान कुछ सीरियस सवालों के अतिरिक्त आपके नेचर तथा सामंजस्य बैठाने की प्रवृति की जाँच करने के क्रम में कुछ हास्यास्पद सवाल भी पूछे जाते हैं. ऐसे सवालों को सुनते ही आप चाहकर भी बिना मुस्कुराये नहीं रह पाते हैं. आइये आपको हम यह बताते हैं कि किस तरह के फनी प्रश्न इस राउंड के इन्टरव्यू में पूछे जा सकते हैं तथा आपको उसका किस तरह जवाब देना चाहिए
इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले कुछ अजीबोगरीब सवाल और उनके जवाब
1. अगर आप किसी प्रायद्वीप पर जाने वाले हों और आपको वहां सिर्फ तीन चीजें ले जाने की अनुमति हो तो आप क्या लेकर जाएंगे?
उत्तर – खाना, पिने का पानी और नाव.
व्याख्या - यह उत्तर इसलिए दिया जायेगा क्योंकि बिना भोजन और पानी के जीवन संभव नहीं है एवं अगर आप जिन्दा ही नहीं रहेंगे तो आगे क्या करेंगे. दूसरी बात अगर आपके पास नाव नहीं होगी तो आप कैसे उस प्रायद्वीप पर पहुँचेंगे तथा वहां से वापस आ पाएंगे ? इसलिए इस प्रश्न का सबसे सटीक जवाब खाना, पिने का पानी और नाव ही होगा.
2. एक बंदर को 10 फीट लंबे पोल पर चढ़ना है और वो हर दिन 3 फीट चढ़ता है, लेकिन रात को सोता है और उस दौरान वो 1 फीट नीचे खिसक जाता है. तो उसे पोल पर चढ़ने में कितने दिन लगेंगे?
उत्तर - इस प्रश्न का उत्तर होगा 4 दिन 8 घंटे.
व्याख्या - बंदर प्रतिदिन 3 फीट चढ़ता है और रात में सोते हुए 1 फीट नीचे आ जाता है तो 4 दिन में रोज 2 फीट के हिसाब से 8 फीट और वह एक फीट चढ़ने के लिए 4 घंटे (12/3= 4 घंटे प्रति फीट) लेता है. इसलिए आखिरी के दो फीट चढ़ने के लिए 8 घंटे लेगा.
3. निम्नांकित सीरीज में अगला नंबर क्या हो सकता है ? 31, 28, 31, 30, __ ?
उत्तर – इसका उत्तर होगा 31.
व्याख्या - जनवरी-31, फरवरी- 28, मार्च 31, अप्रैल- 30, मई- 31.
4. CANDLE को कोडिंग की भाषा में EDRIRL लिखते हैं तो FRIEND को कोडिंग में क्या लिखेंगे ?
उत्तर – HUMJTK होगा.
व्याख्या - HUMJTK कोड के संगत अक्षरों को प्राप्त करने के लिए पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें और छठे अक्षरों को क्रमशः दो, तीन, चार, पांच, छः और सात चरण आगे बढ़ाया गया है.
5. तीतर के दो आगे तीतर, तीतर के दो पीछे तीतर,बताएं कुल कितने तीतर ?
उत्तर – तीन
व्यख्या - 1- तीतर, 2. तीतर, 3.तीतर. इसमें तीसरी संख्या वाले तीतर के आगे दो तीतर हैं तथा पहली संख्या वाले तीतर के पीछे कुल दो तीतर हैं. इसलिए तितरों की कुल संख्या तीन होगी.
इसी प्रकार कई तरह के उलझनपूर्ण सवाल एच आर राउंड इन्टरव्यू के दौरान आपकी सहनशीलता और धैर्य के साथ साथ नियंत्रित व्यवहार के परीक्षण हेतु किया जाता है. थोड़ी सी सावधानी और सतत अभ्यास के बल पर एच आर राउंड इन्टरव्यू के दौरान इन्टरव्यू ले रहे सभी सदस्यों को संतुष्ट कर नौकरी पाने में सफलता अर्जित की जा सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation