कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KRCL), मुंबई ने सिग्नल एंड टेलीकम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट में केआरसीएल रूट की पिच डबलिंग, नए क्रासिंग स्टेशंस, रेलवे विद्युतीकरण कार्यों के लिए सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट और जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इस पद के लिए 11 अक्टूबर 2017 को आयोजित वॉक-इन इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
अधिसूचना सं.–सीओ/पी–आर/11सी/2017
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
वॉक-इन इंटरव्यू की तिथि : 11 अक्टूबर 2017 प्रात: 10.00 बजे
पंजीकरण : 11 अक्टूबर 2017 प्रात: 09.30 से 11:30
पदों का विवरण :
कुल पद - 18
•]सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट – 04 पद
•जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट – 14 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट -
•किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60% अंकों के साथ पूर्णकालिक डिग्री या इंजीनियरिंग की उपर्युक्त शाखाओं की संयुक्त डिग्री.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिए लिंक पर क्लिक करें.
आयु-सीमा :
•सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट - 32 वर्ष
•जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट - 30 वर्ष
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर सामूहिक चर्चा (जीडी) या कोई अन्य इलिमनेशन राउंड आयोजित किया जा सकता है और इलिमनेशन राउंड में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जा सकता है. अंतिम चयन मेरिट, साक्षात्कार में निष्पादन, योग्यताओं और अनुभव के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी विधिवत भरे हुए आवेदन-पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ 11 अक्टूबर 2017 को प्रात: 10.00 बजे वॉक-इन इंटरव्यू के लिए के आर विहार, कोंकण रेलवे एग्जीक्यूटिव क्लब, सेक्टर– 40, सी वुड्स वेस्ट, नवी मुंबई में उपस्थित हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation