कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल (उत्तराखण्ड) ने ड्राफ्ट्समैन, इलेक्ट्रिशियन व अन्य 26 पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए है. पात्र उम्मीदवार 09 मार्च, 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पद हेतु आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट से डाउनलोड किया जा सकता है. प्रत्येक पद हेतु अलग आवेदन करना होगा.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या - सामान्य/पीईआर/नियुक्ति/2017-18/1961, दिनांक 06.02.2018
विज्ञापन प्रकाशन की तिथि - 09.02.2018
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन पत्र स्वीकार किये जाने की अन्तिम तिथि - 09 मार्च, 2018
पद रिक्ति विवरण:
पदों की संख्या: 26 (रिक्तियों की संख्या घट अथवा बढ़ सकती है)
• सिस्टम प्रोग्रामर- 01 पद
• बास्केट बाल ट्रेनर- 01 पद
• सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (भू-विज्ञान)- 01 पद
• आर्टिस्ट कम फोटोग्राफर- 01 पद
• आर्टिस्ट/ ड्राफ्टसमैन ( भू-विज्ञान)- 02 पद
• सूचीकर- 03 पद
• टाइपिस्ट- 02 पद
• तबला वादक- 02 पद
• गेम्स असिस्टेंट- 01 पद
• इलैक्ट्रीशियन- 01 पद
• लैब असिस्टेंट - 07 पद
• लैब असिस्टेंट (बीऍफ़ए) विशिष्टीकरण पेन्टिंग/स्कैचिंग
एण्ड ड्राईंग- 01 पद
• अवर अभियन्ता (सिविल)- 01 पद
• मैकेनिक- 01 पद
सहायक सम्पत्ति अधिकारी (आयोजनागत)- 01 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• सिस्टम प्रोग्रामर: एमसीए अथवा बी टेक कम्प्यूटर विज्ञान सहित अथवा एम एससी कम्प्यूटर विज्ञान, अथवा एमएससी गणित, सांख्यिकी अथवा भौतिक विज्ञान व 02 वर्षों तक प्रोग्रामर के रूप में कार्य करने का अनुभव.
• बास्केट बाल ट्रेनर: एमएएनआईएस डिप्लोमा तथा डीपीएड डिप्लोमा धारक को वरीयता दी जायेगी.
• आर्टिस्ट कम फोटोग्राफ: मान्यता प्राप्त संस्था से इन्टरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण. किसी मान्यता प्राप्त संस्था से फोटोग्राफी मे डिप्लोमा अधिमानी अर्हता - अनुभवी अभ्यर्थी
• लैब सहायक: मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बन्धित विषय के साथ इन्टरमीडिएट /समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण अथवा हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ सम्बन्धित प्रयोगशाला में कार्य 05 वर्षों का अनुभव
अधिमानी अर्हता - 1. सम्बन्धित विषय के साथ स्नातक/ पीजी, 2. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 06 माह का कम्प्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स.
पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
आयु सीमा:
किसी भी पद पर भर्ती हेतु दिनांक 01 जुलाई, 2017 को अभ्यर्थी की
न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए, तथा अधिकतम आयु 42 वर्ष (उत्तराखण्ड राज्य हेतु नियत आयु सीमा) से अधिक नहीं होनी चाहिए.
उत्तराखण्ड राज्य सरकार के नियमानुसार उम्मीदवारों को आयु मे छूट प्रदान की जाएगी.
इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : सामान्य ज्ञान क्विज
आवेदन शुल्क:
सामान्य श्रेणी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु रु. 500/- अनुसूचित जाति एवं जनजाति हेतु रु. 300/- शुल्क वित्त अधिकारी, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल (FINANCE OFFICER,KUMAUN UNIVERSITY, NAINITAL) के नाम बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से देय होगा. उम्मीदवार ड्राफ्ट के पीछे आवेदनकर्ता का नाम एवं जिस पद के लिए आवेदन किया जा रहा है, अंकित कर सकते है.
इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में स्पष्ट हस्तलिपि एवं पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र सभी प्रमाण पत्रों की छायाप्रति सहित लिफाफे में रखकर कुलसचिव, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल, उत्तराखण्ड - 263001 के पते पर स्पीड पोस्ट/ पंजीकृत डाक से निर्धारित अंतिम तिथि से पूर्व भेज सकते हैं. लिफाफे के ऊपर ’’ विज्ञापन संख्या सामान्य/पीईआर/नियुक्ति/2018-19/1961, दिनांक 06.02.2018, पद का नाम अवश्य अंकित करें. उम्मीदवार 09 मार्च, 2018 तक या उससे पहले आवेदन भेज सकते हैं. जो उम्मीदवार पूर्व में आवेदन कर चुके हैं वह पुन: आवेदन न करें.
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.