केन्द्रीय विद्यालय, कोच्ची एर्नाकुलम के सभी विद्यालयों में पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन कर रहा है. योग्य उम्मीदवार 12 से 16 फरवरी 2019 के बीच वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
वॉक-इन-इंटरव्यू तिथि, समय एवं स्थान:
पीजीटी (इंग्लिश, हिंदी, जियोग्राफी & पॉलिटिकल साइंस), टीजीटी (इंग्लिश & हिंदी)- 12 फरवरी 2019 को केवी नं 1 कोच्ची में.
पीजीटी (मैथ्स, कंप्यूटर साइंस एवं बायोलॉजी), टीजीटी (साइंस & मैथ्स)- 13 फरवरी 2019, केवी नं 2 कोच्ची.
पीजीटी (फिजिक्स & केमिस्ट्री)- 14 फरवरी 2019, आईएनएस द्रोणाचार्य में.
पीजीटी (इकोनॉमिक्स & हिस्ट्री), टीजीटी- 15 फरवरी 2019, पोर्ट ट्रस्ट कोच्ची में.
पीजीटी (कॉमर्स), टीजीटी (संस्कृत) & पीआरटी- 16 फरवरी 2019, केवी एमाकुलम में.
समय- प्रातः 8:30 से 9:30 बजे तक.
रिक्ति विवरण:
पीआरटी
टीजीटी
टीजीटी (इंग्लिश & हिंदी)
टीजीटी (साइंस & मैथ्स)
टीजीटी (संस्कृत)
पीजीटी (इंग्लिश, हिंदी, जियोग्राफी & पॉलिटिकल साइंस)
पीजीटी (मैथ्स, कंप्यूटर साइंस & बायोलॉजी)
पीजीटी (फिजिक्स & केमिस्ट्री)
पीजीटी (इकोनॉमिक्स & हिस्ट्री)
पीजीटी (कॉमर्स)
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि एवं समय पर वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए लिंक पर जायें.
यह भी पढ़ें: सामान्य ज्ञान क्विज
इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation