बोर्ड परीक्षा शुरू होने में बहुत कम दिन बाकी रह गए हैं l ज़्यादातर विद्यार्थी हमसे यह सवाल कर रहें हैं कि बोर्ड एग्जाम में कैसे टॉप किया जाए? कुछ विद्यार्थी यह सवाल कर रहे हैं कि बोर्ड एग्जाम में 90% के ऊपर मार्क्स कैसे लाएं?
इन सवालों के उत्तर देने के लिए हमने कई सारे टॉपर्स इंटरव्यू देखे और उनकी एनालिसिस करी l इस आर्टिकल में हमने बोर्ड एग्जाम टॉपर्स द्वारा दी गई स्टडी टिप्स के बारे में बताया है l
यहाँ पर हमने उन्ही बातों के बारे में बताया है जो लगभग सारे टॉपर्स में कॉमन थी या दूसरे शब्दों में वो स्टडी टिप्स जिन्हें हर टॉपर ने अपनाया l
CBSE द्वारा Issue सैंपल पेपर्स Download करें (2021 Board Exams के लिए)- इस लिंक से
तो आइए जानते हैं बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण स्टडी टिप्स :
सीमित पढ़ाई करिये
CBSE बोर्ड परीक्षा 2017 में 12वीं के 3rd टॉपर रहे आदित्य जैन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ज़्यादा पढ़ाई करने से कोई फायदा नहीं बल्कि आप जितना भी पढ़ाई करें पूरी एकाग्रता के साथ करें l

आदित्य जैन ने यह भी बताया कि सिंगल सीटिंग में बहुत ज़्यादा पढ़ाई करने से आपका स्ट्रेस लेवल बढ़ेगा l 10 से 12 घंटे लगातार पढ़ाई करने से अच्छा है कि आप छोटे-छोटे अंतराल में पढ़ाई करें l छोटे-छोटे अंतराल में पढ़ाई करने से आप पूरी एकाग्रता के साथ पढ़ाई कर पाएंगे l
इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि वह रात को सोने से पहले अगले दिन के लिए टारगेट सेट करते थे और अगले दिन उसे हर हाल में पूरा करने की कोशिश करते थे l रात को सोने से पहले वह चेक करते थे कि रात में सेट किया हुआ टारगेट पूरा हुआ या नहीं l आदित्य ट्यूशन और स्कूल के अलावा लगभग 5 से 6 घंटे पढ़ाई करते थे l
जिन विद्यार्थियों को ज़्यादा देर तक पढ़ने की आदत नहीं है वे पढ़ाई के बीच में छोटे-छोटे ब्रेक लेकर पढ़ाई कर सकते हैं l सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप जितना भी पढ़ाई करें पूरी एकाग्रता के साथ करें l
इन 5 तरीकों से आपकी पढ़ाई करने की क्षमता दोगुनी हो जायेगी
ज़्यादा से ज़्यादा सैंपल पेपर सॉल्व करने की कोशिश करें
CBSE बोर्ड परीक्षा 2017 में 12वीं के 2nd टॉपर रहीं भूमि सावंत (99.4 % मार्क्स) ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि शुरुआत में बोर्ड परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा l लेकिन पेरेंट्स और टीचर्स की हेल्प से फिर सब आसान हो गया l
उन्होंने बोर्ड एग्जाम से पहले कई सैंपल पेपर सॉल्व किए थे l बहुत सारे सैंपल पेपर और प्रैक्टिस पेपर सॉल्व करने के बाद वह अपनी सफलता के लिए काफी हद तक निश्चिंत हो गई थी l उनके मुताबिक, उन्हें लगने लगा था कि उन्हें 95% से ज़्यादा मार्क्स आराम से ला सकती हैं l
प्रेक्टिस ही सफलता की कुंजी है l आप चाहे जितना पढ़ाई कर ले लेकिन अगर आपने पेन और पेपर से प्रैक्टिस नहीं करी तो बोर्ड एग्जाम में आपके अच्छे मार्क्स आना लगभग नामुमकिन है l अच्छे मार्क्स लाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप बोर्ड एग्जाम से पहले अधिक से अधिक सैंपल पेपर सॉल्व करें l
क्या नहीं लग रहा पढ़ाई में मन? ज़रा इन मॉडर्न तरीकों को आज़माओ और फिर देखो कमाल
गत वर्ष के पेपर (5 से 10 साल के ) ज़रूर हल करें
यूपी बोर्ड परीक्षा 2016 में कक्षा 12वीं की टॉपर रहीं सौम्या पटेल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि पुराने साल के पेपर हल करने से उन्हें बहुत फायदा मिला और तैयारी के दौरान उनका कांफिडेंस लेवल काफी बढ़ा l
कुछ चैप्टर्स के कॉन्सेप्ट्स इतने ज़्यादा महत्वपूर्ण होते हैं कि उनके ऊपर हर साल बोर्ड परीक्षा में सवाल पूछे जाते हैं l इसलिए विद्यार्थियों को पुराने 10 साल के पेपर ज़रूर साल्व करना चाहिए l
रिवीजन बहुत महत्वपूर्ण है
लगभग सभी बोर्ड एग्जाम टॉपर्स का यही मानना है कि रिवीजन तैयारी का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है l अब बोर्ड परीक्षा शुरू होने में बहुत कम दिन बाकी रह गए हैं इसलिए विद्यार्थियों को रिवीजन पर ज़्यादा ध्यान देना चाहिए l जनवरी और फरवरी के महीनों में विद्यार्थियों को कोई भी नया टॉपिक पढ़ने से बचना चाहिए l
कभी-कभी नए टॉपिक पढ़ने के दौरान विद्यार्थी किसी खास सवाल या कांसेप्ट में उलझ कर रह जाते हैं और उनका महत्वपूर्ण समय बर्बाद हो जाता है l अगर परीक्षा शुरू होने में बहुत कम समय बाकी रह गया है तो सिर्फ और सिर्फ रिवीजन पर ध्यान दें l
अनावश्यक टेंशन ना लें
CBSE 12वीं की बोर्ड परीक्षा (2017) में पहली टॉपर रहीं रक्षा गोपाल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने तैयारी के दौरान सिर्फ अपना बेस्ट देने पर फोकस किया l उनका टारगेट टॉप स्कोर हासिल करना नहीं बल्कि हर पेपर में अपना बेस्ट देना था l तैयारी के दौरान विद्यार्थियों को अनावश्यक टेंशन नहीं लेनी चाहिए l विद्यार्थियों को हर पेपर में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करना चाहिए l अगर बीच में कोई पेपर खराब चला जाता है या किसी पेपर में अच्छा नहीं कर पाते तो उसे भूल कर अगले पेपर की तैयारी पर पूरा ध्यान देना चाहिए l
सारांश :
इस आर्टिकल के द्वारा हमने यह जाना कि लगभग हर टॉपर ने रिवीजन और प्रैक्टिस पर जोर दिया l रिवीजन और प्रैक्टिस ही सफलता की कुंजी है l इसलिए विद्यार्थियों को बोर्ड एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा सैंपल पेपर्स हल करने चाहिए और रिवीजन करना चाहिए l
यह 7 ट्रिक्स अपनाने से कोई भी बन सकता हैं गणित में ज़ीरो से हीरो