दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत मोतीलाल नेहरू कॉलेज (इवनिंग) (एमएनसी), नई दिल्ली ने नॉन-टीचिंग पदों सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर) व अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिए दो वर्ष के लिए प्रोबेशन पर नियुक्ति की जानी है. योग्य उम्मीदवार एमएनसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.mince.org के माध्यम से 27 मई 2017 को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि: 06 अप्रैल 2017.
ऑनलाइन आवेदन समाप्त होने की तिथि: 27 मई 2017 को शाम 5 बजे तक.
ऑनलाइन भरे हुए आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि: 1 जून 2017
पदों का विवरण
पद का नाम
•सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर) – 01 पद
•सीनियर असिस्टेंट – 01 पद
•सेमी-प्रोफेशनल असिस्टेंट – 01 पद
•असिस्टेंट – 01 पद
•जूनियर असिस्टेंट – 04 पद
•कंप्यूटर लैब अटेंडेंट (एमटीएस कंप्यूटर) – 01 पद
•लाइब्रेरी अटेंडेंट (एमटीएस लाइब्रेरी) – 01 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता व अनुभव:
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर): संबंधित विषय के साथ बैचलर्स डिग्री या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा.
सीनियर असिस्टेंट / सेमी-प्रोफेशनल असिस्टेंट / असिस्टेंट: संबंधित विषय के साथ बैचलर्स डिग्री.
जूनियर असिस्टेंट: संबंधित विषय के साथ हायर सेकेंड्री या बैचलर्स डिग्री.
कंप्यूटर लैब अटेंडेंट (एमटीएस कंप्यूटर) / लाइब्रेरी अटेंडेंट (एमटीएस लाइब्रेरी): मैट्रिकुलेशन (10वीं) पास या समकक्ष.
आयु सीमा
सामान्य/ओबीसी / एससी/एसीट /पीडब्ल्यूडी व अन्य: नियमानुसार छूट.
चयन प्रक्रिया
शार्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों का चयन का प्रशासन द्वारा आयोजित किये जाने वाली लिखित परीक्षा और/या व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार एमएनसी की वेबसाइट www.mince.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के हार्ड कॉपी को आवश्यक दस्तावेजों के साथ 27 मई 2017 को शाम 5 बजे तक इस पते पर भेजें – रजिस्ट्रार ऑफिस, मोतीलाल नेहरू कॉलेज (इवनिंग) (एमएनसी), दिल्ली विश्वविद्यालय, बेनितो जुआरेज मार्ग, नई दिल्ली– 110 021.
आवेदन शुल्क
सामान्य/ ओबीसी व अन्य: रु. 250/-; ऑनलाइन माध्यम से कॉलेज की वेबसाइट पर भुगतान किया जाना है.
एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए: रु. 100/-.
पीडब्ल्यूडी श्रेणी / महिला उम्मीदवारों के लिए: कोई आवेदन शुल्क नहीं.
सातवाँ वेतन आयोग: सैन्यकर्मियों को मई माह से मिलेगा एरियर के साथ बढ़ा वेतन
रक्षा मंत्रालय में ट्रेड्स मेट, एलडीसी सहित अन्य 152 पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड 200+ सफाईवाला, माली, प्यून एवं अन्य पदों पर करेगा भर्ती, जल्द करें आवेदन
5000+ जॉब्स की अंतिम तिथि इस हफ्ते: बैंक पीओ, असिस्टेंट सहित कई अन्य पद
Comments
All Comments (0)
Join the conversation