MP Board Result 2023 Today : बस कुछ ही देर में जारी होने वाला है एमपी बोर्ड का परिणाम, जानें Digilocker से कैसे देखें MPBoard Result

May 25, 2023, 09:06 IST

MP Board Result 2023 Date and Time Announced :मध्य प्रदेश एजुकेशन बोर्ड 25 मई 2023 को दोपहर 12:30 बजे 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. ये रिजल्ट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट  mpbse.nic.in और mpresult.nic.in   पर घोषित किये जायेंगे. ये जानकारी बोर्ड ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है. 

MP Board Result 2023 Date and Time: 25 मई को आएगा एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट
MP Board Result 2023 Date and Time: 25 मई को आएगा एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

MP Board Result 2023 Today at 12:30 PM : मध्य प्रदेश एजुकेशन बोर्ड आज दोपहर 12:30 बजे 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. ये रिजल्ट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट  mpbse.nic.in और mpresult.nic.in   पर घोषित किये जायेंगे. ये जानकारी बोर्ड ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है. इसके साथ ही छात्र अपने रिजल्ट जागरण जोश पर भी चेक कर पायेंगे क्योंकि जागरण जोश एमपी बोर्ड का रिजल्ट सहयोगी है.  

MPBSE 10th, 12th, Result Download link 

MPBSE 10th रिजल्ट लिंक    यहाँ क्लिक करें 
MPBSE 12th रिजल्ट लिंक  यहाँ क्लिक करें 

एमपी बोर्ड रिजल्ट 2023 SMS से कैसे चेक करें?(How to Check the MP Board Result 2023 Through SMS?)

छात्र बिना इन्टरनेट के भी अपना एमपी बोर्ड का रिजल्ट चेक कर सकते हैं , इसके लिए छात्रों को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा -

 स्टेप-1 : छात्र 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए MPBSE10 (स्पेस) रोल नंबर टाइप करें।

 स्टेप-2 : 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए MPBSE12 (स्पेस) रोल नंबर।

स्टेप-3 :  इस मैसेज को 56263 पर भेजें।

अब इसी मोबाइल नंबर पर बोर्ड द्वारा  रिजल्ट एक संदेश के रूप में भेजा जाएगा।

MP Board 2023 का रिजल्ट कैसे और कहाँ चेक करें? 

एमपी बोर्ड द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बोर्ड 10वीं और 12वीं  परीक्षाओं के रिजल्ट एक साथ 25 मई को दोपहर 12:30 बजे बोर्ड के मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से घोषित करेगा जिसके बाद रिजल्ट को ऑफिसियल वेबसाइट पर चेक किया जा सकेगा इसके साथ ही रिजल्ट को  जागरण जोश की वेबसाइट पर भी देखा जा सकेगा. रिजल्ट को उम्मीदवार बिना इन्टरनेट के भी sms के माध्यम से देख सकेंगे इसके साथ ही डिजी लॉकर भी उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने और मार्कशीट देखने की सुविधा भी देगा.     

mpbse.nic.in

mpresult.nic.in  

mpbse.mponline.gov.in

www.jagranjosh.com   

 

छात्र MP Board Result 2023 रिलीज होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresult.nic.in पर जा कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.उल्लेखनीय है कि एमपी की 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से 5 अप्रैल तक जबकि 10वीं की परीक्षाएं 1 अप्रैल से 27 मार्च तक जारी रहीं थी. इस साल बोर्ड परीक्षा में करीब 20 लाख छात्रों ने भाग लिया था. एमपी बोर्ड हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के रिजल्ट एक साथ ही जारी करेगा. इसके साथ ही बोर्ड 12वीं के तीनों स्ट्रीम - आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस तीनों के रिजल्ट भी एक साथ जारी करेगा. एम पी बोर्ड परीक्षा में छात्रों की पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य हैं.          

MP Board Result 2023 Kab Aayega?   

जो छात्र एमपी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वे 10वीं और 12वीं के रिजल्ट  के विषय में विस्तृत जानकारी नीचे देख सकते हैं.

बोर्ड का नाम 

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) 

परीक्षा का नाम 

10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा   

MPBSE 10वीं की परीक्षा तिथि  

1 मार्च से 27 मार्च 2023  

MPBSE 12वीं की परीक्षा तिथि  

1 मार्च से 5 अप्रैल 2023  

रिजल्ट घोषित होने की तारीख 

25 मई 2023  

रिजल्ट घोषित होने का समय 

12 :30 बजे

रिजल्ट जारी होने की ऑफिसियल वेबसाइट 

mpbse.nic.in और mpresult.nic.in

  रिजल्ट घोषित होने के साथ ही MP Board 10वीं और 12वीं के टॉपर के नाम भी जारी करेगा.साथ ही बोर्ड स्ट्रीम के अनुसार और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत, लड़कों और लड़कियों में से प्रत्येक श्रेणी के लिए भी टॉपर का नाम घोषित करेगा। परिणाम घोषित होने के बाद, इसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के साथ ही छात्रों के स्कोर कार्ड और मार्कशीट भी जारी होंगे. 

Check - 

एमपी बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें (How to Check MP Board Result 2023 10th & 12th)

एमपी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद अपना रिजल्ट नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते हैं -

स्टेप-1 : एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं

स्टेप-2 : प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2023 10वीं/12वीं (Madhya Pradesh Board Result 2023 10th/12th) पर क्लिक करें।

स्टेप-3 : अपना रोल नंबर और आवेदन संख्या दर्ज करें. 

स्टेप-4 ; सबमिट बटन पर क्लिक करें।

स्टेप-5 : अब एमपी बोर्ड रिजल्ट 2023 आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा.   

स्टेप-6 : अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें. 

 

एमपी बोर्ड के पिछले वर्षों में 10वीं में पास होने वाले छात्रों के आंकडें 

वर्ष

परीक्षा में उपस्थित छात्रों की संख्या 

लड़कों के पास होने का प्रतिशत 

लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 

2021

9,14,079

100

100

2020

8,93,336

60.09

66

2019

7,32,319

59.15

63.69

2018

8,19,929

64.09

69.34

2017

10,19,224

50.71

51.02

2016

11,24,000

56.33

51.78

2015

11,24,592

47.56

48

एमपी बोर्ड के पिछले वर्षों में 12वीं में पास होने वाले छात्रों के आंकडें 

वर्ष

कुल उपस्थित छात्र

पास होने वाली लड़कियों का प्रतिशत 

पास होने वाले लड़कों का प्रतिशत 

2021

6,60,682

100

100

2020

6,64,504

-

-

2019

7.5 lakh

76.31

68.94

2018

7,65,358

72.33

64.39

2017

7,13,262

69.47

70.07

2016

7,70,884

73.78

65.81

2015

7,24,592

69.42

63.3

 

MP Board Result डिजीलाकर से कैसे चेक करें ? 

छात्र एमपी बोर्ड का अपना रिजल्ट डीजी लाकर के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं . इसके लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं -

स्टेप-1 : एप स्टोर से डिजिलॉकर डाउनलोड करें या अपने वेब ब्राउजर पर digilocker.gov.in को एक्सेस करें।
स्टेप-2 : अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें।
स्टेप-3 : एमपी बोर्ड रिजल्ट टैब पर जाएं।
स्टेप-4 : पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें, यदि कोई हो।
स्टेप-5 : अपनी एमपी बोर्ड मार्कशीट और सर्टिफिकेट एक्सेस करें।
स्टेप-6 : इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट लें। 

 

 

 

Sonal Mishra
Sonal Mishra

Senior Content Writer

Sonal Mishra is an education industry professional with 6+ years of experience. She has previously worked with Dhyeya IAS and BYJU'S as a state PCS and UPSC content creator. She participated UPPCS mains exam in 2018.and is a postgraduate in geography from CSJMU Kanpur. She can be reached at sonal.mishra@jagrannewmedia.com

... Read More

FAQs

  • MPBSE 2023 का रिजल्ट कहाँ चेक किया जा सकेगा ?
    +
    MPBSE 2023 का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresult.nic.in साथ ही जागरण जोश पर भी चेक किया जा सकेगा.
  • एमपी बोर्ड 2023 का रिजल्ट कहाँ देख सकते हैं ?
    +
    एम पी बोर्ड का रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresult.nic.in पर चेक किया जा सकेगा.
  • MPBSE 2023 ka result kab aayega?
    +
    एमपी बोर्ड का रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में किसी भी दिन घोषित किया जा सकता है.
  • कब आएगा एमपी बोर्ड 2023 का रिजल्ट ?
    +
    एम पी बोर्ड 2023 का रिजल्ट मई के पहले सप्ताह में किसी भी समय जारी किया जा सकता है.

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News