MP Rajya Sahkari Bank Call Letter 2023 OUT : जारी हुए Apex बैंक परीक्षा के एडमिट कार्ड, यहाँ से करें डाउनलोड

MP Rajya Sahkari Bank Call Letter 2023 OUT : एम पी राज्य सहकारी बैंक के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं. ये एडमिट कार्ड बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जारी किये गए हैं.  उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

जारी हुए एमपी राज्य सहकारी बैंक के एडमिट कार्ड
जारी हुए एमपी राज्य सहकारी बैंक के एडमिट कार्ड

MP Rajya Sahkari Bank Call Letter 2023 OUT : एम पी राज्य सहकारी बैंक ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. ये एडमिट कार्ड बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जारी किये गए हैं. उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 638 पदों पर भर्तियाँ की जाएंगी.

MP Rajya Sahkari Bank Call Letter 2023 Download link 

MP Rajya Sahkari Bank Call Letter 2023

यहाँ क्लिक करें 

MP Rajya Sahkari Bank Call Letter 2023  कैसे डाउनलोड करें ?

चरण 1: एमपी स्टेट कोऑपरेटिव बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

चरण 2: होमपेज पर आपको एमपी स्टेट कोऑपरेटिव बैंक एडमिट कार्ड 2023 लिंक मिलेगा।

चरण 3: लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज दिखाई देगा।

चरण 4: एमपी स्टेट कोऑपरेटिव बैंक कॉल लेटर 2023 डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।

Career Counseling

चरण 5: एमपी कोऑपरेटिव बैंक एडमिट कार्ड 2023 का प्रिटआउट डाउनलोड करें और ले लें

MP Rajya Sahkari Bank Call Letter 2023 में क्या विवरण हो सकते हैं.

उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद नीचे दिए विवरण को चेक करें. नीचे दिए विवरण का उल्लेख एडमिट कार्ड में किया गया होगा.

  

  • उम्मीदवारों का नाम
  • उम्मीदवार की जन्म तिथि
  • लिंग (Gender) 
  • वर्ग
  • रोल नंबर
  • फोटोग्राफ और हस्ताक्षर
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा केंद्र
  • समय
  • निर्देश

Related Categories

    Jagran Play
    खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
    Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

    Related Stories